Bsc Mass Communication Course Details in hindi
Bsc Mass Communication Course Details in hindi- अगर आप बीएससी मास कॉम्युनिकेशन कोर्स करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इस कोर्स के बारे में डिटेल में बतायेंगे। जिससे आपको इस कोर्स के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको इस फील्ड में कैरियर बनाने में हेल्फ़ मिलेगी। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस कोर्स का स्कोप क्या है और कंहा से इस कोर्स को करना चाहिए? इसकी फीस कितनी होती है? कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब कंहा मिलेगी। इन सभी के बारे में हम यंहा पर आपको बतायेंगे।
Bsc Mass Communication Course Details in hindi
मास कॉम्युनिकेशन को हिंदी में जन संचार कहा जाता है। ये बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच होती है। यह कोर्स कोर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनो तरह के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में संचालित किया जाता है।
Qualification for Bsc Mass Communication Course in hindi
बीएससी मास कॉम्युनिकेशन कोर्स के लिए उम्मीदवार को किस भी संकाय से 10+2 पास होना चाहिए। कुछ स्टूडेंट्स को डाउट रहता है कि इस कोर्स को सिर्फ साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट ही कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नही है। अगर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके हैं तो आप इस कोर्स के लिए योग्य है।
Bsc Mass Communication Course fees in hindi
हर संस्थान में फीस का क्राइटेरिया अलग-अलग होता है। गवर्नमेंट कॉलेजों में बहुत ही कम फीस में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यंहा पर आप मात्र 20 से 20 हजार प्रतिबर्ष में इस कोर्स को कर सकते हैं। वंही अगर आप प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो यंहा पर आपको 50 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच फीस चुकानी पड़ सकती है। इसलिए अगर आप कम फीस में Bsc Mass Communication Course करना चाहते हैं तो आप आपको गवर्नमेंट कॉलेज से कोर्स करना चाहिए।
Bsc Mass Communication Career Scope in hindi
आज का युग सूचना का युग है ऐसे में इस फील्ड में कैरियर की काफी बेहतरीन संभावनाएं हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Media के तमाम सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। जैसे कि-
न्यूज़ चैनल्स में
रेडियो चैनल्स में
फिल्म प्रोडक्शन हाउस में
फिल्म डायरेक्शन के फील्ड में
टीवी सीरियल प्रोडक्शन हाउस
कास्टिंग एजेंसी में
एडवरटाइजिंग एजेंसी
पब्लिक रिलेशन सेक्टर में
मीडिया मैनेजमेंट के सेक्टर में
न्यूज़पेपर में
न्यूज़ पोर्टल्स में
मार्केटिंग के फील्ड में
स्क्रिप्ट राइटिंग के सेक्टर में
वौइस् डबिंग के सेक्टर में
वीडियो एडिटिंग के सेक्टर में
साउंड इंजीनियरिंग के सेक्टर में
फोटोग्राफी के फील्ड में
इवेंट मैनेजमेंट के फील्ड में
Bsc Mass Communication Course के बाद आप निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं?
टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर
न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर
टीवी चैनल में कैमरामैन
न्यूज़ चैनल्स में वीडियो एडिटर
न्यूज़ चैनल्स में वौइस् आर्टिस्ट
न्यूज़ चैनल्स में न्यूज़ राइटर
फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में वीडियो एडिटर
फिल्म डायरेक्टर
कास्टिंग डायरेक्टर
आर्ट डायरेक्टर
फिल्म या टीवी सीरियल में सिनेमेटोग्राफर
फिल्म स्क्रिप्ट राइटर
फिल्म में वौइस् ओवर आर्टिस्ट
टीवी सीरियल में वौइस् ओवर आर्टिस्ट
फ़िल्म इंडस्ट्री में साउंड इंजीनियर
फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर
फ़िल्म प्रोडक्शन मैनेजर
रेडियो जॉकी
रेडियो प्रोडक्शन मैनेजर
कंटेंट राइटर
न्यूज़पेपर में रिपोर्टर
न्यूज़पेपर में एडिटर
न्यूज़ पेपर में फोटोग्राफर
इवेंट मैनेजर
सोशल मीडिया मैनेजर
न्यूज़ राइटर
न्यूज़ पोर्टल में रिपोर्टर
न्यूज़ पोर्टल में न्यूज़ राइटर
ब्लॉग या वेबसाइट में कंटेंट राइटर
सोसल मीडिया एजेंसियों में कंटेंट राइटर
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों में कंटेंट राइटर
सेलेब्रिटी मैनेजर
Bsc Mass Communication Course कंहा से करें।
आज के समय मे मास कॉम्युनिकेशन के कॉलेज काफी ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे कि उनको समझ मे नही आता है कि उनको कंहा से ये कोर्स करना चाहिए और कंहा से नही। आपको ऐसे कॉलेज से ये कोर्स करना चाहिए। जंहा पर लैब और प्रैक्टिकल की अच्छी सुविधाये हों और क्वालिफाइड टीचर हों। वंहा के निकले हुए स्टूडेंट्स अच्छे मीडिया संस्थानों में जॉब कर रहे हों। वंहा का कैंपस प्लेसमेंट अच्छा हो। ऐसे कॉलेज से आपको ये कोर्स करना चाहिए।
Salary in Bsc mass Communication field
इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 10 से 15 हजार के बीच मिलती है। 1 से 2 साल का अनुभव होने के बाद 15 से 20 हजार के बीच प्रतिमाह सैलरी मिलने लगती है। 5 से 7 साल का जब आप इस फील्ड में अनुभव हासिल कर लेते हैं तो यंहा पर आसानी से आप 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी पॉ सकते हैं।
Bsc Mass Communication Course Syllabus
इस कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट को मीडिया स्टडीज़ से रीलेटेड कोर्स के बारे में पढ़ाया जाता है। जैसेकि प्रिंसिपल ऑफ कॉम्युनिकेशन, मीडियम ऑफ कॉम्युनिकेशन, थ्योरी ऑफ कॉम्युनिकेशन, रेडियो जर्नलिज्म, टीवी जर्नलिज्म, कैमरा एंड लाइटिंग, कैमरा आपरेशन एंड हैंडलिंग, वीडियो एंड ऑडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, सिनेमा, वीडियो एंड ऑडियो प्रोडक्शन, प्रिंट जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म, न्यूज़ एंड स्टोरी राइटिंग, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, मीडिया मैनेजमेंट, आदि सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं।
Admission Process in Mass Communication
मास कॉम्युनिकेशन कोर्स में एडमिशन के प्रोसेस की बात करें तो यंहा पर आपको डायरेक्ट और एंट्रेंस एग्जाम दोनो तरह से एडमिशन मिल जाता है। अगर आप रेपुटेटेड कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। वंही औसत दर्जे के कॉलेज या अन्य कॉलेज में आपको 12वीं के बाद डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है।
Mass Communication के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए अन्य कोर्स
बीए इन मास कॉम्युनिकेशन
बीए इन जर्नलिज्म
बीए इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
बीए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज़म
बीजीएमसी
बीएमसी
डिप्लोमा इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
Best College for Bsc Mass Communication in India
जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोयडा
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी भोपाल
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोयडा
एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
व्हसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
उम्मीद है कि Bsc Mass Communication Course details in hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Bsc Mass Communication Course और कैरियर के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। जोकि आपके लिए बहुत ही यूजफुल जानकारी साबित होगी। फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।