Stop Loss Hunting Kya Hai? स्टॉप लॉस हंटिंग क्या है
क्या आप भी जानना चाहते है की Stop Loss Hunting Kya Hai तो हम आज आपको इस आर्टिकल में इसके वारे में जानकरी देने वाले है जिससे आपको इस कॉन्सेप्ट के वारे में एक सटीक जानकरी मिलेगी जिसका इस्तमाल आप ट्रेडिंग में करते है तो आपके जो प्रॉफिट के चान्सेस है वह बढ़ जाते है
इस स्ट्रेट्जी का इस्तमाल करके आज के समय में वहुत से लोग एक अच्छा प्रॉफिट वना रहे है आपको पता ही होगा की जो स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग है उसमे अलग- अलग स्ट्रेट्जी का इस्तमाल किया जाता है इसी में से एक स्ट्रैटजी है जिसका नाम Stop Loss Hunting Hai अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपके लिए यह स्ट्रैटजी काफी जरूरी है
शेयर मार्केट में जो नए ट्रेडर होते है उन्हें इस सब के वारे में काम जानकरी होने की वजह से वह ट्रडिंग के जाल में फस जाते है जो प्रो ट्रेडर होते है वह इसका फायदा उठाते है
SL Hunting Kya Hai (स्टॉप लॉस हंटिंग क्या है)
स्टॉप लॉस हंटिंग एक ऐसी स्ट्रेटजी है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर जो प्रो ट्रेडर्स होती है वह करते हैं तो जो आप लोग नए बिगनर्स होते हैं उन लोगों के ट्रैप में फंस जाते हैं इस कारण से उनका ज्यादातर ट्रेडिंग में नुकसान होता है इसलिए आपको जब भी ट्रेडिंग करना है तो ट्रेडिंग की जो स्ट्रैटेजिक होती है उनको जरूर फॉलो करना है
इसके लिए आपको मैं आज स्टॉपलॉस हंटिंग के बारे में बता रहा हूं जब हम स्टॉक मार्केट मे ट्रेड करते है तो हम अपने लॉस को कम करने के लिए स्टॉप लॉस लगती है जिससे कि अगर जिसमें हमने ट्रेड किया है और ट्रेड वैल्यू अगर नीचे जाती है तो हमारा स्टॉपलॉस ऑटोमेटिक एग्जीक्यूट हो जाता है जिससे हमें कम मात्रा में नुकसान होता है
स्टॉप लॉस हंटिंग इसी स्टेट जी के ऊपर वर्क करती है कि जब भी ट्रेड स्टॉप लॉस लगते हैं तो जाने का ट्रेडर्स के स्टॉप लॉस हिट हो जाते हैं तो हम उसे प्रकार की पोजीशन लेते हैं कि जब स्टॉप पास हिट होती है तो हमें उससे फायदा हो सके
इसके लिए हमें यह जानने की जरूरत पड़ती है कि ज्यादातर लोगों ने स्टॉप लॉस कहां पर लगाया होगा पर हम उसी का फायदा उठाएंगे कि जब भी स्टॉप लॉस के नीचे प्राइस वैल्यू जाएगी फिर आपको पता है कि उसके लिए मार्केट में हलचल पैदा करनी होती है
इसके लिए जो बड़े-बड़े ऑपरेटर होते हैं वही लोग मार्केट को वोलेटाइल करने के लिए काफी मात्रा में ट्रेड ली थी है किसकी वजह से ज्यादा लोगों की जो स्टॉप लॉस है वह हिट हो जाते हैं क्योंकि आपको पता है स्टॉक मार्केट में पैसे कहीं और से नहीं आते हैं किसी लोगों का नुकसान होता है और जो उनका नुकसान होता है तो किसी लोगों का फायदा होता है
जब हमारा नुकसान होता है तो हमारे नुकसान किए गए पैसे किसी न किसी की जेब में जरूर जाते हैं
तो इस स्टेट जी में आपको यही सीखने की जरूरत पड़ती है कि पिछली ट्रैक रिकॉर्ड्स डाटा चार्ट पेटर्न, ह्यूमन साइकोलॉजी, आदि सभी लगाकर आपको यही सीखने की जरूरत पड़ती है कि जो नए ट्रेडर्स होती है यानी कि जो ट्रेडिंग सीख रही है ज्यादातर लोगों ने कहां पर स्टॉप लॉस लगाया होगा
अगर आपको यह सभी जानकारी आप चार्ट पेटर्न को देखकर समझ सकते हैं फिर आप इसका इस्तेमाल करके अपनी एक अच्छी पोजीशन बना सकते हैं जिसके बाद आपको नुकसान कम होगा और इसमें जो प्रॉफिट के चांसेस है 90% तक बढ़ जाते हैं
फिर इसके बाद आपको जब भी स्टॉप लॉस हिट होती देखेगा तो मार्केट में इसके लिए बड़ा मूवमेंट आएगा तो आप इस मूवमेंट को कैप्चर कर सकते हैं और इसे अपना प्रॉफिट बना सकते हैं
क्योंकि अभी काफी जो बड़े-बड़े प्रो ट्रेडर्स है वही भी इस स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करते हैं
