jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे। जेएसडबल्यू इन्फ्रा शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030
जेएसडब्ल्यू समूह की प्रमुख JSW Infrastructure कंपनी जो 3 अक्टूबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई है, उसके भविष्य को लेकर jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे,इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की जानकारी लेंगे बाद में इसकी वर्तमान की स्थिति और भविष्य को लेकर क्या टारगेट आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
JSW Infrastructure
jsw infra share कंपनी की जानकारी
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की शुरुआत 2006 में हुई है और यह कंपनी पोर्ट के बिजनेस करती है, तो यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट पर काम करने वाली कंपनी है, तो उसके अंतर्गत कंपनी लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, स्टोरेज सॉल्यूशन, कार्गो हैंडलिंग, जैसे काम कार्य करती है तो उसमें कंपनी के विविध क्षेत्र से काम का जो जुड़े हैं तो उसमें आयरन, शुगर, यूरिया, मोलोसेस, एडिबल ऑयल,रॉक फॉस्फेट, एलपीजी और एलएनजी जैसी चीज शामिल है।
jsw infra share price target 2023
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, तो कंपनी के टोटल भारत में 9 पोर्ट्स है, जिसमें महाराष्ट्र में तीन गुजरात में दो और कर्नाटक ,उड़ीसा ,गोवा में एक-एक पोर्ट शामिल है तो दो पोर्ट्स विदेश में है।
तो कंपनी आकर भविष्य के अपने प्रोडक्शन के कैपेसिटी को देखते हुए कंपनी और अधिक विस्तार करने के ऊपर कार्य कर रही है तो भविष्य में पोर्ट की संख्या बढ़ती है तो जिस कारण शेयर में बढ़ोतरी हो सकती है तो jsw infra share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको को 230 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए तक जा सकता है।
jsw infra share price target 2024
कंपनी का मार्केट कैप 43,743.03 करोड़ का है और कंपनी की नेट वर्थ 3934 करोड़ की है ,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,259.63 करोड़ का कर्ज है, जो अधिक है लेकिन आईपीओ लॉन्च करने के बाद 880 करोड़ कंपनी चुकाने में कामयाब हुए है।
आने वाले समय में इसी कर्ज को अगर कंपनी कम करती है, तो भविष्य को लेकर इसके टारगेट है उसमें भी बढ़ोतरी होती हुई नजर आ सकती है तो jsw infra share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 300 रुपए और दूसरा टारगेट 330 रुपए तक जा सकता है।
jsw infra share price target 2025
कंपनी का नेटवर्थ और एसेट में लगातार अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है अगर वर्तमान में नेटवर्थ 3934 करोड़ का है तो कंपनी के पास 9450 करोड़ के असेट्स भी उपलब्ध है ,जिसके तहत कंपनी भविष्य में भी ऐसे ही कामकाज को बरकरार रखती है तो jsw infra share price target 2025 में इसका जो पहला टारगेट है वह 375 रुपए और दूसरा टारगेट 400 रुपए तक जा सकता है।
jsw infra share price target 2030
जेएसडब्ल्यू कंपनी के अगर हम प्रोडक्शन कैपेसिटी की बात करें तो वह 100 मिलियन टन MTPA का है और भविष्य में इस कंपनी की तीन गुना बढ़ाने की योजना के तहत कंपनी काम कर रही है, इसके अंतर्गत कंपनी अपना जो कामकाज है, उसमें कंपनी नए-नए फ्यूचर लाने के ऊपर काम कर रही है।
तो उसमें कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में भारी मात्रा में कंपनी निवेश कर रही है, इसके अंतर्गत 2030 में इसमें आपको अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें आपको पहला टारगेट 800 रुपए और दूसरा टारगेट 900 रुपए तक जा सकता है।
निष्कर्ष-जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी जेएसडब्ल्यू समूह की एक प्रमुख कंपनी है,जो 3 अक्टूबर 2023 को शेयर बाजार में NSE और BSE पर लिस्ट हुई है तो इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न कम समय में प्राप्त करके दिए हैं, तो भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही बढ़ोतरी करते हुए नजर आएगी तो अगर आप यहां पर निवेश करना चाहते हो तो किसी जानकार की सलाह लेकर यहां पर निवेश की योजना बना सकते हो।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030