Journalism Me Career Kaise Banaye- Top College
Career in Journalism- क्या आप जर्नलिज्म (पत्रकारिता) में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप ये जानना चाहते हैं कि Journalism Me Career Kaise banaye। अगर आप जर्नलिज्म में कैरियर बनाने का सपना देख रहे, तो इस पोस्ट को आप जरूर पढ़े। इस पोस्ट में मैने Journalism Course और जर्नलिज्म में Career के बारे में डिटेल में बताया है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको जर्नलिज्म में कैरियर बनाने में काफी मदद मिलेगी। जैसे कि Journalism Course कंहा से करें।
इसके लिए इंडिया में Best College कौन से हैं। Journalism Course Fees कितनी होती है। इसमे कैरियर के क्या चांस हैं। इन फ्यूचर इस सेक्टर में career scope क्या है। इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। All Information about Career in Journalism.
Journalism me Career Kaise Banaye
वर्तमान समय मे जर्नलिज्म फील्ड काफी विस्तृत हो चुका है। अब Journalism के कई रूप सामने आ चुके हैं। पहला तो प्रिंट जर्नलिज्म है, जिसके अंतर्गत न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाये आते हैं। दूसरा इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म इसमे रेडियो और टीवी पत्रकारिता आते हैं। तीसरा जर्नलिज्म का नया फील्ड न्यू मीडिया है, जिसको सोसल मीडिया, ऑनलाइन मीडिया, डिजिटल मीडिया, वेब मीडिया, आदि नामों से जाना जाता है।
जर्नलिज्म में इनमें से किसी भी मीडिया में कैरियर बना सकते हैं। Journalism में Career बनाने के लिए आपको Mass Communication and Journalism या प्रिंट जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म, ऑनलाइन जर्नलिज्म में डिग्री डिप्लोमा कर इस सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं।
आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आपको जिस media में जाना हो उससे रीलेटेड ही डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करें। जैसे अगर आपको प्रिंट मीडिया में जाना है, तो आप प्रिंट मीडिया में डिग्री या डिप्लोमा लें। इसी प्रकार यदि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाना है, तो इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म में कोर्स करें। अगर आपको ऑनलाइन मीडिया में कैरियर बनाना है, तो डिजिटल, मीडिया, ऑनलाइन मीडिया या ऑनलाइन जर्नलिज्म का कोर्स करें।
Also Read- Web journalism me Career kaise Banaye
इसके अलावा मास कम्युनिकेशन कोर्स के माध्यम से आप मीडिया के किसी भी फील्ड में जा सकते हैं। मास कम्युनिकेशन कोर्स में मीडिया के सारे फील्ड की पढ़ाई होती है, जैसे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, फिल्म्स आदि का सम्मलित कोर्स है।
Career Scope in Journalism
आज का युग सूचना का युग है। सूचना के अभाव में वर्तमान मनुष्य के जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है। ये सूचनाएं या खबरें हमे मीडिया के माध्यम से प्राप्त होती हैं। हर व्यक्ति विश्व के बारे में जानने की इच्छा रखता है। मनुष्य की जिज्ञासा प्रवति और नित्य नवीन सूचनाओं को जानने के इच्छा ने ही मीडिया को इतना विकसित कर दिया है। जिसके कारण इस फील्ड में अनेक कैरियर के ऑप्शन खुल कर सामने आये हैं।
जर्नलिज्म के क्षेत्र में कैरियर की अनेक संभावनाएं हैं, जैसे न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाओं, न्यूज़ चैनल में न्यूज़ रिपोर्टर, एडिटर, फोटोग्राफर, वीडियो एडिटर, कैमरामैन, कंटेंट राइटर, पब्लिक रिलेशन आदि फील्ड में अनेक जॉब के अवसर हैं। आप इनमें से किसी भी फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।
Career Option in Journalism
न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाओं में संवाददाता
न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाओं में संपादक
न्यूज़पेपर में फ़ोटो जॉर्नलिस्ट
न्यूज चैनल में न्यूज़ रिपोर्टर
न्यूज़ चैनल में एंकर
न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर
न्यूज़ चैनल में कैमरामैन
न्यूज़ चैनल, वेबसाइट में कंटेंट राइटर
वेब पोर्टल में कंटेंट राइटर & एडिटर
मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कोर्स करने के बाद आप अपना खुद का न्यूज़ पोर्टल भी शुरू कर सकते हैं। आजकल लोग जॉब के पीछे भागते हैं। शायद आपको नही मालूम होगा कि आप जॉब्स से ज्यादा न्यूज़ पोर्टल से कमाई कर सकते हैं।
जॉब में आपको एक निश्चित सैलरी मिलती है। जबकि न्यूज़ पोर्टल में आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। आपके कार्य और मेहनत पर निर्भर करती है, आपकी इनकम। अगर आप ज्यादा मेहनत करते हैं तो आप लाखों रुपये तक अपने न्यूज़ पोर्टल से हर महीने कमा सकते हैं।
जितना पैसा आप दोस्तों के साथ पार्टी में खर्च कर देते हैं, इतने में आप अपना न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हैं।
खास बात ये है कि न्यूज़ पोर्टल शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कोर्स करें। 12वीं और ग्रेजुएशन पास कर चुके लोग भी न्यूज़ पोर्टल शुरू कर सकते हैं।
Qualification for Journalism Career
जर्नलिज्म में कैरियर के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है। इसके बाद जर्नलिज्म में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री की जा सकती है। डिप्लोमा कोर्स 2 साल और बैचलर कोर्स 3 साल के होते हैं। ग्रेजुएशन के बाद Journalism में पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री भी की जा सकती है। पीजी डिप्लोमा 1 बर्ष और मास्टर डिग्री 2 बर्ष की होती है। इन कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज में 60 हजार से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। गवर्नमेंट में कॉलेज में इन कोर्स की फीस 10 से 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज और कुछ अच्छे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के बाद ही मिलता है।
Journalism Course
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
बैचलर इन मास कॉम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
बीए इन जर्नलिज्म
बीएससी इन जर्नलिज्म
पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
मास्टर इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
एमए इन मास कॉम्युनिकेशन
एमएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
पीजी डिप्लोमा इन प्रिंट जर्नलिज्म
पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म
पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
डिप्लोमा इन वेब जर्नलिज्म
डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया
डिप्लोमा इन ऑनलाइन मीडिया
Best Journalism College
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
दिल्ली यूनिवर्सिटी
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
महाराजा शायजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
मुम्बई यूनिवर्सिटी
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
आंध्र यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा