स्टॉक टारगेट

evexia lifecare share price target 2023 से 2030 तक कहा तक टारगेट नजर आ सकते है।

भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग सेक्टर की कंपनी evexia lifecare लिमिटेड कंपनी की जानकारी आज लेने वाले इसमें हम देखेंगे कि कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का कामकाज साथ में शेयर बाजार में इस शेयर की क्या स्थिति है साथ में इस कंपनी ने निवेशकों को कितने अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं साथ में भविष्य में evexia lifecare share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट कहां तक नजर आ सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

evexia lifecare कंपनी के बारे में जानकारी

भारत में evexia lifecare कंपनी की शुरुआत 23 नवंबर 1990 में गुजरात के वडोदरा में हुई जहां पर कंपनी शुरू में ऑयल ट्रांसफार्मर और ऑइल रिसायकल का काम करती थी लेकिन 2010 में कंपनी का नाम जो Jal Hi Power Petrochem Ltd था उसे साल 2014 में atreya Petrochem ltd कर दिया था पर बाद में उसे Kavit Industries Ltd. कर दिया था फिर उसे बदलकर अब वर्तमान में evexia lifecare  कर दिया।

evexia lifecare कंपनी का निर्माण मुख्य रूप से दिनेश ठक्कर और सतीश व्ही शाह ने कि है,अब कंपनी के Chairman & MD है जो जयेश ठक्कर है साथ में कंपनी के independent director chandresh kahar है,evexia lifecare कंपनी के पास 100 वर्तमान clients मौजूद है साथ में कंपनी ने 5000 जॉब पूरे किए है जिसे कंपनी 5 अवार्ड्स भी हासिल किए है।

evexia lifecare share कंपनी के मुख्य और टॉप प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें कंपनी फार्मा केमिकल ट्रेडिंग करके अधिक से अधिक कमाई करती है लेकिन उसके साथ कंपनी EV मैन्युफैक्चरिंग, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, एडिबल ऑयल प्रोडक्शन ,सॉफ्टवेयर गोल्ड एंड इंटरमीडिएशन और लुब्रिकेंट का भी कंपनी काम करती है।

भविष्य में evexia lifecare share price target क्या होंगे?

evexia lifecare  कंपनी का यह सोचना है कि आपके पास जो उपभोक्ता है वह आपके कंपनी के नाम से ना पहचान कर अपना जो प्रोडक्ट है उसकी क्वालिटी को याद रखें तो आपको अधिक फायदा होता है साथ में कंपनी का यह भी सोचना है कि किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए उस समस्या का आपको गहरा अध्ययन करना चाहिए और साथ में आपको आपके काम के प्रति अधिक विश्वास होना चाहिए तो आपके पास जो समस्या है उसका समाधान मिल जाएगा तो किसी भी कंपनी का काम करने का तरीका और वहा पर काम करने वाले लोग किसी प्रकार सोचते है ये भी जानना जरूरी है।

कंपनी ने पिछले 1 साल और  6 महीने में अपने निवेशक को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं साथ में भविष्य में evexia lifecare share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते है तो इसकी एक एक साल की जानकारी हम नीचे विस्तार जानकारी से लेने वाले हैं।

evexia lifecare share price target 2023 से 2030 तक कहा तक टारगेट नजर आ सकते है।

evexia lifecare share price target 2023

शेयर बाजार की ट्रेडिंग सेक्टर की evexia lifecare share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करें तो कंपनी का मार्केट कैप 110 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कॅश फ्लो 7 लाख का है और कंपनी का डिविडेंड बिल्कुल भी नहीं दिया है, कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम है साथ में कंपनी के उपर 694 करोड रुपए का कर्ज है साथ में कंपनी का अगर हम सेल्स ग्रोथ -4.34% है तो प्रॉफ़िट ग्रोथ 147 का है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 805 करोड का है और कंपनी के पास नंबर ऑफ शेयर की अगर बात करें तो 66.44 करोड के हैं कंपनी का P/E  रैशियो 70.76 का है,P/B रैशियो 1.32 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का है, बुक वैल्यू ₹1.19 पैसे का है,कंपनी का ROE 2.54 % का है तो ROCE 0.77% का है।

शेयर बाजार में evexia lifecare share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल का अध्ययन करें तो कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद कंपनी इतनी अच्छी खासी मजबूत नहीं मानी जा रही है लेकिन कंपनी वर्तमान में अगर अपने जो प्रोडक्शन की कैपेसिटी बढ़ाने साथ में कंपनी का विस्तार करने में कामयाब होती है तो evexia lifecare share price target 2023 में आपको इसके टारगेट 3 रुपए और दूसरा टारगेट 4.50 पैसे तक नजर आ सकता है।

evexia lifecare share price target 2024

evexia lifecare कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स का अध्ययन करें तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी ने 67.76 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 91.98 करोड के नेट सेल्स कंपनी ने जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 की बात करें तो कंपनी ने 97.42 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में 50.68 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए थे और मार्च 2022 में कंपनी ने 71.63 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए हैं।

ऊपर हमने evexia lifecare कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे तो उसके आधारित ही हम अब पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी ने 45 लाख  के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 1.54 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 3.48 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 1.25 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 80 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट किए थे।

ऊपर हमने कंपनी के पीछे 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखें तो हमें यह बात तो समझ आती है कि कंपनी के नेट सेल्स उसके मार्केट कैप अनुसार ठीक-ठाक है लेकिन अगर हम नेट प्रॉफिट देखे तो उसमें बहुत कमी हमें नजर आती है तो उसका कारण है कंपनी के खर्चे अधिक होने के कारण कंपनी नेट प्रॉफिट अधिक से अधिक नहीं निकाल पा रही है तो अगर कंपनी आने वाले भविष्य में अगर अपने खर्चे पर काबू कम करती है तो भविष्य में evexia lifecare share price target 2024 तक इसके पहला टारगेट आपको ₹5 और दूसरा टारगेट ₹6 तक जाने की संभावना है।

evexia lifecare share price target 2025

कंपनी का मुख्य बिजनेस फार्मा केमिकल का मैन्युफैक्चर करना है उसमें कंपनी अगर प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें ऑयल स्पेशल केमिकल ,पेट्रोलियम सल्फाइट्स और  इंडस्ट्रियल लगने वाले केमिकल  उसमें रब्बर ,लेदर,ink और पेंट्स  इंडस्ट्रीज में लगने वाले केमिकल कंपनी बनाती है और भविष्य में इसके प्रोडक्ट की भी अधिक मांग है।

भारत सहित दुनिया भर में गाड़ियों के क्षेत्र में आपको अच्छी खासी तेजी नजर आ रही है क्योंकि पेट्रोल-डीजल से गाड़ियां EV में शिफ्ट हो रहे हैं ऐसे में लुब्रिकेंट क्षेत्रों में भी आपको अच्छी खासी तेजी दर्ज होती हुई नजर आएगी साथ में इस कंपनी की बात करें तो इनका लुब्रिकेंट प्रोडक्शन क्षेत्रों में ही अपने अच्छे खासे कदम बढ़ा रहा है इसमें कंपनी ऑयल और ग्रीस का निर्माण करती है जो आने वाले समय में अगर कंपनी अच्छी तरह से विस्तार करती है तो इसमें आपको अच्छे evexia lifecare share price target नजर आ सकते हैं।

evexia lifecare share कंपनी का मुख्य बिजनेस फार्मा केमिकल्स निर्माण है साथ में  कंपनी लुब्रिकेंट क्षेत्रों में भी अच्छी खासी बढ़त बना रहा है तो ऐसे में आपको भविष्य में evexia lifecare share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹7 और दूसरा टारगेट ₹8 तक जाने की संभावना है।

evexia lifecare share price target 2030

कंपनी का मुख्य बिजनेस फार्मा केमिकल्स का निर्माण है लेकिन फिर भी कंपनी नए बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए अपने कंपनी में नए-नए उद्योग क्षेत्र अपने कदम रख रहा हैं उसमें कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर करने का काम भी कंपनी ने 2021 से शुरू किया है लेकिन कम पॉपुलर कारण और कम मार्केटिंग के कारण इलेक्ट्रिकल व्हीकल में इतनी अच्छी खासी कंपनी ने बढ़त नहीं बनाई है लेकिन आने वाले समय में अगर कंपनी इसके ऊपर अधिक ध्यान देकर अगर उपभोक्ता को सही गुणवत्ता पूर्वक चीजें बनाने में कामयाब होती है तो कंपनी इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अपने अच्छे खासे कदम बढ़ा सकती है।

भारत सहित दुनिया भर में प्लास्टिक से बनी चीजें का लोग अधिक से अधिक इस्तेमाल करता है तो इसी आधार पर evexia lifecare share कंपनी ने अपना बिजनेस भविष्य को नजर देखते हुए रीसायकल प्लास्टिक का बिजनेस शुरू किया है जिसमें कंपनी को आने वाले भविष्य में इस बिजनेस को अच्छे खासे ग्रोथ नजर आ सकते है।

 भविष्य के बिजनेस को देखते हुए कंपनी ने प्लास्टिक रीसायकल का बिजनेस शुरू किया है साथ में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर करने लगी है और कंपनी गोल्ड डायमंड ट्रेडिंग के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का भी काम करती है तो कंपनी की सोच भविष्य के उद्योग को लेकर है जिसे कारण आपको 2030 में इस शेयर में आपको अच्छी खासी तेजी नजर आ सकती है evexia lifecare share price target 2030 में का पहला टारगेट आपको 25 रुपए और दूसरा टारगेट 30 रुपया तक जाने की संभावना है।

RISK OF Evexia Lifecare Share

evexia lifecare share कंपनी की अगर रिस्क फैक्ट की बात करें तो इस कंपनी के ऊपर 5 करोड का कर्ज है और कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम मानी जाएगी और पिछले कुछ सालों से अगर बात करें तो इस कंपनी में भारी गिरावट भी दर्ज हुई है।

READ MORE- vakrangee share price target in hindi

Evexia Lifecare Share की मजबूती

  • कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेशों 21.92 का है।
  • कंपनी का लिक्विडिटी पोजीशन रेश्यो 2.79 का है।
  • कंपनी के जो बिजनेस है वह भविष्य पर आधारित है जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चर, प्लास्टिक रीसायकल बिजनेस ,सॉफ्टवेयर  डेवलपमेंट और गोल्ड डायमंड ट्रेडिंग जैसे बिज़नेस जो भविष्य पर आधारित है।

Evexia Lifecare Share की कमजोरी

  • कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 9.87% की है जो बहुत ही कम है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ – 19. 62%का दिया है।
  • पिछले 3 साल का कंपनी का कमाई ग्रोथ -8.00% का है।

मेरी प्रतिक्रिया 

कंपनी में निवेश में मेरी प्रतिक्रिया यही कि जितने भी पेनी स्टॉक होते हैं उसमें आप को कम समय में अधिक का रिटर्न प्राप्त हो सकता है लेकिन उसमें रिस्क भी अधिक होता है तो इस कंपनी की बात करें तो इस कंपनी में निवेश करने के लिए आपको किसी जानकारी की सलाह लेकर इसमें निवेश की योजना बना सकते हैं क्योंकि इस कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह भविष्य पर आधारित है जिससे कारण कंपनी अगर आपने प्रॉफिट को ग्रोथ करती है तो इस कंपनी के शेयर में आपको तेजी नजर आ सकती हैं।

FAQ

सवाल-evexia lifecare share price target 2026 तक क्या नजर आ सकता है?

जवाब- 2026 evexia lifecare share price target है उसमें आपको पहला टारगेट 9 रुपये और दूसरा टारगेट 10 रुपये तक जा सकता है।

सवाल-evexia lifecare products

जवाब-evexia lifecare products list देखे तो उसमे कंपनी कंपनी मुख्यता फार्मा केमिकल मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है लेकिन साथ में एक कंपनी कुकिंग ऑयल, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स, लुब्रिकेंट प्रोडक्शन, प्लास्टिक रीसायकल, गोल्ड डायमंड ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे काम भी कंपनी करती है।

सवाल-evexia lifecare share split date

जवाब-evexia lifecare share split date 24 मई 2022 थी जिसमे 1/2 से स्टॉक split हुवा था।

निष्कर्ष-evexia lifecare कंपनी का कामकाज और कंपनी का बिजनेस मॉडल देखा और कंपनी भविष्य में किस क्षेत्र में अधिक काम करने वाली है इसकी भी जानकारी अपने लिए साथ में शेयर बाजार में इस कंपनी के वर्तमान स्थिति क्या है और अपने निवेशकों को इस ने कितने परसेंट तक का रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी ली, साथ में भविष्य में evexia lifecare share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट क्या नजर आ सकते हैं इसकी भी जानकारी इस लेख के माध्यम से ली थी वह अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमें जरूर दें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button