Akzo Nobel India Share Price Target 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Akzo Nobel India Share Price Target 2024, 2025, 2030 तक इसके लिए हम आपको इस कम्पनी के फंडामेंटल रिपोर्ट्स और टेक्नीकल रिपोर्ट के बारे में बतायेगे जिससे आपको इसके शेयर टारगेट का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी |
टेक्निकल रिपोर्ट्स के साथ फंडामेंटल को जान लेना भी काफी जरूरी होता है क्योकि इससे एक सटीक जानकरी मिलने में मदद मिलती है तो आप अगर इसमें निवेश कर रहे है या फिर निवेश करने के बारे में सोच रहे है. तब आपको इसके वारे में जान लेना काफी जरूरी होगा |
Akzo Nobel India कम्पनी की जानकरी
CEO | Mr.Rajiv Rajgopal |
Founded | 1911 |
Headquarter | Gurugram |
Sector | Specialty Chemical |
Market Cap Type | Small Cap |
Market Cap | ₹11,398 Cr. |
Specialty Chemical का उपयोग काफी अधिक किया जाता है इसका उपयोग उद्योगों में काफी अधिक किया जाता है इससे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को बनाया जाता हैऔर अभी के समय में खाद्य और कृषि क्षेत्र में इसका उपयोग काफी अधिक बढ़ गया है जिससे इसकी सेल्स और भी Increase हुई है
और इसके अलावा जो पेंट , टेक्सचर , और पैटर्न्स का उपयोग घरो में किया जाता है उस क्षेत्र में भी कम्पनी ने काफी मुकाम हासिल किये है और अभी के समय में इनके और भी प्रोडक्ट है यह केवल इन्ही तक सिमित नहीं है जैसे fences, decks, railings, siding, furniture और hard wood surface पर होने वाले को भी उत्पादित कर रही है तथा waterproofing के प्रोडक्ट्स भी इस कम्पनी के पास है |
इन सभी प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा कर चुकी है जिस कारण इस कंपनी ने अपना नाम मार्केट में बना लिया हुआ है आप शायद इनमें से Dulux नाम तो आपने सुना ही होगा |
और यही नहीं अभी की समय कंपनी के पास काफी हैप्पी क्लाइंट्स है. और इनके क्लाइंट दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है | जिससे Akzo Nobel India Share Price Target 2024 में इनका पहला शेयर टारगेट ₹2970 और दूसरा टारगेट ₹3120 तक जा सकता है
Akzo Nobel India Share Price Target 2024 Table
Year | Share Price Target |
2024 First | ₹2970 |
2024 Second | ₹3120 |
कंपनी लगता है अपनी ग्राहकों को और मार्केट को एनालिसिस करते हुए मांगी पड़ रही है जिससे उनकी बिजनेस में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और कंपनी की जो प्रोडक्ट्स है उनकी डिमांड भी मार्केट में काफी पॉपुलर है
और यह कम्पनी अब डिजिटल मार्केटिंग का भी इस्तमाल अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कर रही है इसके लिए इस कम्पनी ने कलर को पसंद करने के लिए मोबाइल ऐप को भी बनाया है जिसमें आप अपनी पसंद का कलर सेलेक्ट कर सकते है जिसमे काफी ज्यादा फीचर है हो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है |
इस प्रकार से कम्पनी अपने ग्राहकों से हिसाब से अपने प्रोडक्ट में बदलाव करते हुए एक अच्छे से अच्छा प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुंचने का प्रयाश है जिससे Akzo Nobel India Share Price Target 2025 में इसका पहला शेयर टारगेट ₹3450 और दूसरा टारगेट ₹3800 तक जाने की सम्भान है तब तक के लिए आप होल्ड करके रख सकते है
Akzo Nobel India Share Price Target 2025 Table
Year | Share Target |
2025 First | ₹3450 |
2025 Second | ₹3800 |
कम्पनी ने अभी होम प्रोडक्ट के अलावा इंडस्ट्रियल यूज़ के प्रोडक्ट पर भी काफी फोकस किया जिसमें इन्हे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इनके Automotive Interiors & Exteriors, Commercial Vehicles Refinishes और Automotive & Specialty coatings जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है
और अब यह कम्पनी केमिकल क्षेत्र में काम करती है जिसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकशान पहुंचता है इसके लिए यह ऐसे प्रोडक्ट्स पर काम कर है जिससे पर्यावरण को काम से काम नुकशान पहुंचे जिसके लिए यह कम्पनी अपने काफी सारे प्रोडक्ट्स को बनने के लिए नेचुरल रौ मेटेरियल का इस्तमाल कर रही है |
इस सभी प्रयासो की वजह से Akzo Nobel India के प्रॉफिट और रेवेनुए में काफी बढ़ोतरी हुई है और आगे भी होने वाले है तो Akzo Nobel India Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट ₹6820 और दूसरा टारगेट ₹7090 तक जा सकता है
Akzo Nobel India Share Price Target 2030 Table
Year | Share Price Target |
2030 First | ₹6820 |
2030 Second | ₹7090 |
Year | Share Price Target |
2024 First | ₹2970 |
2024 Second | ₹3120 |
2025 First | ₹3450 |
2025 Second | ₹3800 |
2030 First | ₹6820 |
2030 Second | ₹7090 |
Fundamental Akzo Nobel India Ltd.
