Education

Banking Me Career Kaise banaye

Banking Me Career Kaise banaye: आज के इस लेख में हम आपको बैंकिंग में कैरियर कैसे बनायें इसके बारे में बताएंगे। बैंक में क्लर्क, पीओ और मैनेजर के अलावा भी बहुत से महत्वपूर्ण पद होते हैं, जिनके बारे में काफी लोगों को नही पता होता है। आज की इस पोस्ट में हम बैंकिंग सेक्टर में कैरियर की सारी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपको इस फील्ड में मौजूद ऑपर्चुनिटी की जानकारी हो जाएगी और साथ ही आप ये भी जान पाएंगे कि आप कैसे इस फील्ड में सफल कैरियर बना सकते हैं।

भारत जैसे विकासशील देश में बैंकों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। भारत में बैंकिंग क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है और सबसे तेजी से बढ़ते हुए उद्योग में से प्रमुख है। बैंकिंग के क्षेत्र में हो रही तेजी से प्रगति और विकास ने बैंकिंग के क्षेत्र में कई तरह के कैरियर के अवसरों का सृजन किया है।

भारत में बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि मौजूदा समय मे अनेकों गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कार्यरत हैं और भविष्य में और भी बहुत से निजी बैंक आने वाले हैं। इसलिए भविष्य में बैंकिंग के सेक्टर में और भी ज्यादा कैरियर की संभावनाएं होंगीं। चलिये (Banking Career in Hindi) यानिकि बैंकिंग में कैरियर कैसे बनायें इसके बारे में जान लेते हैं।

Banking Me Career kaise banaye

नौकरी के अवसरों की बात की जाए तो बैंकिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें नौकरी के बेहतरीन अवसर मौजूद है। इसका कारण है कि यह एक बेहतरीन इंडस्ट्री है। इस वजह से हजारों छात्र अलग-अलग तरह के बैंकिंग कोर्स में हर साल दाखिला लेते हैं। अगर आपकी बैंकिंग और फाइनेंशियल स्किल है तो बैंकिंग कोर्स आपके लिए बिल्कुल सही साबित होगा।

कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस जैसी विभिन्न स्ट्रीम के छात्र बैंकिंग के फील्ड में कैैैरियर बनाने के लिए उत्सुक रहते हैं। बैंकिंग में शार्ट-टर्म कोर्स से लेकर मास्टर्स तक के ऐसे कई कोर्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने कैरियर के लिए चुन सकते हैं। बैंकिंग के फील्ड में कैैैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कोर्स करने की आवश्यकता होती है। जिसके बाद बैंकिंग के फील्ड में कैरियर बनाया जा सकता है।

Elegibility For Banking Course

बैंकिंग इंडस्ट्री से संबंधित कोर्स के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए। कुछ बैंकिंग कोर्स ल 12वीं आर्ट्स के बाद किये जा सकते हैं और कुछ कोर्स 12th कामर्स के बाद किये जा सकते हैं और वंही बैंकिंग में कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें किसी भी संकाय के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

बीए इन बैंकिंग, बीबीए इन बैंकिंग और बीएससी इन बैंकिंग इन कोर्स को किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। वंही बीकॉम, बीकॉम आनर्स जैसे कोर्स 12th कामर्स के स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं।

Banking Courses After 12th (12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स)

बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग
बीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीए इन इंटरनेशनल फाइनेंस एंड बैंकंग
बीकॉम इन बैंकिंग
बीबीए (Hons) फाइनेंस एंड बैंकिंग
बीएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीएससी (Hons) इन मनी, बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीएससी (Hons) इकोनॉमिक्स विद बैंकिंग
बैचलर ऑफ बिजनेस (बैंकिंग)
बैचलर ऑफ बिजनेस एंड कॉमर्स (बैंकिंग एंड फाइनांस)
बैचलर ऑफ बिजनेस (बैंकिंग एंड फाइनांस)

Banking Courses after Graduation (ग्रेजुएशन के बाद किये जाने वाले बैंकिंग कोर्स)

जो कैंडिडेट ग्रेजुएशन के बाद में बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे कैंडिडेट, नीचे बताये गए कोर्स कर बैंकिंग के फील्ड में शानदार कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

एमबीए इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमबीए इन इसलामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमकॉम (बैंकिंग)
एमएससी इन फाइनेंशियल सर्विस इन बैंकिंग
एमएससी इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमएससी इन फाइनेंशियल बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
एमएससी इन बैंकिंग, फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट
एमएससी इन बैंकिंग एंड रिस्क मैनेजमेंट
एमएससी इन बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंस एंड बैंकिंग
एमएससी इन ग्लोबल बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमएससी इन इंटरनेशनल बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमएससी इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस
मास्टर ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ
मास्टर ऑफ लॉ इन इंटरनेशनल बैंकिंग
मास्टर ऑफ वोकेशन इन बैंकिंग, स्टॉक और इनश्योरेंस

Banking Course after Post Graduation

पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – बैंकिंग एंड फाइनेंस
पीएचडी इन बैंकिंग /अकाउंटिंग /फाइनेंस /इकोनॉमिक्स /मैनेजमेंट स्टडीज

Banking Course Duration

स्नातक स्तर के डिग्री कोर्स बीए, बीएससी या बीकॉम, बीबीए की अवधि आम तौर पर 3 या 4 वर्ष होती है और मास्टर डिग्री कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है।

बैंकिंग में बैचलर व मास्टर डिग्री कोर्स के अलावा डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी किये जा सकते हैं।

Short Term Banking Courses

शॉर्ट टर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग
पीजीडीएम इन बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस
पीजीडीआरबी – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रिटेल बैंकिंग
पीजीडीएम इन बैंकिंग मैनेजमेंट
प्रोफेशनल प्रोग्राम इन कमर्शियल बैंकिंग
एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन बैंकिंग लॉ एंड लोन मैनेजमेंट
ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन ऑफ फाइनेंस एंड बैंकिंग
डिप्लोमा इन बैंकिंग सर्विस मैनेजमेंट
ग्रेजुएट सर्टिफिकेशन इन बैंकिंग सिक्योरिटी
पोस्ट डिग्री डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स एंड ग्लोबल बैंकिंग
ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस लॉ

ये भी पढ़ें
लोन ऑफिसर कैसे बनें?
बैंक मैनेजर कैसे बनें?
इन्वेस्टमेंट बैंकर कैसे बनें?

Career Option in Banking in Hindi (बैंकिंग में कैरियर के अवसर)

बैंक मैनेजर
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजर
फाइनेंसियल अकाउंटेंट
सर्टिफिएड पब्लिक अकाउंटेंट
बैंक कलर्क
इक्विटी एनालिस्ट
इनवेस्टमेन्ट बैंकर
ऐसेट मैनेजर
बिजनेस एनालिस्ट
लोन ऑफिसर
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर
फाइनेंसियल मैनेजर
फाइनेंसियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
डेब्ट रिकवरी एजेंट
बैंक टेलर
लीगल ऑफिसर

Banking Course Fees

बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए अनेकों सर्टिफिकेट से लेकर पीएचडी तक के प्रोग्राम उपलब्ध हैं, इसलिए भिन्न- भिन्न होती है। एमबीए और बीबीए जैसे कोर्स की फीस काफी ज्यादा होती है। वंही बीए, बीकॉम, बीएससी की फीस कम होती है।

आमतौर पर बैंकिंग कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 10 लाख के बीच होती है। फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आप कौन सा बैंकिंग से संबंधित कोर्स कर रहे हैं और कौन से संस्थान से कर रहे हैं। प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में गवर्नमेंट कॉलेजों की फीस काफी कम होती है।

Career Scope in Banking Sector

बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर स्कोप बहुत ही अच्छा है। क्योंकि आज के समय मे हर किसी का बैंक में एकाउंट तो है ही और वह विभिन्न तरह की बैंकिंग की सुविधाओं का भी इस्तेमाल करता है। समाज के हर वर्ग का शख्स किसी न किसी तरह से बैंक से जरूर ही कनेक्ट है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि इस फील्ड में कैरियर की ऑपर्चुनिटी की कमी नही है।

आज के समय मे इतने ज्यादा प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक हो चुके हैं, जहाँ पर वर्किंग प्रोफेशनल की काफी मांग रहती है। फिलहाल इस सेक्टर में कैरियर को लेकर आपको कोई भी संदेह नही होना चाहिए। इस फील्ड में आप ब्राइट कैरियर बना सकते हैं।

Salary in Banking Sector

बैंकिंग के सेक्टर में सैलरी भी काफी आकर्षक मिलती है। आमतौर पर इस सेक्टर में 28 हजार से लेकर लाखों रुपये तक सैलरी आफर की जाती है। सैलरी पदों के अनुसार और बैंक के अनुसार अलग- अलग हो सकती है। गवर्नमेंट बैंक में गवर्नमेंट के नियमानुसार सैलरी मिलती है।

Skills for Career in Banking (बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आवश्यक स्किल)

Customer dealing
Analytical skills
Customer satisfaction
Good knowledge of numbers and accounts
Communication skills
Mental maths
Patience
Confidence
Attention to minute details
Critical thinking
Stress management
Technical skills
Resilience

Types of Bnak in India (किस तरह के बैंक में जॉब कर सकते हैं?)

Central Bank
Commercial Banks
Cooperative Banks
Specialized Banks
Payments Banks
Small Finance Banks

Best College for Banking Course

दिल्ली यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
एनआईआईटी यूनिवर्सिटी
आईआईएम कॉलेज (सभी)
नर्सिमोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
गुरुघशी दास यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
मुम्बई यूनिवर्सिटी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
पुणे यूनिवर्सिटी
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

FAQ:

What are the career options in banking sector?

बैंक मैनेजर
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजर
फाइनेंसियल अकाउंटेंट
सर्टिफिएड पब्लिक अकाउंटेंट
बैंक कलर्क
इक्विटी एनालिस्ट
इनवेस्टमेन्ट बैंकर
ऐसेट मैनेजर
बिजनेस एनालिस्ट
लोन ऑफिसर
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर
फाइनेंसियल मैनेजर
फाइनेंसियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
डेब्ट रिकवरी एजेंट
बैंक टेलर
लीगल ऑफिसर

Is banking a good career in future?

बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर के अवसरों की कमी नही है और आने वाले समय मे भी इसमे कैरियर के अवसरों की कमी नही होगी। मौजूदा समय मे बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर बन गया है, जिससे कोई भी अछूता नही है। हर कोई बैंकिंग सेवाएं इस्तेमाल करता है। इस तरह दिनों- दिन बैंकिंग सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है। इस वजह से इस फील्ड में फ्यूचर स्कोप काफी अच्छा है।
Is banking a good career 2022?

हां बैंकिंग का हमेशा ही स्कोप रहा है और 2022 में भी इसमे रोजगार के अच्छे अवसर हैं।

How to get job in bank after graduation

ग्रेजुएशन के बाद आप सबसे पहले ही निश्चित करें कि आप बैंक में किस पोस्ट पर जॉब करना चाहते हैं। अगर आप गवर्नमेंट बैंक में पीओ, क्लर्क, मैनेजर बनाना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के बाद आप इन जॉब्स को हासिल कर सकते हैं।

List of careers in banking and finance
बैंक मैनेजर
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजर
फाइनेंसियल अकाउंटेंट
सर्टिफिएड पब्लिक अकाउंटेंट
बैंक कलर्क
इक्विटी एनालिस्ट
इनवेस्टमेन्ट बैंकर
ऐसेट मैनेजर
बिजनेस एनालिस्ट
लोन ऑफिसर
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर
फाइनेंसियल मैनेजर
फाइनेंसियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
डेब्ट रिकवरी एजेंट
बैंक टेलर
लीगल ऑफिसर

Government Bank Me PO kaise bane

गवर्नमेंट बैंक में पीयो बनने के लिए आप IBPS PO एग्जाम देकर बन सकते हैं या फिर SBI PO एग्जाम जे जरिये सरकारी बैंकों में पीयो (प्रोबेशनरी ऑफिसर) बन सकते हैं।

How to start career in banking sector

बैंकिंग सेक्टर में कैरियर स्टार्ट करने के लिए आप सबसे पहले 12वीं पास करें, इसके बाद आप बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, एमसीए या बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कोर्स करके बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।

Types of bank jobs

बैंक मैनेजर
फाइनेंसियल रिस्क मैनेजर
फाइनेंसियल अकाउंटेंट
सर्टिफिएड पब्लिक अकाउंटेंट
बैंक कलर्क
इक्विटी एनालिस्ट
इनवेस्टमेन्ट बैंकर
ऐसेट मैनेजर
बिजनेस एनालिस्ट
लोन ऑफिसर
फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडर
फाइनेंसियल मैनेजर
फाइनेंसियल सर्विस रिप्रेजेंटेटिव
डेब्ट रिकवरी एजेंट
बैंक टेलर
लीगल ऑफिसर

Qualifications needed to work in a bank

बैंकिंग के सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट्स को बैंकिंग सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन या अन्य सब्जेक्ट में ग्रेजुएट किये हुए स्टूडेंट्स इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं। फिलहाल इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट ग्रेजुएशन किया हो।

Bank Manager kaise bane

सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह के बैंकों में बैंक मैनेजर बनने का प्रोसेस अलग- अलग होता है। सरकारी बैंक में डायरेक्ट मैनेजर नही बनते हैं। पहले पीओ या असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्य करना होता है, फिर प्रमोशन के बाद Bank Manager बनते हैं।

उम्मीद है कि Banking Me Career kaise banaye ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि इसमे मैने बैंकिंग Course और कैरियर से जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button