Esab india share की प्रति शेयर 32 रुपए डिवीडेंड घोषणा,6 महिने में 61% रिटर्न

वेल्डिंग इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली Esab india share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रति शेयर 32 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो इसकी विस्तार से जानकारी हम इस आर्टिकल में लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले हम कंपनी की थोड़ी जानकारी लेंगे, स्टॉक मार्केट में इसके वर्तमान की स्थिति, दूसरे तिमाही के नतीजे और जो डिविडेंड दिया है उसकी विस्तार से जानकारी लेंगे।
Esab India Ltd
कंपनी की शुरुआत 1987 में हुई है और यह कंपनी मुख्य रूप से वेल्डिंग इक्विपमेंट सेक्टर में काम करती है, तो उसमें कंपनी अधिकतर वेल्डिंग, कटिंग और एलाइनमेंट पर अधिकतर काम करती है, कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार एशिया, यूरोप, दुबई ,सिंगापुर, स्वीडन में बिजनेस का विस्तार किया है कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी आर्क वेल्डिंग इक्विपमेंट, कटिंग ऑटोमेशन,प्लाज्मा, वेल्डिंग कंजेबल, गैस इक्विपमेंट, esab डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी काम करती है।

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.72% की दर्ज है, तो Esab india share कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.25% का दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 56 करोड़ की करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.65% के, तो प्रॉफिट को 60.93 % का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,574,69 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
स्टॉक निवेशकों के लिए एक लगातार अच्छे रिटर्न कमाने वाला स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि Esab india share कंपनी पिछले 5 साल में 46% रिटर्न,पिछले 3 साल में 65% रिटर्न, तो पिछले एक साल में 66% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 61% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
दूसरे तिमाही में कंपनी ने 303.14 करोड़ के नेट सेल्स पर 38.41 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, सालाना तौर पर अगर हम सितंबर 2022 में देखे, तो वहां पर कंपनी ने 276.51 करोड़ के नेट सेल्स पर 31.91 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी में वर्तमान में काफी अच्छी बढ़त तहसील की है।
प्रति शेयर 32 रुपए डिवीडेंड घोषणा
Esab india share कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 32 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 24 नवंबर 2023 की रखी गई है, रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह साल का तीसरा डिविडेंड है, इससे पहले फरवरी 2023 में कंपनी ने 28 रुपए का डिविडेंड दिया था, फिर उसके बाद अगस्त 2023 में कंपनी ने 20 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर
70 रुपए की पेनी स्टॉक को 2,50,66,684 रुपए का ऑर्डर
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर