News

IBPS PO Recruitment 2024: 4455 IBPS PO vacancies are out, last date is near, apply immediately

– विज्ञापन –

– विज्ञापन –

IBPS PO Recruitment 2024: बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। IBPS ने PO/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। अगर आपका बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना है और आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो आप आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO भर्ती 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने देश के 6 सरकारी बैंकों में 4455 प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए नौकरी पाने का यह बेहतरीन मौका है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसलिए आखिरी तारीख का इंतजार करने की बजाय IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर जल्दी से आवेदन कर दें।

आईबीपीएस पीओ/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।

आईबीपीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

इस आईबीपीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये है। जबकि ओबीसी और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 850 रुपये है।

आईबीपीएस पीओ/एमटी भर्ती 2024: बैंकवार रिक्तियां

  • बैंक ऑफ इंडिया- 885
  • केनरा बैंक- 750
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 1500
  • इंडियन ओवरसीज बैंक-260
  • पंजाब नेशनल बैंक-200
  • पंजाब और सिंध बैंक-360

चयन प्रक्रिया

IBPS PO/मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती दो चरणों की परीक्षा- प्रीलिम्स और मेन्स के बाद की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। परीक्षा कुल 60 मिनट की होगी। जिसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न अंग्रेजी भाषा से संबंधित होंगे, 35 अंकों के 35 प्रश्न मात्रात्मक योग्यता से संबंधित होंगे और 35 अंकों के 35 प्रश्न तर्क क्षमता से संबंधित होंगे। परीक्षा में 100 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button