Education

Air Hostes Kaise Bane। Jobs in Air Hostes- In Hindi

Air Hostes kaise bane- क्या आपकी ख्वाहिश एयर होस्टेस बनकर आसमान में उड़ने की है। क्या आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं। अगर आप Air Hostes के तौर पर Career बनाना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्फुल साबित होगी। इस पोस्ट में हम आपको Air Hostes Career के बारे में डिटेल में बताएंगे, जिससे आपको एयर होस्टेस के रूप में कैरियर बनाने में आसांनी होगी। Air Hostes kaise bane इससे रीलेटेड हर तरह की इन्फॉर्मेशन इस पोस्ट में आपकों मिल जाएगी जैसे-Air Hostes course, बेस्ट Institute for Air Hostes course, jobs in Air Hostes इसके साथ ही एयर होस्टेस कैरियर स्कोप इन सभी के बारे में बिस्तार से बताएंगे. (All Details About Career in Air Hostes & Air Hostes kaise bane)


Jobs In Air Hostes

आजकल एयर होस्टेस के सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। इस फील्ड में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। आप सामान्य Air Hostes से सीनियर एयर होस्टेस तथा फ्लाइट अटेंडेंट तक बन सकते हैं। आप इन सारी एयरलाइन्स में जॉब कर सकते हैं, जैसेएयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, टाटा जेट एयरवेज, सहारा इंडिया, गो एअर, स्पाइस जेट, एयर एशिया इंडिया, विस्तारा एयरलाइन्स, जेटलाइट, ट्रूजेट आदि अच्छी कंपनियों में जॉब के साथ आकर्षक कमाई कर सकते हैं।


Career in Air Hostes


एयर होस्टेस  ग्लैमर से भरपूर फील्ड माना जाता है। इसके साथ ही इसमे आमदनी भी काफी ज्यादा होती है। आजकल ज्यादातर युवतियो को ग्लैमर और पैसे से की चाहत इस इंडस्ट्री में ले जाती है। अगर आप ग्लैमर से प्रभावित होकर इस फील्ड में आ रहे है, तो ऐसा न करें। Air Hostes job काफी जिम्मेदारी से भरा फील्ड है। अगर आप एयर होस्टेस के तौर ओर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद इस सेक्टर में कदम रख सकते हैं। इसके लिए आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से Air Hostes की Training ले। डॉमेस्टिक और इंटरनशनल एयरलाइन्स में एयर होस्टेस की काफी डिमांड रहती है। समय समय मे न्यूज़पेपर में भी वैकेंसी निकलती रहती हैं। इसके अलावा एयरलाइन्स में जॉब ढूढने के लिए आप एयरलाइन्स कंपनी की वेबसाइटों पर जाकर चेक कर सकते हैं। यंहा ओर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
एयरलाइन्स एक्सपर्ट के मुताबिक एविएशन इंडस्ट्री में फर्स्ट रेक्विरेमेंट स्पोकन और पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट आता है। जिसको एविएशन एक्सपर्ट फैकल्टी पूरा करते हैं। इसके बाद उनको ग्रूमिंग, स्विमिंग, एयर टिकटिंग, इन फ्लाइट टूर, जैसी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती है। ज्यादातर लोग Air Hostes को सिर्फ ग्लैमर वाली जॉब समझते हैं। लेकिन वास्तव में यह जॉब रेस्पेक्टिव होने के साथ काफी हाई सैलरी की जॉब है।


Work of Air Hostes


एयर होस्टेस को कई तरह के काम देखने होते हैं, जैसे फ्लाइट के समय यात्रियों की सुरक्षा, यात्रियों की हेल्प करना, उनकी सीट के बारे में बताना, यात्रिओ को भोजन उपलब्ध कराना, यात्रिओ को सुरक्षा के बारे में बताना और संकट के समय यात्रियों की मदद करना होता है। इसके साथ ही फ्लाइट का एनाउसमेन्ट करना जैसे काम देखने होते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक Air Hostes Career 8 से 10 साल का ही होता है। इसके बाद आपका प्रोमोशन होकर आप सिनियर एयर होस्टेस, सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बन सकते हैं। इसके अलावा ग्राउंड डयूटी और मैनेजमेंट में नौकरी मिलने के अवसर रहते हैं।


Skills for Air Hostes Job


एक सक्सेस एयर होस्टेस बनने के लिए आपका आकर्षक व्यक्तित्व हो और आप मानसिक और शारिरीक रूप से फिट हों। ताकि आप घंटो मुस्कराते हुए काम कर सकें। गुड़ कॉम्युनिकेशन स्किल, आकर्षक आवाज, विभिन्न भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक हैं। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट, पॉजिटिव एप्टीट्यूड, सेंस ऑफ ह्यूमर, प्रेजेंस ऑफ माइंड, सिस्टमैटिक अप्प्रोच, घंटो काम करने की क्षमता आदि गुणों का होना आवश्यक है। ऐसा नही है कि आप दिखने में सुंदर हो तो ही Air Hostes बन सकती हैं। अगर आपके अंदर इस इंडस्ट्री से रिलेटेड हुनर है, तो आप चाहें खूबसूरत न भी हों तब भी काम पा सकती हैं।


Qualification For Air Hostes


अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे हैं। आप Air Hostes Course करना चाहते हैं, तो आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों। 12वीं के बाद ही एयर होस्टेस कोर्स में दाखिला मिलता है। इस कोर्स के लिए उम्र कम से कम 18 बर्ष और हाइट 5 फिट 2 इंच होना आवश्यक है। आपके पास पासपोर्ट भी होना आवश्यक है।


Air Hostes Course in India


एयर होस्टेस के लिए आप सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते है, इनकीं फीस 20 से 50 हजार तक होती है। डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 1 या 2 बर्ष तक के हो सकते हैं। इन कोर्स की फीस 40 से 70 हजार प्रतिबर्ष हो सकती है। वंही बैचलर डिग्री 3 साल की होती है, जिसमे एविएशन के साथ मे हॉस्पिलिटी एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट भी होते हैं। इसकी फीस भी 50 से 80 हजार प्रतिबर्ष होती है।


सैलरी


एक एयर होस्टेस की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस तरह की एयरलाइन्स में जॉब करती है। इंटरनेशनल एयरलाइन्स में डोमेस्टिक एयरलाइन्स से ज्यादा पैसा मिलता है। डोमेस्टिक एयरलाइन्स में Air Hostes की शुरुआती सैलेरी 25 से 30 हजार तक होती है। सीनियर पोजीशन पर पहुचने पर आपकी सैलरी 60 हजार से लेकर लाखो रुपये हो सकती है। वंही प्राइवेट और इंटरनॅशनल एयरलाइन्स 1 से 2 लाख प्रतिमाह सैलेरी भी देते हैं। इस सेक्टर में आमदनी की कमी नही है। बस आपके अंदर प्रोफेशन के मुताबिक स्किल्स का होना आवश्यक है।
कंहा मिलेगी नौकरी


आजकल एयर होस्टेस के सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। इस फील्ड में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। आप सामान्य Air Hostes से सीनियर एयर होस्टेस तथा फ्लाइट अटेंडेंट तक बन सकते हैं। आप इन सारी एयरलाइन्स में जॉब कर सकते हैं, जैसेएयर इंडिया, इंडियन एयरलाइन्स, टाटा जेट एयरवेज, सहारा इंडिया, गो एअर, स्पाइस जेट, एयर एशिया इंडिया, विस्तारा एयरलाइन्स, जेटलाइट, ट्रूजेट आदि अच्छी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।


Best Institute For Air Hostes Training


आजकल अनेक एयर होस्टेस ट्रेनिंग के इंस्टीट्यूट चल रहे हैं। Air Hostes course को उसी इंस्टिट्यूट से करें। जंहा पर बेस्ट टीचिंग फैकेलिटी के साथ कैंपस प्लेसमेंट अच्छा हो। यंहा पर मैं आपको Best Air Hostes Training institute के बारे में बता रहा हूँ। आप इन संस्थानों से इस कोर्स को कर Air Hostes Career की शुरआत कर सकते हैं।

  • एयर होस्टेस एकेडमी, बंगलोर
  • यूनिवर्सल एविएशन एकेडमी, चेन्नई
  • टीएमआई एकेडमी ऑफ ट्रेवल टूरिज्म एंड एविएशन स्टूडिज, मुम्बई
  • फ़्लाइंग क़ुवीन एयर होस्टेस एकेडमी, नई दिल्ली
  • विंग्स एयर होस्टेस एंड हॉस्पिलिटी ट्रेनिंग, बड़ोदरा
  • गुजरातफ्रांकलिंन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली एंड मुम्बई
  • बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, मुम्बई
  • इंडिगो ट्रेनिंग सेन्टर
  • इंदिरागांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स, गुजरात

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button