स्टॉप लॉस हंटिंग के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
तो अगर आपको यही स्ट्रेटजी अगर पसंद आ रही है और आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ जरूरी बातें हैं जिनको जानना होगा नहीं तो बाद में आपको नुकसान भी हो सकता है
Physiology:- तो आपको जब भी ट्रेड लेना है तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि ज्यादातर लोग किस प्रकार से सोचते हैं इसके लिए आपको बेसिक साइकोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा फिर आप अब चैट पैटर्न को देखकर अपनी पोजीशन ले सकते हैं
Previous Day Chart And Data :- इन सभी से महत्वपूर्ण आपको जो पिछले दिनों का डाटा है उसको काफी अच्छे तरीके से एनालाइज करना है आपको जो पुराने ट्रेडिंग चार्ट होती है उनको देखना होगा और उनमें आपको समझना होगा की सबसे ज्यादा जो लोगों ने अपने स्टॉप लॉस लगाए थे वह कहां पर थे
जिससे आपको थोड़ा बहुत समझाने में काफी फायदा मिलता है कि जो ट्रेडिंग में आप अगर अपनी पोजीशन बना रही है तो आपको डाटा के हिसाब से समझ में आ जाएगा की ज्यादातर स्टॉप लॉसेस कहां पर लगे हुए है
Time Line Frame:-स्टॉप लॉस हंटिंग में जो स्टॉप लॉस हिट होता है उसमें आपको ज्यादा समय नहीं मिलता है लगभग एक मिनट का ही टाइम फ्रेम लेकर आपको ट्रेडिंग करनी है
स्टॉप लॉस:- जब आप ट्रेड लेंगे तो आपको अपना स्टॉपलॉस लगाते समय बहुत ज्यादा ध्यान रखना है इसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस की आधार पर ही स्टॉप लॉस को लगाना है जिससे कि आप एक प्रॉफिट बना पाए
लेकिन इसमें आपको एक बात को जरूर ध्यान में रखना है कि जब भी आप शर्ट ट्रेट करें तो आपकी जो ट्रेड है वह रेजिस्टेंस लेबल के नीचे लेना है और आपको स्टॉप लॉस स्ट्रेटजी को रेजिस्टेंस लेवल की ऊपर लेना है तभी आप अपनी चार्ट के हिसाब से अपना स्टॉप लॉस लगाए
क्या Intraday Trading में Stop Loss Hunting होती है
आप दोस्तों स्टॉप लवर हंटिंग स्टेट जी का इस्तेमाल इंट्राडे ट्रेडिंग में कर सकते हैं क्योंकि जहां तक जो ट्रेडर्स होते हैं और उसके बारे में पता ही नहीं होता है तो मेरे को बता देता हूं आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
इसके अलावा ऐसी बहुत से लोग होते हैं जो केवल स्टॉप लॉस हंटिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके इंट्राडे ट्रेड करते हैं और अच्छे प्रॉफिट कमाते है
लेकिन आपको इसके बारे में फुल डिटेल जानकारी होना चाहिए फुल आपको प्रैक्टिकल होने चाहिए कि किस प्रकार से इस स्टडी का इस्तेमाल किया जाता है नहीं तो आप इस स्टेट जी से भी पैसे नहीं बना पाएंगे और आपको नुकसान हो जाएगा
आपको जहां पर पिछले दिनों की चार्ट और पैटर्न को देखना जरूरी होगा जिससे आपको समझ में आ सके कि कहां पर स्टॉपलॉस लगाया गया है और कहां लगाया जाता है
इस प्रकार से आप जितना अधिक सीखते जाओगे जितना प्रैक्टिकल करोगी उसी के हिसाब से आप इसमें माहिर होते चले जाओगे और इंट्राडे में इसका इस्तेमाल कर पाओगे
निष्कर्ष
दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको समझाने का प्रयास किया है कि Stop Loss Hunting Kya Hai ? अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस आर्टिकल को जरूर से अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिसकी वजह से ऐसे ही इनफॉरमेशन बहुत से लोगों तक पहुंच सके
आपका अगर कोई डाउट रह गया हो इस स्टेट जी के बारे में तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे साथ ही अगर कोई सुझाव हो तो हमें भी बता देना जिससे हम उसे अगली बार जोड़ सके
Read More :-
क्या शेयर बाजार से हर महीने 1 लाख कमाना संभव है?
Share To Help