News

Jio Recharge Plan : Jio has increased the tension of BSNL! You will get a lot in these two cheap plans of 90 and 98 days

– विज्ञापन –

– विज्ञापन –

जियो के पास दो सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जो बीएसएनएल के प्लान को कड़ी टक्कर देते हैं। जियो के ये प्लान 90 दिन और 98 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा समेत कई फायदे मिलते हैं।

Jio ने हाल ही में दिवाली ऑफर की घोषणा की है जिसमें यूजर्स को फ्री रिचार्ज और डेटा आदि ऑफर किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के बढ़ते यूजर्स को आकर्षित करने के लिए दो सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को क्रमश: 90 और 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को रोजाना 10 रुपये से कम खर्च करने पड़ते हैं और यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे फायदे मिलते हैं।

रिलायंस जियो के ये रिचार्ज प्लान क्रमश: 899 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, 999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आइए जानते हैं रिलायंस जियो के इन दो सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में…

899 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 90 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलता है। यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस समेत कई और फायदे दिए जाते हैं।

999 रुपये का प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को JioTV और JioCinema ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है।

जुलाई में प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से बीएसएनएल यूजर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कंपनी ने जुलाई और अगस्त में 55 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस जियो को हुआ है। कंपनी ने 40 लाख यूजर्स खो दिए हैं.

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button