LIC का शेयर बना रॉकेट! पीएम मोदी के अपील के बाद दिखा खतरनाक असर
LIC shares become rocket: पीएम मोदी के अपील के बाद दिखा एलआईसी के शेयर में खतरनाक असर। आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। एलआईसी के शेर ने अपने ऑल टाइम हाई ₹900 के भी अस्तर को क्रॉस कर चुका है। आईए जानते हैं एलआईसी के शेर के बारे में पूरी कंप्लीट डिटेल।
LIC शेयर ने किया कमाल
जैसा कि आप सभी जानते हो एलआईसी के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही हर बार गिरावट देखने को मिल रहे थे ऐसे में अंतिम गिरावट के साथ एलआईसी के शेयर ने 530 रुपए के न्यूनतम स्तर को भी एक समय पर टच किया था।
नवंबर बाद से इनको शेयर में फिर से तेजी देखने को मिली और लगभग करीब 13% का रिटर्न सिर्फ नवंबर महीने में ही लिक शेयर ने दिया था। पिछले दो महीना में अब तक 22.52 परसेंट का रिटर्न लिक शेयर दे चुकी है। जनवरी शुरू होते के साथ ही लिक में एक बार फिर से रोके सेट तेजी देखी और इस महीने में मात्र 17 दिनों में इस शेर ने 7.51% का रिटर्न दिया है। आज यह पहला मौका था जब LiC शेयर ने 900 के आंकड़े को पार किया और कारोबारी सत्र के अंत में 4.53% की बढ़त के साथ 893 रुपए पर बंद हुआ।
मार्केट कैप के बारे में
आपको बता दे चले कि जैसे ही शेर की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली एलआईसी के मार्केट कैप में भी काफी तेजी देखी गई। नवंबर में एलआईसी का मार्केट कैप लगभग 3.80 लाख करोड रुपए के आसपास था। लेकिन लगातार तेजी के साथ पद्धत के बाद अब लिक शेयर का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड रुपए से बढ़कर 5.64 लाख करोड़ हो चुका है।
जानें क्या है शेयर में तेजी का वजह
एलआईसी के शेरों में तेजी का सबसे मुख्य वजह है सरकारी शेरों को लेकर सकारात्मक रुझान दिखाना। इसके साथ ही बिजनेस को लेकर एक बड़ी अपडेट के बारे में कहना। सब लोग पीएम मोदी पर निशाना साथ रहे हैं कि उनके कहने के बाद से ही इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली है।
दरअसल नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में निवेशकों को गुरु मंत्र दिया था, और लोकसभा के दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग जिस सरकारी कंपनी को कोंसे आप इस पर दांव लगा दीजिए आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा। ऐसे में मोदी सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी के लिए काफी उल्टा सीधा भी बोला गया था लोग इसे लगातार कोस रहे थे लेकिन फिर भी यह अच्छा मुनाफा निवेशकों को देकर गया।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।