Anlon Tech share को मिला हवाई अड्डे का 9,07,56,000 का नया ऑर्डर
शेयर बाजार की इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने वाली Anlon Tech share कंपनी को हवाई अड्डे के लिए 9,07,56,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे साथ में शेयर बाजार में इसके वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों को इतिहास के रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर हवाई अड्डों के लिए प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Anlon Technology Solution Ltd
Anlon Tech share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरवात 28 जुलाई 2015 को हुई है,कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी इंजीनियरिंग सर्विस पर अधिकतर काम करती है, तो उसमें मुख्य रूप से कंपनी ऑटोमोटिव चेसिस अरेंजमेंट ,एयरपोर्ट का क्षेत्र में काम साथ में हाई राइज बिल्डिंग का भी कंपनी काम करती है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Anlon Tech share कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 86% का दर्ज किया है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 33% का दर्ज है, तो कंपनी ने पिछले एक साल में 6% की गिरावट, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 9% रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
शेयर बाजार में वर्तमान प्रदर्शन
वर्तमान में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.25% की दर्ज है, तो Anlon Tech share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 70.10% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 106.97% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2.88 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी के पास 6.91 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 143.85 करोड़ का है।
हवाई अड्डे का 9,07,56,000 का नया ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 256 रुपए कर रहा है और इसका 52 वीक हाई का लेवल 341 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 131 रुपए का है,Anlon Tech share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल के लिए 8,73,00,000 रुपए का और गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 34,56,000 रुपए का ऐसे मिलकर कंपनी को एकसाथ 9,07,56,000 रुपए आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…आशीष कचोलिया ने 13 रुपए के पेनी स्टॉक को पोर्टफोलियो में किया शामिल
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक