BJ Course Kya hai
BJ Course kya hai: बीजे कोर्स क्या है और इसमें कैरियर कैसे बनाएं, कोर्स ड्यूरेशन, योग्यता, कोर्स फीस, जॉब, सैलरी, बेस्ट कॉलेज आदि की डिटेल में जानकारी।
अगर आप बीजे कोर्स की डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो आज के इस लेख में BJ कोर्स से संबंधित हर जानकारी हम देंगे। जिससे आप इस कोर्स के बारे में जान और समझ पाएंगे और अपने कैरियर के लिए सही निर्णय ले सकेंगे।
BJ Course Kya hai
बीजे की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ जर्नलिज्म होती है। इसको हिंदी में पत्रकारिता में स्नातक कहते हैं। यानिकि बीजे कोर्स पत्रकारिता में स्नातक स्तर का कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
BJ Course Duration
बीजे अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद मीडिया हाउस में इंटर्नशिप भी करना अनिवार्य होता है।
BJ Me Career Scope kya hai
बीजे यानिकि पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर के अवसरों की कमी नही है। काफी संख्या में न्यूज़पेपर प्रकशित हो रहे हैं, जिनमे आप रिपोर्टर, एडिटर, फ़ोटो जर्नलिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
इसके अलावा न्यूज़ चैनल्स की संख्या में दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिस वजह से जर्नलिज्म के कैंडिडेट के लिए जॉब के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
आप न्यूज़ चैनल्स में न्यूज़ एंकर, रिपोर्टर, कैमरामैन, वीडियो एडिटर, कंटेंट राइटर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
न्यूज़ चैनल्स के अलावा आज के समय मे न्यूज़ पोर्टल्स हजारों की संख्या में चल रहे हैं, जिनमे पा न्यूज़ राइटर, कंटेंट राइटर, न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
अगर आप जॉब नही करना चाहते हैं तो बहुत ही कम खर्च में आप अपना खुद का न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हैं और इस न्यूज़ पोर्टल से आप हर महीने 30 हजार से 50 हजार बड़े आसानी से कमा सकते हैं।
मीडिया के अलावा बीजे की डिग्री हासिल करने के बाद आप फिल्म स्क्रिप्ट राइटर, कैमरामैन, वीडियो एडिटर, वौइस् आर्टिस्ट के तौर पर विभिन्न फ़िल्म और टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस में जॉब कर सकते हैं।
मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के अलावा आप पब्लिक रिलेशन ऑफीसर के तौर पर विभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों में जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा बीजे के स्टूडेंट्स एडवरटाइजिंग के फील्ड में भी कैरियर बना सकते हैं।
बीजे कोर्स के बाद रेडियो जॉकी के तौर पर विभिन्न FM चैनल्स में आप जॉब कर सकते हैं।
इन सभी के अलावा बीजे कोर्स करने के बाद आप इवेंट मैनेजमेंट के सेक्टर में भी कैरियर बना सकते हैं।
इस तरह से बीजे कोर्स के बाद कैरियर के अवसरों की कमी नही है, लेकिन आपके अंदर अगर इस इंडस्ट्री से रिलेटेड स्किल्स हैं तभी आपको इस इंडस्ट्री में जॉब मिल पाएगी।
चूंकि बीजे कोर्स में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया ये सभी पढ़ाये जाते हैं, इसलिए आपको इनमे जिस भी क्षेत्र में आपको जाना हो, तो उस पर ज्यादा फोकस करें और उसी में इंटर्नशिप करें।
BJ Course Fees
इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेजों में 7 से 20 हजार प्रतिबर्ष के बीच होती है और प्राइवेट कॉलेजों में 40 हजार से लेकर 1 लाख परतबर्ष के बीच होती है।
BJ ke Baad Job कंहा मिलेगी।
टीवी न्यूज चैनल (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
समाचारपत्र (प्रिंट मीडिया)
न्यूज़ पोर्टल (डिजिटल मीडिया)
पब्लिक रिलेशन
एडवरटाइजिंग
इवेंट मैनजमेंट
फ़िल्म इंडस्ट्री
रेडियो जॉकी
कंटेंट राइटिंग
सोशल मीडिया
BJ के बाद इन पदों पर मिलेगी जॉब
न्यूज़ रिपोर्टर
न्यूज़ एंकर
फ़ोटो जर्नलिस्ट
कैमरामैन
वीडियो एडिटर
पब्लिक रिलेशन ऑफीसर
कंटेंट राइटर
इवेंट मैनेजर
स्क्रिप्ट राइटर
सेलिब्रिटी मैनेजर
BJ Kaise kare
बीजे कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी संकाय से 12th पास होना चाहिए। इसके बाद इस कोर्स को किया जा सकता है।
BJ Me Admission kaise le
बीजे में एडमिशन आप दो तरीके से ले सकते हैं। एक तो आप डायरेक्ट ले सकते हैं और दूसरा आप प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ले सकते हैं। ज्यदातर सरकारी कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन मिलता है। प्राइवेट कॉलेज तो डायरेक्ट ही एडमिशन ले सकते हैं।
Salary in Journalism
जर्नलिज्म के फील्ड में सैलरी 10 से 15 हजार के बीच शुरूआत के समय मे मिलती है। फिर अनुभव के साथ- साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।
BJ और BA in जर्नलिज्म में क्या अंतर है।
बीजे का मतलब बैचलर ऑफ जर्नलिज्म होता है और बीए इन जर्नलिज्म का मतलब बैचलर इन जर्नलिज्म है। इस तरह दोनो ही जर्नलिज्म के स्नातक स्तर के कोर्स हैं। इनमे कोई भी अंतर नही है। आप इन दोनों में से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज में इसका नाम बीजे होता है और कुछ में BA in जर्नलिज्म होता है।
बीजे और बीए इन जर्नलिज्म के अलावा और भी पत्रकारिता से संबंधित बैचलर डिग्री कोर्स होते हैं, जिनको आप कर सकते हैं, जैसेकि BJMC, BMC, बीएससी मास कॉम्युनिकेशन। पत्रकारिता के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आप इनमे से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं।
Best Journalism College
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्युनिकेशन
आंध्र यूनिवर्सिटी
मुम्बई यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
उम्मीद है BJ Course kya hai ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने बीजे कोर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी है, फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।