PNC Infratech Share को मिला उत्तर प्रदेश सरकार से बड़ा का ऑर्डर।
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली PNC Infratech Share कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,792.88 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है,तो कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 20% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का ROCE जो 21.17% का दर्ज है,जो अच्छी तरह से मेंटेन किया हुआ है।
PNC Infratech Ltd
PNC Infratech Share कंपनी के बारे में,
कंपनी भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट और मैनेजमेंट में एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है वर्तमान में कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, ब्रिज, हाईवे, पावर ट्रांसमिशन ,एयरपोर्ट रनवे ,इंडस्ट्रियल एरिया को डेवलपमेंट के साथ पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई है,कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है।
कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 56.07%
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 449.96 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 56.07% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 11.49% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 36.54% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,792.88 करोड़ का है।
पिछले 1 साल में 20% की रिटर्न
कंपनी ने शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म में इतने अच्छे रिटर्न नहीं दिए हैं क्योंकि PNC Infratech Share कंपनी ने पिछले 3 महीने में 5% की गिरावट, पिछले 6 महीने में 3% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 20% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 26% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 21% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है।
साथ में PNC Infratech Share कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 12.95 % का दर्ज है, तो कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 9.93% का दर्ज है, वह कंपनी के पास जो नेगेटिव कैश कैश फ्लो -153 जो नेगेटिव में दर्ज है।
उत्तर प्रदेश सरकार से 1,174 का जो करोड़ का आर्डर
PNC Infratech Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज से फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड अनन्युटी मोड़ के NH के लिए 1,174 का जो करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है वह आर्डर वेस्टर्न भोपाल बाईपास के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है,कंपनी का स्टॉक 350 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 387 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 261 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर