वेस्ट बंगाल से wpil share को 425 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 3 गुना बढ़ चुका है।
कंप्रेसर और पंप बनाने वाली wpil share कंपनी को वेस्ट बंगाल से 425 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और साथ में एक कंपनी साल 2023 में आते-आते तीन गुना बढ़ चुका है क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 1078 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिसंबर 2023 आते-आते ये स्टॉक 3,824 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
WPIL Ltd
wpil share कंपनी कामकाज
कंपनी की शुरुआत 6 फरवरी 1952 में कोलकाता में स्टाइल जॉनसन पंप इंडिया लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी बाद में 29 जनवरी 1983 में इसे worthington pumps limited कर दिया गया है, यह कंपनी मुख्य रूप से पंप और कंप्रेसर का निर्माण करती है तो उसमें काम कंपनी की बात करें तो वर्टिकल टरबाइन पंप,वर्टिकल मिक्सड फ्लो और एक्सेल फ्लो पंप, होरिजेंटल सेंट्रीफुगल पंप का निर्माण करती है,कंपनी के पास पिछले 50 साल का पंप डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चर करने का तगड़ा अनुभव है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,334.29 करोड़ का है
कंपनी के शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि wpil share कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,334.29 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 40.89 करोड़ का कर्ज और कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.8% की, तो 157.38 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.59% का, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 89.20% की, प्रॉफिट ग्रोथ 123.93% के दर्ज है।
पिछले एक साल में 195% के रिटर्न
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 34% का दर्ज है,तो साथ में wpil share कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 39.17% का दर्ज है, कंपनी ने पिछले 5 साल में 31% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 85% की रिटर्न, तो पिछले एक साल में 195% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
वेस्ट बंगाल से 425 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी ने अपने एक्सचेंज द्वारा जारी किया है, कि wpil share कंपनी को वेस्ट बंगाल के पुरुलिया जिला में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत पीएचईडी से 425 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,ये आर्डर कंपनी को 27 महीने में पूरा भी करना है और साथ में कंपनी को 3 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस का भी काम कंपनी को करना है।
wpil share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 3,413 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 3,824.80 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 1078 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर