Event Management me Career Kaise Banaye- Course Details
Career in Event Management- इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर कैसे बनायें। क्या आप भी इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाना चाहते हैं। इस पोस्ट में हम Event management me career kaise banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Event Manager kaise bane तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस पोस्ट में मैंने Event management course के बारे में हर जानकारी दी है। जैसे इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कंहा से करें, best event management college कौन से हैं। वर्तमान में Event management me Career scope क्या है। इसमें जॉब के क्या अवसर हैं। event management course fees क्या होती है। इवेंट मैनेजमेंट कैरियर की सारी इन्फॉर्मेशन आपको इस पोस्ट में मिल।जाएगी। जिससे आप आसानी से इवेंट मैनेजमेंट के सेक्टर में कैरियर बना सकेंगे।
Event Management me career kaise banaye
अगर आपको इवेंट, समारोह, अवार्ड फंक्शन आदि की प्लानिंग करना अच्छा लगता है, तो Event management आपके लिए एक बेहतर कैरियर ऑप्शन हो सकता है। किसी भी कार्यक्रम, शादी समारोह, अवार्ड फंक्शन, सेलिब्रिटी फंक्शन, बिजनेस फंक्शन, म्यूजिक या लॉन्च आदि तरह के कार्यक्रम का आयोजन इवेंट मैनेजर या इवेंट प्लानर करता है।
अगर आप भी इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आप इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए थिंकिंग पावर, क्लाइंट की डिमांड के बजट और डिमांड के मुताबिक इवेंट की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करना आदि स्किल्स का होना आवश्यक है।
Career Scope in Event Management
वर्तमान समय मे इवेंट मैनेजमेंट में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। एक समय था, जब इस सेक्टर में कैरियर के सीमित अवसर थे, लेकिन आज event management अनेक रोजगार की संभावनाओं को द्वार है। आजकल के समय मे हरकोई शादी, समारोह को बहुत आकर्षक लुक देना चाहता है। इवेंट management प्रोफेशनल आपके फंक्शन, समारोह को एक नया अंदाज, आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे आपके फंक्शन की और भी शोभा बढ़ जाती है।
इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक सीमित नही है। किसी भी अवार्ड फंक्शन, टीवी शो, म्यूजिक लांच, म्यूजिक फंक्शन, फ़िल्म अवार्ड, फैशन शो, थीम पार्टी, प्रदर्शनी, कॉरपोरेट सेमिनार, फंक्शन बड़े से बड़े समारोह की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करने का काम Event manager ही करते हैं और यह काम काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस प्रकार अगर आप भी Event Management में career बनाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेहतर कैरियर हो सकता है।
Career option Event management Course
इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं। Event management course कर आप इस सेक्टर में अनेक पदों पर काम कर सकते हैं। जैसे
इवेंट प्लानर
इवेंट ऑर्गेनाइजर
इवेंट कोर्डिनेटर
क्रिएटिव इवेंट मार्केटिंग मैनेजर
बिजनेस डेवेलपमेंट एक्सक्यूटिव
इवेंट एक्स्क्यूटिंग ऑफिसर
पीआर और इवेंट मैनेजर
कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव
Event management career Qualification
इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हों। अगर आप event management में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद Event Management Course कर सकते हैं। मास्टर in इवेंट मैनेजमेंट या पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, एमबीए इन इवेंट मैनजमेंट के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। बैचलर डिग्री की अवधि 3 बर्ष, डिप्लोमा 2 बर्ष, मास्टर डिग्री 2 बर्ष होती है। इसके साथ ही आप इवेन्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट में बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट भी मिल जाता है। कुछ बड़े संस्थान एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट में प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन डायरेक्ट भी मिल जाता है। लेकिन वंही गवर्नमेंट और अच्छे एमबीए कॉलेज में एडमिशन के आईबीएसएटीलिए कैट, मैट, स्नैप,जीएमएसी द्वारा आयोजित एनएमएटी एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलता है।
Event Management Course
सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
पीजी डिप्लोमा इन मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट
बैचलर इन इवेंट मैनेजमेंट
बीएससी इन इवेंट मैनेजमेंट
बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
बीए इन इवेंट मैनेजमेंट
मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट
एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
Event Management course fees
इवेंट मैनेजमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 20 से 30 हजार होती है। डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख प्रतिबर्ष भी हो सकती है। अगर आप एमबीए किसी बड़े प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो फीस काफी ज्यादा हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस काफी कम होती है।
Best Event Management College in India
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, मुंबई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस,दिल्ली
इंटरनेशनल सेंटर फॉर इवेंट मैनेजमेंट,दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इवेंट्स जबलपुर
इवेंट मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट,मुंबई
कॉलेज ऑफ इवेंट्स एंड मीडिया,
पुणे
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मीडिया स्टडीज, अहमदाबाद
एमिटी इंस्टीट्यूट , नई दिल्ली
इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन फिल्म एंड टेलीविजन, कलकत्ता
एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
इम्पैक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
निम्स यूनिवर्सिटी, राजस्थान
नोयडा इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी, नोयडा
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
फ्रेंड्स हमे उम्मीद है Event management me career kaise banaye आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी। इस पोस्ट से आपको Event management career की सही इन्फॉर्मेशन मिल गई होगी। जिससे आप Event Management course कर आसानी से Event Manager के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। All Detail about career in event management and job in event management.