Market Cap | ₹11,398 Cr. |
P/E Ratio | 28.72 |
P/B Ratio | 8.52 |
Dividend Yield | 2.59% |
Book Value | 293.59 |
Face Value | 10 |
ROE | 29.66% |
Debt To Equity | 0.005 |
EPS | 87.15 |
Akzo Nobel India के शेयर होल्डिंग पैटर्न कि बात करे तो कम्पनी के शेयर की 74.76% होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है जो सबसे अधिक है फिर इसका बाद रिटेलर्स एंड others के पास 13.60 % की होल्डिंग है फिर इसके बाद कुछ शेयर होल्डिंग mutual funds और foreign institutions के पास है
Last 5 Year Akzo Nobel India Revenue
अगर हम पिछले पांच सालो का revenue देखो को कम्पनी की revenue में काफी बढ़ोतरी की है जो की निम्न प्रकार से है

2019 में कम्पनी के नेट रेवेन्यू ₹2,961 Cr थी और फिर यह अब बढ़कर 2023 में ₹3,830 Cr हो गयी है तो कम्पनी की Revenue में हर साल बढ़ोत्तरी हो रही है और यह आने वाले सालो में भी बढ़ने का अनुमान है
अभी के समय में इस कम्पनी में रिस्क की बात यह है की यह जिस सेक्टर में अभी काम कर रही है इसमें काफी कम्पटीशन है और उनकी अच्छी ब्रांड वैल्यू भी तो इसके लिए कम्पनी को ऐसे तरीको का इस्तमाल करना होगा जिससे इनकी ब्रांड वैल्यू बड़े और यह एक हाई क्वीलिटी प्रोडक्ट अपने कंस्यूमर तक पंहुचा पाए
और अन्य रिस्क की बात करे तो यह अभी नए इंडस्ट्री में परेश कर रही है जिमसे इन्हे काफी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है तो इनको काफी पैसो को जरूरत है और भविष्य में अगर इन्हे नुकशान होता है तो इन्हे फिर और पैसो को जरूरत पड़ सकती है
Akzo Nobel India अभी इस इंडस्ट्री में जिस तरह से काम कर रही और आने वाले समय में अगर यह अपनी ग्रोथ को इसी प्रकार से जारी रखती है तो इस इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ के चान्सेस है.
धीरे धीरे कम्पनी का कस्टमर बेस बढ़ता जा रहा है तथा उनके पास अभी एक्टिव कस्टमरों की संख्या भी काफी अधिक है और उनकी यह संख्या भविष्य में पढ़ने वाली है इस प्रकार से कंज्यूमर बढ़ती जाएंगे तो इनकी प्रोडक्ट के डिमांड भी पड़ेगी जिससे उनकी रेवेन्यू प्रॉफिट में काफी अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी
पेट सेक्टर में इस कंपनियों को बड़ी-बड़ी कंपनियों से भी कंपटीशन करना पड़ा लेकिन इनकी अब जो ब्रांड वैल्यू है वह काफी ज्यादा धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में होगा
निष्कर्ष
हम आशा करते है की आप Akzo Nobel India Share Price Target 2024, 2025, 2030 तक क्या रहने वाले है जान गए होंगे और हमने कम्पनी का टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनलिसिस भी बताया है तो अब आपके मन को कोई और भी सवाल रह गया हो तो आप हमसे कमेंट के जरिये पूछ सकते है और इस आर्टिकल को शेयर जरूर कर देना
किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप खुद से रिसर्च करे या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह ले तभी निवेश करे
Read More
Anmol India Share Price Target 2024, 2025, 2027, 2030
Dalmia Bharat Share Price Target 2024, 2025, 2030
Share To Help