iPhone 16 vs iPhone 15: Know the key features of new iPhone before launch
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
iPhone 16 vs iPhone 15: आईफोन 16 को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको आईफोन 15 और आईफोन 16 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों में से अपने लिए बेस्ट चुनने में थोड़ी आसानी होगी।
iPhone 16 vs iPhone 15: Apple अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी जल्द ही इस सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर सकती है। नए iPhones को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि नए iPhone का इंतजार करें या मौजूदा iPhone 15 खरीदें, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको iPhone 15 और iPhone 16 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपके लिए आखिरी फैसला थोड़ा आसान हो जाए। ध्यान रहे कि iPhone 16 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अभी भी लीक्स पर आधारित हैं। इनके असली स्पेक्स के लिए हमें लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।
डिजाइन में दिखेगा बदलाव
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 का लुक मौजूदा वेरिएंट से अलग होगा। इसमें कंपनी वर्टिकल कैमरा सेटअप, एक्शन बटन और कैप्चर बटन दे सकती है। ये सभी मिलकर iPhone 16 के लुक को iPhone 15 से अलग करने का काम करेंगे। iPhone 16 का फ्रंट प्रोफाइल iPhone 15 जैसा ही रह सकता है। यहां आपको डायनामिक आइलैंड के साथ 6.1 इंच का 60Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर में होगा बड़ा अंतर
अपकमिंग iPhone 16 और iPhone 15 के प्रोसेसर में आपको बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। iPhone 15 में कंपनी iPhone 14 Pro का A16 चिपसेट देने वाली है। वहीं, अपकमिंग iPhone 16 A18 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इस फोन को पिछले वेरिएंट से दो जनरेशन आगे ले जाएगा। नया प्रोसेसर ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग और Apple इंटेलिजेंस के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इंटेलिजेंस के लिए कंपनी फोन की रैम को 6GB से बढ़ाकर 8GB करने वाली है। इससे फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।
कैमरा भी बेजोड़ है
iPhone 16 में कंपनी iPhone 15 की तरह ही 48 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दे सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। हालांकि iPhone 16 में कंपनी A18 प्रोसेसर में बेहतर इमेज सेंसिंग प्रोसेसिंग देगी ताकि फोटो और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Jio का सबसे बेहतरीन प्लान, रोजाना 2GB के साथ दे रहा है फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें डिटेल
इतना ही नहीं, अफवाहों की मानें तो iPhone 16 में दिए गए वर्टिकल कैमरा सेटअप से आप 3D/Spatial वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल iOS 18 पर चलने वाले iPhone 15 Pro और Pro Max में ही उपलब्ध है। iPhone 16 में भी iOS 18 दिया जाएगा। इसमें कंपनी ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ इम्प्रूव्ड Siri देने वाली है।
iPhone 15 20 हज़ार रुपये सस्ता हो जाएगा
जहां तक कीमत की बात है तो माना जा रहा है कि आईफोन 16 के लॉन्च होते ही आईफोन 15 20 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। आईफोन 16 भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एंट्री कर सकता है।
संबंधित आलेख:-
बीएसएनएल 4जी सेवा: अपने क्षेत्र में बीएसएनएल 4जी नेटवर्क की उपलब्धता की जांच करें – जानें आसान चरण
वीवो टी3 प्रो 5जी भारत में 27 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
यूनिफाइड पेंशन स्कीम: इन 10 प्वाइंट्स में समझें क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम