Brand Management Me Career Kaise Banaye- All Details
Career in Brand Management- क्या आप ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि Brand Management Me Career kaise banaye तो इस पोस्ट में मैने ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर के बारे में डिटेल में बताया है। इस पोस्ट में आपको Brand Management Course की सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर स्कोप क्या है। Brand Management course fees कितनी होती है। इस कोर्स को किस कॉलेज से करें। Best brand management college इंडिया में कौन से हैं। इन सभी के बारे में हम पूरी इन्फॉर्मेशन इस आर्टिकल में देंगे। All Information About Career in Brand Management.
Brand Management Me Career Kaise banaye
हर कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट मार्किट में ज्यादा से ज्यादा बिके। इसके लिए कंपनी तमाम तरह के मार्केटिंग टिप्स एंड ट्रिक्स अपनाती है। जिससे कि उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और उस प्रोडक्ट को खरीदें। कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट को पहली बार तभी अपनाता है, जब मार्किट में वो प्रोडक्ट पॉपुलर हो जाता है, यानी कि मार्किट में उस प्रोडक्ट की पहचान बन जाती है। ग्राहक उस प्रोडक्ट को उसके नाम और ब्रांड से पहचानने लगते हैं। जिससे उस प्रोडक्ट की सेल और डिमांड बढ जाती है। इस प्रक्रिया को ही ब्रांड मैनेजमेंट कहते हैं।
ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए आपको मार्केटिंग की समझ और कंज्यूमर बाइंग विहेवियर को समझना होगा। इसके लिए आप Brand Management Course कर सकते हैं। जिससे आपकी इस सेक्टए मे कैरियर की राह आसान हो जाएगी। आजकल तो अनेक कॉलेज में ब्रांड मैनेजमेंट में एमएससी इन ब्रांड मैनेजमेंट या एमबीए इन ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स संचालित हो किये जा रहे हैं। एमबीए इन ब्रांड मैनेजमेंट आपके कैरियर के लिए काफी अच्छा हो सकता है।
Career scope in brand management
वर्तमान समय मे मार्किट में काफी ज्यादा कॉम्पटीशन हो गया है। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्किट में एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रयास करती है। इसके लिए कंपनी अनेक तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाती हैं। इस प्रक्रिया का मुख्य किरदार ब्रांड मैनेजर ही होता है। आज कोई भी प्रोडक्ट मार्किट में एस्टेब्लिश है, तो इसके पीछे Brand manager का काफी अहम रोल होता है। इसलिए आजकल सभी कंपनी अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के लिए ब्रांड मैनेजर की नियुक्ति कर रही हैं। इस प्रकार इस सेक्टर में जॉब की कमी नही है।
मार्किट में बढ़ रही गला काट प्रतिस्पर्धा के कारण branding manager की भी बहुत ज्यादा डिमांड रहती है क्योकि ब्रांड मैनेजर ही तो उनके प्रोडक्ट को मार्किट में एक नही पहचान देते हैं। जिससे की उस कंपनी के प्रोडक्ट को मार्किट में अच्छी पहचान मिलती है। एक अच्छा ब्रांड मैनेजर कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बाजार में सहज रूप से पहुचने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहावत है कि जो दिखता है वही बिकता है, तो आज के समय मे ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। अब हर कंपनी की मार्केटिंग करना या ब्रांडिंग करना मजबूरी हो गई है। बिना इस प्रक्रिया के मार्किट में एस्टेब्लिश होना मुश्किल है। इसी वजह से ब्रांड मैनेजमेंट के सेक्टर में रोजगार की काफी ज्यादा संभावनाएं बढ़ी हैं।
प्रतियोगिता की रेस में हर कंपनी अपने उत्पाद को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करना चाहती है, यही वजह है कि ब्रांड मैनेजर प्रोफेसनल की खूब मांग होने लगी है। ब्रांड मैनेजर मार्केटिंग स्ट्रेटजी और तकनीकों का प्रयोग कर किसी भी प्रोडक्ट को ग्राहकों के सामने इस तरह से पेश करते हैं, जिससे ग्राहकों के अंदर उस प्रोडक्ट के प्रति अच्छी इमेज बने और लंबे समय तक बरकरार रहे।
ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने के बाद आप Brand manager या प्रोडक्ट मैनेजर एफएमसीजी कंपनियों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इस सेक्टर में विदेशों में भी भरपूर कैरियर के विकल्प हैं। इंडिया की तुलना में विदेश में कई गुना ज्यादा सैलेरी मिलती है। फिलहाल इस फील्ड में सैलेरी की काफी आकर्षक होती है और जॉब के अवसर भी भरपूर हैं। इस क्षेत्र में शुरुआती सैलेरी 20 से 30 हजार तक आसानी से मिल जाती है। 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद 50 हजार से लाखों रुपये तक सैलरी हो सकती है।
इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी
- ब्रांड प्रमोशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन
- मार्किट रिसर्च
- मार्किट ट्रेंड एनालिसिस
- ब्रांड लांच
- ब्रांड यूएसपी
- कंज्यूमर डिमांड
Skills for Career in brand Management
ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए क्रिएटिविटी और कॉम्युनिकेशन स्किल बहुत जरूरी है। इसके साथ ही Brand Manager के अंदर मार्केटिंग स्ट्रेटजी, कंज्यूमर विहेवियर, मार्केटिंग रिसर्च एंड एनालेसिस जैसे गुण होना आवश्यक है। एक ब्रांड मैनेजर को सेल्स प्रमोशन, यूनिक सेलिंग प्रोमोशन, प्रमोशन प्लानिंग की अच्छी समझ भी होनीं चाहिए।
Course for Career in Brand Management
ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर आदि कोर्स अनेक संस्थानो द्वारा कराए जा रहे हैं। आप अपनी इच्छा मुताबिक किसी भी कोर्स को कर सकते हैं। अब तो अनेक कॉलेज में MBA in Brand Management कोर्स भी उपलब्ध है। जोकि ब्रांड मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए काफी अच्छा कोर्स है।
- सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्रांड मैनेजमेंट एंड एडवरटाइजिंग
- डिप्लोमा इन ब्रांड मैनेजमेंट
- एडवान्स डिप्लोमा इन ब्रांड मैनेजमेंट
- बैचलर इन ब्रांड ब्रांड मैनेजमेंट
- मास्टर इन ब्रांड मैनेजमेंट
- पीजी डिप्लोमा इन ब्रांड मैनेजमेंट एंड प्रमोशन
- एमबीए इन ब्रांड मैनेजमेंट
Qualification for Brand Management Course
ब्रांड मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कैट, मैट जैसे एग्जाम पास करने होंगे। वंही पीजी डिप्लोमा, मास्टर इन ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों। डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर डिग्री में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। अच्छे और नामी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही मिलता है। हालांकि अब अनेक कॉलेज में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है। इन कोर्स की फीस लगभग 60 हजार प्रतिवर्ष से 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।
ब्रांड मैनेजमेंट के अंतर्गत निम्न सब्जेक्ट कवर किये जाते हैं। जैसे-
- प्रिंसिपल ऑफ ब्रांड मैनेजमेंट
- मार्किट रिसर्च एंड एनालेसिस
- मार्किट ट्रेंड एनालिसिस
- कंज्यूमर डिमांड एंड विहेवियर
- एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
- ब्रांड लांचिंग एंड यूनिक सेलिंग प्रोमोशन
- ब्रांड प्रमोशन
- डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, पैकेजिंग
Best College for Brand Management Course
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलूरू, कलकत्ता, लखनऊ, आहमदबाद, इंदौर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, दिल्ली
- एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुम्बई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट, रांची
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पुणे
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर
- भारतीय विद्या भवन, कोलकाता