News

BSNL Recharge Plan: BSNL has launched the cheapest recharge plan for the whole year, know the benefits

– विज्ञापन –

– विज्ञापन –

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए साल भर का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। देश में निजी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद लोग बीएसएनएल की ओर आकर्षित हुए हैं।

बीएसएनएल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 1,198 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 365 दिन या 12 महीने है। इस प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें यूजर्स को देशभर में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए हर महीने 300 फ्री मिनट दिए जाते हैं। इसके अलावा इस प्लान में लोगों को हर महीने 3GB हाई स्पीड 3G/4G डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 30 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

प्लान सस्ता हो गया

नए प्लान के लॉन्च के साथ ही बीएसएनएल ने अपने 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान में से एक की कीमत भी कम कर दी है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 100 रुपये कम कर दी है। इसके फायदे की बात करें तो कंपनी के इस प्लान में लोगों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, यूजर्स को इसमें बिना किसी डेली लिमिट के कुल 600GB डेटा मिलता है।

इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। इस प्लान की कीमत पहले 1999 रुपये थी, जिसे अब घटाकर 1899 रुपये कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जो बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं और इसे सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

NPS नियम बदले: नेशनल पेंशन स्कीम से जुड़े ये 6 बड़े नियम हाल ही में बदले, जल्दी से करें चेक

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button