Education

Bank Me Job Kaise Paye

Bank Me Job Kaise paye: बैंक में जॉब कैसे मिलेगी, योग्यता, एग्जाम, सेलेब्स, एग्जाम पैटर्न, एग्जाम की तैयारी कैसे करें, बैंक जॉब लिस्ट, सैलरी आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

अगर आप भी बैंक में जॉब करना चाहते हैं, चाहें वो प्राइवेट बैंक हो या सरकारी, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताएंगे। अगर आप Government bank me job kaise paaye इसके बारे में जानकारी चाहते हैं ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। हमे पूरी उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ये पूरी जानकारी हो जाएगी कि आप कैसे सरकारी बैंक में नौकरी कर सकते हैं। इसके बारे में हमारे इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप हर जानकारी दी गई है।

जो लोग Private bank me job kaise paye इसके बारे में जानकारी सर्च कर रहे हैं तो इसके बारे में भी मैंने इस लेख में डिटेल में बताया है।

दोस्तों आज के समय में काफी युवाओं का रुझान बैंकिंग के सेक्टर में जॉब करने का है। इसका मुख्य कारण यही है कि बैंक की नौकरी में युवाओं को काफी अच्छी सुविधा भी मिलती है। हमारे देश की सबसे आरामदायक नौकरी बैंक और टीचिंग की नौकरी मानी जाती है।

खासकर लड़कियों के लिए तो ये सेक्टर काफी पसंदीदा सेक्टर है। क्योंकि बैंकिंग की नौकरी में आपको ज्यादा फील्ड में भागदौड़ नहीं करनी है सिर्फ आपको अपने बैंक ब्रांच में रहते हुए बैंक के काम काज को देखना होता है और मैनेज करना होता है।

आज जिस तरह तेजी के साथ हमारे देश में विकास हो रहा है वैसे ही हमारे देश में बैंकों की संख्या भी बढ़ रही हैं। आज के समय मे बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के बहुत सारे अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इस फील्ड में बढ़ते रोजगार के अवसर की वजह से युवाओं का रुझान भी इस क्षेत्र में बढ़ रहा है।

बैंक में आप अनेक पोस्ट पर नौकरी करने का अवसर पा सकते हैं। क्योंकि बैंकिंग के सेक्टर में अनेकों पोस्ट होती हैं, जिन पर आप आवेदन कर सकते हैं।

अक्सर लोग बैंक में नौकरी बैंक कलर्क, बैंक मैनेजर और पीओ की नौकरी ही जानते हैं, लेकिन इनके अलावा और भी अनेक बड़े- बड़े पदों पर आप जॉब हासिल कर सकते हैं। आगे पोस्ट में आपको सबकुछ डिटेल में मालूम हो जाएगा।

Bank Me Job kaise paye

बैंक में आप दो तरह से जॉब पा सकते हैं। एक तो आप डायरेक्ट ही पास करके और दूसरा परीक्षा को पास करके नौकरी हासिल कर सकते हैं।

जितने भी ये प्राइवेट बैंक हैं, इनमे ज्यदातर नौकरी इंटरव्यू के आधार पर मिलती हैं। कुछ जो बड़े प्राइवेट सेक्टर प्राइवेट सेक्टर के बैंक होते हैं, उनमें आपको परीक्षा पास करने के बाद ही Job मिलेगी।

इसके अलावा सभी सरकारी बैंकों में IBPS एग्जाम के माध्यम से नौकरी मिलती है। स्टेट बैंक के अलावा सभी सरकारी बैंकों में IBPS के जरिये ही भर्ती की जाती है। sate bank of india अपने यंहा नियुक्ति के लिए खुद परीक्षा का आयोजन करती है।

चलिये जानते हैं कि बैंक में आप किन- किन पदों पर जॉब कर सकते हैं।

Probationary Officer/मैनजमेंट ट्रेनी (एमटी)

प्रोबेशनरी ऑफीसर (पीओ) या एक प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी) बैंकिंग मैनजमेंट के फील्ड में प्रवेश करने वाला पहला स्तर है। वह अपने कार्यों की अपने वरिष्ठों को रिपोर्ट करता है जोकी उसके सौंपे गए कार्यों में उसके कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हैं।

शुरुआत में एक प्रोबेशनरी ऑफीसर (PO) को बैंकिंग कार्याओं में से कोई भी कार्य सौंपा जा सकता है।

आम तौर पर PO की परिवीक्षा (Training) अवधि दो वर्ष की होती है जिस दौरान उसको विभिन्न प्रकार के बैंकिंग से संबंधित कार्यों से अवगत कराया जाता है। कुछ बैंकों में, इस ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष तक ही सीमित हो सकती है।

परिवीक्षा अवधि (Training period) के दौरान अधिकारियों या प्रशिक्षुओं को बार-बार स्थानान्तरण या प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। पीओ के तौर पर ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद में उसको असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिल जाती है। चलिये अब जानते हैं कि सरकारी बैंक में पीओ की जॉब कैसे पायें?

Government Bank Me PO Ki Job kaise paye

किसी भी सरकारी बैंक में पीओ (प्रोबेशनरी ऑफीसर) की जॉब पाने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए और उसकी उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी मिलती है। इसके साथ ही उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

इसके बाद आप IBPS, PO एग्जाम या SBI PO एग्जाम में आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद आपको प्री एग्जाम देना होगा। जो कैंडिडेट प्री एग्जाम पास कर लेते हैं, फिर उनको मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद मेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर कैंडिडेट का PO के पद पर चयन किया जाता है।

Assistant Manager ki Bank Me Job kaise paye

बैंक में असिस्टेंट मैनेजर या सहायक प्रबन्धक बनने के लिए उम्मीदवार को PO का एग्जाम पास करके किसी भी बैंक में 2 साल तक PO की पोस्ट पर जॉब करनी पड़ती है। फिर उसके बाद उसका प्रमोशन असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कर दिया जाता है।

इसलिए अगर आपको किसी भी सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बनाना है तो सबसे पहले आपको PO की परीक्षा करनी होती है। जिसके बाद आपको बैंक में पीओ के पद पर तैनात किया जाता है। ये प्रोबेशनरी ऑफीसर का ट्रेनिंग पीरियड होता है, जिसकी अवधि 2 साल होती है। फिर इसके बाद वह प्रमोशन पाकर बैंक में असिस्टेंट मैनेजर बन जाता है। चलिये अब जानते हैं कि बैंक में आप बैंक मैनेजर की जब कैसे पा सकते हैं।

Bank Manager ki job kaise paye

कोई भी डायरेक्ट ही बैंक मैनेजर नही बन सकता है। सबसे पहले कैंडिडेट की PO के पद पर तैनाती की जाती है। फिर उसको PO के पद पर 2 साल तक काम करना पड़ेगा। फिर इसके बाद प्रोमोशन पाकर वह असिस्टेंट मैनेजर बन जाता है। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भी उसको कुछ सालों तक जॉब करनी होती है। फिर उसके बाद उसको असिस्टेंट मैनेजर से मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिल जाती है। इस तरह बैंक मंजर बनने के लिए आपको PO की परीक्षा पास करनी पड़ती है।

Cleark ki Bank Me Job kaise paye

एक बैंक क्लर्क को टेलर भी कहा जाता है। वह बैंक ग्राहकों के लिए संपर्क के प्राथमिक बिंदु के तौर पर करता है। जैसेकि बुनियादी बैंकिंग लेनदेन का प्रबंधन करना है और बैंकिंग से संबंधित पूछताछ से संबंधित लोगों को जानकारी देना। इस तरह के कार्य बैंक क्लर्क के होते हैं।

बैंक कलर्क बनने के लिए उम्मीदवार को आईबीपीएस कलर्क या SBI कलर्क का एग्जाम पास करना पड़ता है। बैंक क्लर्क के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 बर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए और उसको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

आईबीपीएस क्लर्क की हर साल वैकेंसी आती हैं, जिनमे आप अप्लाई कर सकते हैं। इसमे सबसे पहले कैंडिडेट का प्री एग्जाम होता है। जो कैंडिडेट प्री एग्जाम पास कर लेते हैं तो उनको फिर मेंस एग्जाम देना पड़ता है। इसके बाद फाइनल मेरिट के आधार पर क्लर्क का चयन किया जाता है।

Bank Me Specialist officer ki Job kaise paye

आईबीपीएस के द्वारा हर साल बैंक में स्पेशलिस्ट अफसर (एसओ) के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। ये स्पेशलिस्ट अफसर किसी भी बैंकिंग के एक फील्ड में माहिर होते हैं और उनको सिर्फ अपनी स्पेशिलिटी का ही काम देखना पड़ता है। किसी भी बैंक में निम्न पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफीसर की नियुक्ति की जाती है।

Agricultural Field Officer
Personnel Officer or HR
Rajbhasha Adhikari
Law Officer
IT Officer
Marketing Officer
Credit Officer
Technical officer

चलिये जानते हैं कि आप बैंक में Specialist ऑफीसर कैसे बन सकते हैं।

Selection Process of Specialist Officer in Bank

एसओ का चयन करने के लिए सबसे पहले प्री एग्जाम होता है। जितने कैंडिडेट प्री एग्जाम को पास कर लेते हैं, फिर उनको मेंस एग्जाम देना पड़ता है। जितने भी कैंडिडेट मेंस एग्जाम को पास करते हैं, फिर उनको इंटरव्यू पास करना पड़ता है। इस तरह से उनका फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू और मेंस एग्जाम की मेरिट पर होता है।

Agricultural Field Officer ki bank me Job jaise पायें

बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को कृषि / बागवानी / पशुपालन / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / कृषि इंजीनियरिंग / मत्स्य विज्ञान / मत्स्य पालन / कृषि विपणन और सहयोग / सहयोग और बैंकिंग / कृषि-वानिकी इनमे से किसी में 4 साल की स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। फिर इसके बाद आप बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एक कृषि अधिकारी बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा बनाई गई विभिन्न ग्रामीण योजनाओं के तहत सामान्य और कृषि उद्देश्यों से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार होते है।

ये अधिकारी को लीड जनरेशन का काम, क्लाइंट एक्विजिशन, लोन मंज़ूरी से पहले साइट विजिट करना और समय पर लोन रिकवरी के लिए फॉलो-अप करते हैं।

Personnel Officer or HR ki bank Me job kaise Paye

कार्मिक प्रबंधक या मानव संसाधन अधिकारी बैंक में कार्मिक प्रबंधक मुआवजा नीति, वैधानिक अनुपालन, औद्योगिक संबंध, प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली, कर्मचारी कल्याण, प्रशिक्षण व विकास और मानव संसाधन प्रबंधन के कार्योों को देखता है।

इस फील्ड में ऑफीसर बनने के लिए उम्मीदवार को कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन विकास / मानव संसाधन / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में स्नातक और पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या पूर्णकालिक डिप्लोमा होना चाहिए।

Rajbhasha Adhikari ki Bank me Job kaise paye

एक राजभाषा अधिकारी बैंक में अंग्रेजी (या किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा) में आधिकारिक दस्तावेजों के राजभाषा, यानीकि हिंदी में अनुवाद करने का प्रभारी होता है।

इसके लिए उम्मीदवार को हिंदी बिषय में पोस्टग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए और ग्रेजुएशन में एक बिषय के रूप में इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए। इसके अलावा जो कैंडिडेट संस्कृत सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और ग्रेजुएशन में हिंदी और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट रहे हों, वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

Bank Me Law Officer ki job kaise paye

एक विधि अधिकारी (Law Officer) बैंक के कानूनी मुद्दों को देखता है। अपने बैंक से संबंधित किसी भी तरह के कानूनी मसलों को सुलझाने का कार्य लॉ ऑफीसर के होते हैं।

बैंक में Law ऑफीसर बनने के लिए उम्मीदवार को लॉ में स्नात होना चाहिए और साथ ही वह अधिवक्ता के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकृत हो।

IT Officer ki Bank me Job kaise paye

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिकारी सभी बैंकों में नियुक्त किये जाते हैं। जिनका काम बैंक के सॉफ्टवेयर सिस्टम की देखभाल करना । इसके इसके साथ ही आईटी अधिकारी सर्वर, डेटाबेस और अन्य नेटवर्किंग से जुड़ी समस्याओं को भी देखते हैं।

