50 रुपए के नीचे स्टॉक में आशीष कचोलिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी,स्टॉक में लगा अपर सर्किट,Du digital global share news today hindi

शेयर बाजार की प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर में काम करने वाली Du digital global share कंपनी जो स्टॉक बाजार में 50 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है और खबर सामने आई कि आशीष कचोलिया ने अपनी इस कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिस कारण स्टॉक में अब अपर सर्किट लगा है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, साथ में इस स्टॉक की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो आशीष कचोलिया ने निवेश की हिस्सेदारी बढ़ाई है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से रहने वाले हैं।
DU Digital Global Ltd
कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई है और यह कंपनी का अगर बिजनेस की बात करें तो यह विजा प्रोसेसिंग सर्विस देने का काम करती है,तो उसमे कंपनी मोबाईल बायोमैट्रिक्स,फॉर्म फीलिंग, एसएमएस अलर्ट, प्रीमियम लाऊंज,जैसे काम शामिल है।

स्टॉक मार्केट में शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 328.09 करोड़ का है ,तो Du digital global share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 65.93% की,तो कंपनी के ऊपर केवल 71 लाख का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 16.04 करोड़ की राशि पड़ी हुई है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 438.59% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 125.09% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Du digital global share कंपनी का पिछले 3 साल का ROCE 23% परसेंट का दर्ज है तो कंपनी ने पिछले 3 महीने में 9% की गिरावट, तो पिछले 6 महिने में 12% गिरावट दर्ज की है।
स्टॉक में आशीष कचोलिया ने बढ़ाई हिस्सेदारी
शेयर बाजार में Du digital global share जो 47 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 75.76 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 26.84 का दर्ज है, मिली जानकारी के अनुसार सुपर निवेशक में शामिल आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में सितंबर 2022 में 4.97% की हिस्सेदारी खरीदी थी और अब सामने खबर आई है कि इसमें अब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 9.15% तक की है, मतलब हिस्सेदारी बढ़ाई है जिस कारण इस स्टॉक में अब अपर सर्किट लग चुका है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक