Jewellery Designing Me Career kaise banaye
Career in Jewellery Designing- क्या आप ज्वेलरी डिजाइनिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप Jewellery Designing Me Career kaise banaye इसके बारे में जानकारी चाहते हैं। इस पोस्ट में आपको Jewellery Designing Course और कैरियर से रिलेटेड सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस फील्ड में कैरियर बना सकेंगे। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Jewellery Designer kaise bane.
Jewellery Designing Me Career kaise banaye
आभूषण और गहनों के प्रति लगाव पहले भी था और आगे भी रहेगा। इसलिए इस Field में रोजगार की संभावनाएं भरपूर हैं। ऐसे में अगर आप भी Jewellery Designing में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो ये आपके कैरियर के बेस्ट टर्निंग पॉइंट हो सकता है।
ज्वेलरी डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी संकाय से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद ज्वेलरी डिजाइनिंग से रिलेटेड Course कर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। आप Jewellery Designing में Certificate, डिप्लोमा से लेकर बैचलर और मास्टर डिग्री भी कर सकते हैं।
ज्वेलरी डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स लगभग 6 माह के होते हैं। इनकी फीस 20 से 40 हजार तक हो सकती है। वंही डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल तक के होते है। इनकी फीस 50 से 60 हजार प्रतिबर्ष होती है। वंही बैचलर डिग्री कोर्स 3 से 4 साल के होते है, इनकी फीस 3 से 4 लाख होती है।
Jewellery Designing Career Scope in India
ज्वेलरी डिजाइनिंग में हमेशा ही कैरियर की अच्छी संभावनाएं रही हैं। आने वाले दिनों में इसमे रोजगार के अवसर प्रतिदिन बढ़ रहे है। पहले कभी सिर्फ सोने चांदी के गहने ही चलन में थे। लेकिन आज के समय मे सोने चांदी के अलावा भी तमाम तरह की ज्वेलरी चलन में हैं। ज्वेलरी के बढ़ते ट्रेंड ने इसमे रोजागर के अनेक अवसर पैदा कर दिए हैं।
ज्वेलरी डिजाइनिंग में आगे बढ़ने के लिये बहुत अच्छा स्कोप है। आप किसी भी ज्वेलरी मेकिंग कंपनी में Job कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का Jewellery Designing का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।आप इस फील्ड में अगर फुल टाइम जॉब नही करना चाहते हैं, तो फ्रीलांसर के तौर पर किसी Jewellery Manufacturing कंपनी से जुड़कर काम कर सकते हैं।
भारतीय ज्वेलरी मार्किट में बड़े- बड़े विदेशी और देशी ब्रांड्स, कंपनिया जैसे तनिष्क, गिली, नक्षत्र, डी डामास, आईटीसी लाइफ, टिफनीज, स्वरोवस्की, डी बीयर्स, गीतांजलि आदि ब्रांड तेजी से इस मार्किट में उभर रहे हैं। इसलिए इस सेक्टर में कार्य करने वाले Jewellery Expert की मांग भी बढ़ रही है।
पूरी दुनिया का 20% सोने के कारोबार का हिस्सा सिर्फ भारत मे हैं। ऐसे में स्पस्ट है कि भारत मे Jewellery Designing Career काफी ब्राइट है। इस क्षेत्र में आप आराम से 20 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है। अच्छा खासा अनुभव होने के बाद काफी अच्छी सैलरी के हकदार होंगे। अगर खुद का बिजनेस करते है, तो बहुत आकर्षक आमदनी कर सकते हैं
Jewellery Designing में निम्न पदों पर आप काम करने का अवसर पा सकते है।
डिज़ाइनर
ब्रांड मैनेजर
विजुअल मर्चेडाइजर
प्रोडक्शन मैनेजर
क्वालिटी कंट्रोलर
रिटेल स्टोर मैनेजर
Jewellery Designing Career skills
वर्तमान समय मे ज्वेलरी डिजाइनिंग में कैरियर के असीम अवसर हैं। इसमे कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट में क्रिएटिविटी, लेटेस्ट fashion स्टाइल, कलर मैचिंग, कंप्यूटर की स्किल्स होनी चाहिए।
Jewellery designing Course के दौरान कंप्यूटर ज्वेलरी सॉफ्टवेयर जैसेकि 3 डी स्टूडियो, आटो कैड, ज्वेल कैड आदि के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही तरह- तरह के पत्थरों और धातुओं से ज्वेलरी की designing, डिजाइनिंग थीम, फ्रेमिंग एंड प्रेजेंटेशन, कलर कॉम्बिनेशन आदि की जानकारी दी जाती है।
Jewellery Designing क्या है
तरह- तरह के गहने डिज़ाइन और बनाने की कला को Jewellery Design कहते हैं। अनेक धातुएँ जैसे सिल्वर, गोल्ड, पर्ल, प्लेटनिम, हाथी दांत, सीप, पत्थर, कांशा आदि से गहने और आभूषण निर्मित किये जाते हैं।
जो प्रोफेशनल लोग ज्वेलरी डिज़ाइन, पैटर्न, स्टाइल आदि सेट करने का काम करते हैं उन्हें jewellery Designer कहते हैं और यह पेशा ज्वेलरी डिजाइनिंग के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़े
फैशन डिज़ाइनर कैसे बने
इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनें
फुटवियर डिज़ाइनर कैसे बने
Jewellery Designing Course
आज के समय मे ज्वेलरी डिजाइनिंग में तमाम तरह के कोर्स विभिन्न संस्थानों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं, जिनको 12वीं के बाद किया जा सकता है। जैसे कि-
सर्टिफिकेट इन ज्वेलरी डिज़ाइन, सर्टिफिकेट इन जेम आइडेंटिटीफिकेशन, सर्टिफिकेट इन पॉलिशड डायमंड ग्रेडिंग, सर्टिफिकेट इन रफ़ डायमंड अस्सोर्टमेंट एंड जेमोलॉजी
ज्वेलरी डिज़ाइन फाउंडेशन कोर्स, ओरिएंटेड डिज़ाइन, कंप्यूटर ऐडेड डिज़ाइन, राइनो स्टाइल ऑफ ज्वेलरी डिज़ाइन, डिप्लोमा इन बेसिक ज्वेलरी, एडवांस डिप्लोमा इन ज्वेलरी टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन डायमोंड एंड डायमोंड ग्रेडिंग, डिप्लोमा इन जेमोलॉजी, डिप्लोमा कलर्ड जेमस्टोन आइडेंटिटीफिकेशन
पीजी डिप्लोमा इन ज्वेलरी मैनेजमेंट, बीए इन ज्वेलरी डिज़ाइन, बीएससी इन जेवेलरी डिज़ाइन, बैचलर ऑफ जेवेलरी डिज़ाइन, इनके अलावा अन्य भी अनेक ज्वेलरी डिजाइनिंग से रिलेटेड कोर्स होते हैं।
Best College For Jewellery Designing Course
वैसे तो बहुत से Institute में ये कोर्स उपलब्ध है, लेकिन आप अगर किसी अच्छे और फेमस College से अगर इस कोर्स को करते हैं, तो आपका कैरियर आसानी से सेट हो जाएगा, यानी कि आप आसानी से इस Field में Job पा सकेंगे। मैं यंहा पर आपको कुछ नामी और बेस्ट संस्थानों के बारे में बता रहा हूँ, जोकि काफी अच्छे हैं। आप यंहा से Jewellery Designing Course कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी, दिल्ली एंड मुम्बई
जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुम्बई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी, मुम्बई
आर्च एकेडमी ऑफ डिज़ाइन, जयपुर
पर्ल एकेडमी, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
एसएनडीटी यूनिवर्सिटी, मुंबई इंडियन जेमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
उम्मीद है कि Jewellery Designing में Career कैसे बनाये ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट में मैंने ज्वेलरी डिजाइनिंग Course and Career से रिलेटेड हर जानकरी दी है। जिससे आप आसानी से इस Field में कैरियर बना पाएंगे। अगर आपके मन मे कैरियर से रिलेटेड कोई सवाल हो, तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं।