ireda share price target 2023,2024,2025,2030 तक की जानकारी

नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर की भारत की मशहूर कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के भविष्य को लेकर ireda share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी की जानकारी लेंगे।
साथ में इसकी वर्तमान की स्थिति और निवेशकों को जो रेवेन्यू कंपनी ने पिछले 3 साल का फाइनेंशियल हैं, उसकी जानकारी के साथ भविष्य को लेकर जो टारगेट बनाकर आ सकते हैं, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
Indian Renewable Energy Development Agency Ltd
कंपनी की शुरुआत 11 मार्च 1987 में भारत सरकार द्वारा इस इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के तहत स्थापित किया गया था यह कंपनी मूल रूप से नॉन डिपॉजिट टॉकिंग और नॉन बैंकिंग फाइनेंस विभाग की एक प्रमुख कंपनी है, जिसके तहत यह भारतीय रिजर्व बैंक में रजिस्टर्ड है और साथ में जून 2015 से यह भारत के मिनी रत्न में भी शामिल है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 4252 करोड़ का है तो कंपनी के अगर हम पिछले तीन साल का रेवेन्यू देखे तो मार्च 2021 में कंपनी ने 2654 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था, फिर मार्च 2022 में 2,859 करोड़ का था।
अब मार्च 2023 में कंपनी में 3,481 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था, मतलब कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है तो ऐसे ही भविष्य में भी कंपनी ग्रोथ करती रहेगी, तो आपको ireda share price target 2023 इसका पहले जो टारगेट है वह 65 रुपए का और दूसरा टारगेट 75 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी के अगर हम शुद्ध मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने मार्च 2021 में 346 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 633 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
मार्च 2023 में जो नतीजे आए थे वहां पर कंपनी ने 864 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था मतलब लगातार कंपनी साल दर साल अच्छी खासी ग्रोथ कर रही है, तो भविष्य में भी कंपनी ऐसी ग्रोथ करती है तो ireda share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 95 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है
कंपनी भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंपनी और साथ में कंपनी मिनिरत्न में भी शामिल है, कंपनी का जो एसेट्स है, वह हाई क्वालिटी है और साथ में कंपनी के पिछला ट्रैक रिकॉर्ड का ग्रोथ काफी अच्छा है जिसके तहत भविष्य में ireda share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 130 रुपए और दूसरा टारगेट 150 रुपए तक जा सकता है।
पूरी दुनिया भर में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली सभी कंपनियां अच्छी खासी ग्रोथ कर रही है और यह कंपनी अधिकतर रिन्यूएबल एनर्जी में फाइनेंस देने का काम करती है, तो भविष्य में आप समझ सकते हैं कि कंपनी की ग्रोथ किस प्रकार की होगी जिस कारण ireda share price target 2030 तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी का ब्रांड नाम है और साथ में भविष्य के बढ़ाने वाले क्षेत्र में कंपनी काम करती है।
कंपनी की जो मैनेजमेंट की टीम है वह काफी अनुभव के साथ मजबूत भी है।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 864 करोड़ का है जो पिछले 3 साल से लगातार बढ़ रहा है।
कंपनी का पिछला कैश फ्लो नेगेटिव में दर्ज है।
कंपनी के पास अभी भी हाई वर्किंग कैपिटल की रिक्वायरमेंट है।
कंपनी का कामकाज ऐसा है कि ब्याज दरों में उतार चढ़ाव का प्रभाव इस क्षेत्र में पड़ता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030
jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030
wardwizard share price target 2023,2024,2025,2030
cello world Share price target 2023,2024,2025,2030