Reporter Meaning in Hindi: रिपोर्टर का सही मीनिंग और मतलब, रिपोर्टर क्या होता है, रिपोर्टर के कार्य, रिपोर्टर कैसे बने, सैलरी, जॉब आदि की डिटेल में जानकारी।
दोस्तों अगर आप Reporter meaning in hindi इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं, इस लेख में आपको रिपोर्टर के मीनिंग के साथ ही, इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। चलिये सबसे पहले रिपोर्टर का मीनिंग जानते हैं।
Reporter Meaning in Hindi
रिपोर्टर का हिंदी में मीनिंग संवाददाता होता है।
Other Reporter Meaning in hindi
समाचार लेखकसूचना देनेवालाप्रतिवेदक
संवाद-दाताप्रतिवेदकरिपोर्टर
समाचारदाता
रिपोर्टर का मतलब एक ऐसे व्यक्ति से होता है, जोकीं किसी भी मीडिया संस्थान के लिए समाचारों का संकलन करता है।
News Reoprter kya hota hai?
न्यूज़ रिपोटर वह प्रोफेशनल होता है, जिसका प्रोफेशन मीडिया संस्थान के लिए फील्ड में जाकर घटनाओं, समाचारों का संकलन व लेखन करता है, न्यूज़ रिपोर्टर कहलाता है।
विभिन्न तरह के मीडिया के लिये रिपोर्टर भी भिन्न- भिन्न तरह के होते हैं।
Print Media Reporter
प्रिंट मीडिया रिपोर्टर (संवाददाता) वह रिपोर्टर होता है, जोकीं समाचारपत्र, पत्रिकाओं, मैगजीन में छपने वाली न्यूज़ को कवर करते हैं।
जैसेकि, दैनिकभास्कर के रिपोर्टरदैनिक जागरण के रिपोर्टरअमरउजाला के रिपोर्टरद हिन्दू के रिपोर्टरटाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्टर
Electronic Media Reporter
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर वह रिपोर्टर होते हैं, जोकीं टीवी न्यूज चैनल के लिए न्यूज़ कवर करते हैं।
जैसेकि, आजतक के रिपोर्टरABP के न्यूज़ रिपोर्टरन्यूज़ नेशन के रिपोर्टरन्यूज़24 के रिपोर्टर
Digital Media Riporter
डिजिटल मीडिया रिपोर्टर वह रिपोर्टर होते हैं, जोकीं डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म के लिए न्यूज़ कवर करते हैं। जैसेकि न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट।
जब आप amarujala.com या अन्य किसी मीडिया हाउस की वेबसाइट पर जाकर न्यूज़ पढ़ते हैं तो उसको न्यूज़ वेबसाइट या न्यूज़ पोर्टल कहते हैं।
आज के समय मे न्यूज़ पोर्टल की बाढ़ सी आ गई है। लाखों की संख्या में हमारे इंडिया में ही न्यूज़ पोर्टल चल रहे हैं। इसका कारण ये है कि न्यूज़ पोर्टल मात्र 2 से 3 हजार में शुरू हो जाता है और इनकम भी अच्छी खासी होती है।
अब आपको Reporter Meaning in Hindi के बारे में मालूम हो गया है। चलिये अब हम आपको Reporter kaise bane इसके बारे में बताते हैं।
Reporter Kaise bane
रिपोर्टर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम किसी भी सब्जेक्ट से 12th पास होना चाहिए। उसके बाद आप जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा करके न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हैं।
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए जरूरी है कि पहले आप ये निश्चित करें कि आपको किस मीडिया में Reporter बनना है, जैसेकि प्रिंट मीडिया, एलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया।
Print Media Reporter बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
डिप्लोमा इन प्रिंट मीडियाबीजेएमसीबीएमसीडिप्लोमा इन जर्नलिज्मडिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनडिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनबीएससी मास कॉम्युनिकेशनबीए जर्नलिज्मबीए जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
Electronic Media Reporter बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
डिप्लोमा इन एलेक्ट्रोनिक मीडियाबीजेएमसीबीएमसीडिप्लोमा इन जर्नलिज्मडिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनडिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनबीएससी मास कॉम्युनिकेशनबीए जर्नलिज्मबीए जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनबीए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्मडिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्म
Digital Media Reporter बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
डिप्लोमा इन डिजिटल मीडियाबीजेएमसीबीएमसीडिप्लोमा इन जर्नलिज्मडिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनडिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनबीएससी मास कॉम्युनिकेशनबीए जर्नलिज्मबीए जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
Graduation ke baad Reporter kaise bane
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। पीजी डिप्लोमा एक साल का होगा और मास्टर डिग्री 2 साल की होगी। चलिये जानते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद आप कौन- कौन से मीडिया कोर्स कर सकते हैं।
Graduation ke baad Electronic Media Reporter kaise bane
पीजी डिप्लोमा इन एलेक्ट्रोनिक मीडियापीजी डिप्लोमा इन टीवी जर्नलिज्मएमजेएमसीएमएमसीपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्मपीजी डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनएमएससी मास कॉम्युनिकेशनएमए इन जर्नलिज्मएमए इन जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनएमए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
Graduation ke baad print media Reporter kaise bane
पीजी डिप्लोमा इन प्रिंट मीडियाएमजेएमसीएमएमसीपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्मपीजी डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनएमएससी मास कॉम्युनिकेशनएमए इन जर्नलिज्मएमए इन जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
Graduation ke baad Digital Media Reporter kaise bane
पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मीडियाएमजेएमसीएमएमसीपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्मपीजी डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशनपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशनएमएससी मास कॉम्युनिकेशनएमए इन जर्नलिज्मएमए इन जॉर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेश
Reporter ki Job kaise milegi
जब आप जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर लेंगे तो उसके बाद आपको इंटर्नशिप करनी होगी। ध्यान रहे आपको जिस भी मीडिया में जाना ही उसी में इंटर्नशिप करें। जैसेकि अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में Reporter बनना है तो आप न्यूज़ चैनल में इंटर्नशिप करें।
वंही अगर आपको प्रिंट मीडिया में जाना है तो आप समाचारपत्रों में इंटर्नशिप करें।
इसके अलावा अगर आपको डिजिटल मीडिया में जाना है तो आप न्यूज़ पोर्टल व न्यूज़ वेबसाइट में इंटर्नशिप करें।
अगर आप इंटर्नशिप के दौरान अच्छा काम करते हैं तो उम्मीद ये की जाती है कि आपको उसी संस्थान में जॉब ऑफर हो जाती है। अगर वँहा पर आपको जॉब नही मिलती है तो इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप मीडिया हाउसेस में जॉब के लिए रिज्यूम भेजें। इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और आप अगर इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको Reporter की जॉब मिल जाती है।
Reporter Course Fees
चूंकि रिपोर्टर बनने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म से संबंधित कोर्स करना होता है, जिसकी फीस 10 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिबर्ष तक होती है। ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। सरकारी कॉलेजों में फीस कम होती है और प्राइवेट मीडिया कॉलेजों की फीस ज्यादा होती है।
Reporter Salary
इस फील्ड में शुरुआत में आपको 10 से 15 हजार के बीच सैलरी मिल जाती है। जोकीं आपके अनुभव बढ़ने के साथ- साथ सैलरी भी बढ़ती है। अच्छा – खासा अनुभव होने पर आप लाख रुपये तक महीने में सैलरी पा सकते हैं।
News Reporter Career Scope
न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर आज के समय मे बहुत बेहतरीन कैरियर के अवसर हैं। आप किसी भी न्यूज़, चैनल, न्यूज़ पेपर व न्यूज़ पोर्टल में आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं।
लेकिन इस फील्ड में जॉब उन्ही लोगों को मिल पाती हैं, जिनको इस फील्ड का सच नॉलेज होता है। डिग्री की इस फील्ड में कोई खास वैल्यू नही है। इसलिए आप डिग्री हासिल करने के बजाय मीडिया से संबंधित स्किल्स को डेवेलोप करें। जिससे कोर्स करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल सकती है।
आज के समय मे न्यूज़ पोर्टल या न्यूज़ वेबसाइटों में जॉब की भरमार है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में न्यूज़ पोर्टल लांच होते हैं। क्योंकि न्यूज़ पोर्टल बहुत ही कम पैसों में मात्र 2 से 3 हजार में आप शुरू कर सकते हैं और उससे लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं।
Reporter Course के लिए बेस्ट College
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन दिल्लीजिमिया मिलिया इस्लामिया दिल्लीदिल्ली यूनिवर्सिटीगुरुगोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटीमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीइंदिरागांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीचंडीगढ़ यूनिवर्सिटीपंजाब यूनिवर्सिटीहैदराबाद यूनिवर्सिटीगुरु घशीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर छत्तीसगढ़बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीइलाहाबाद यूनिवर्सिटीआंध्र यूनिवर्सिटीपुणे यूनिवर्सिटीमुंबई यूनिवर्सिटी, आदि
Career Option after Media Course
मीडिया के फील्ड में कैरियर बनने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कोर्स करने की जरूरत होती है। मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कोर्स करने के बाद आप रिपोर्टर के अलावा भी अनेक पदों पर जॉब कर सकते हैं, जोकीं नीचे बताये गए हैं।
न्यूज़ एंकरटीवी न्यूज़ चैनल में कैमरामैनन्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटरकंटेंट राइटरफ़ोटो जर्नलिस्टफिल्म डायरेक्टरकास्टिंग डायरेक्टरसिनेमेटोग्राफरवौइस् आर्टिस्टसाउंड इंजीनियरफिल्म प्रोडक्शन मैनेजरफिल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटरइवेंट मैनेजरसेलिब्रिटी मैनेजरफिल्म स्क्रिप्ट राइटरपब्लिक रिलेशन ऑफीसर, आदि
उम्मीद है Reporter Meaning in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि इस लेख में मैंने रिपोर्टर के मीनिंग के साथ ही इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपको किसी भी लेख में नही मिलेगी। careermotto.in पर विजिट करने के लिए धन्यवाद।