बैंक में IT ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान (Computer science) / कंप्यूटर अनुप्रयोग / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इनमे से किसी में डिग्री होना चाहिए।

Marketing Officer Officer ki bank me job kaise paye

मार्केटिंग अधिकारी बैंक की मार्केटिंग की गतिविधियों को देखता है। ये अधिकारी बैंक की सभी तरह की मार्केटिंग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल और सोशल मीडिया मार्केटिंग व नेटवर्किंग गतिविधियों के समन्वय के लिए जिम्मेदार होता है। वह वरिष्ठ प्रबंधन और निदेशक मंडल के द्वारा सुझाव के अनुसार विपणन अवधारणाओं, उद्देश्यों, सामग्रियों, विज्ञापनों, कार्यक्रमों, प्रेस विज्ञप्तियों व अन्य विशेष मार्केटिंग से संबंधित आयोजनों को विकसित करता है। जिससे कि लोग बैंक के प्रोडक्ट को जानें और उनका प्रयोग करें।

विपणन अधिकारी (Marketing officer) जनसंपर्क और मीडिया संपर्क, विज्ञापन, और कुछ व्यावसायिक विकास से संबंधित गतिविधियों के लिए भी जिम्मेदार होता है।

मार्केटिंग अधिकारी बनने के लिए कैंडिडेट को मार्केटिंग में MBA या पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम या किसी अन्य समकक्ष डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से होंना चाहिए।

Bank me Credit officer ki job kaise paye

एक क्रेडिट अधिकारी, जिसे हम लोग ऋण अधिकारी भी कहते है, जोकीं वित्तीय संस्थानो से व्यक्तियों और व्यवसायों को लोन देने की सुविधा प्रदान करता है।

क्रेडिट अधिकारी ग्राहक की वित्तीय जानकारी का आकलन करते हैं और फिर सत्यापन करने का कार्य करते हैं। जिससे उनका क्रेडिट मंजूर हो सके।

Technical Officer

एक तकनीकी अधिकारी (Technical Officer) एक पर्यवेक्षक, सलाहकार और तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के प्रभारी के रूप में काम करता है। उदाहरण के लिए, हाउसिंग फाइनेंस डिवीजन में काम करने वाले एक सिविल इंजीनियर को सर्वेक्षण, संपत्ति का मूल्यांकन, परियोजना का मूल्यांकन, मात्रा सर्वेक्षण, अनुमान और लागत का प्रबंधन जैसे कार्य करने होते हैं।

इसके लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मेटलर्जी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / टेक्सटाइल / केमिकल / फार्मास्युटिकल्स या अन्य जॉब प्रोफाइल के लिए आवश्यक किसी अन्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री होना चाहिए।

Private Bank me job Kaise Paye

काफी लोग प्राइवेट बैंक में जॉब करना चाहते हैं, जिसके लिए वे ये जानना चाहते हैं कि प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे करें, तो मैं आपको बता दूं कि प्राइवेट बैंक में जॉब करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके आपको प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए जानकारी लेनी होगी। अगर वंहा पर आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार कोई वैकेंसी होगी तो आपका इंटरव्यू के आधार पर ही सेलेक्शन कर लिया जाता है।

SBI Bank me Job kaise paye

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जॉब करना चाहतें हैं, तो इसके लिए स्टेट बैंक हर बर्ष विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिनमे आप अप्लाई करके उस परीक्षा में शामिल हों, जिस पड़ पर आप जॉब करना चाहते हैं। अगर आप लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनो को पास कर लेते हैं तो आपका चयन स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) में हो जाता है। इस तरह से आप SBI में जॉब पा सकते हैं।

Debt Recovery Agent ki Bank me job kaise paye?

आजकल सभी बैंक अपने यंहा पर लोन की रिकवरी करवाने के लिए डेब्ट रिकवरी एजेंट को हायर करते हैं। ये एजेंट बैंक का लोन रिकवर करवाने का काम करते हैं।

डेब्ट रिकवरी एजेंट बनने के लिए DRA एग्जाम पास करना होता है, इसके बाद आप विभिन्न बैंकों में डेब्ट रिकवरी एजेंट के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

उम्मीद है Bank me job Kaise paye ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने इसके बारे में डिटेल में बताया है।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button