LIC Policy Restart: How to restart a closed LIC policy, know the method
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
LIC Policy Restart: जब भी कोई पॉलिसी बंद होती है तो बीमा कंपनी उसे 2 साल के लिए रिवाइज करने का मौका देती है. अगर आप भी अपनी बंद हो चुकी LIC पॉलिसी को दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो यहां जानें क्या है तरीका.
LIC Policy Restart: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. LIC की ज्यादातर योजनाएं लंबे समय के लिए होती हैं. अगर आप किसी वजह से लगातार कुछ प्रीमियम नहीं भर पाते हैं तो आपकी पॉलिसी बीच में ही बंद कर दी जाती है. हालांकि जब भी कोई पॉलिसी बंद होती है तो बीमा कंपनी उसे 2 साल के लिए रिवाइज करने का मौका देती है. ऐसे में आपके पास उस पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका होता है. अगर आप भी अपनी बंद हो चुकी LIC पॉलिसी को दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो यहां जानें क्या है तरीका.
पॉलिसी को पुनः आरंभ करने का यह है तरीका
पॉलिसीधारक को पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए सभी बकाया प्रीमियम और ब्याज का भुगतान करना पड़ता है। पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए पॉलिसीधारक एजेंट या ब्रांच में जाकर LIC पॉलिसी रिवीजन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इसके लिए ग्राहक सेवा को कॉल करके भी पूछताछ की जा सकती है। पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए जो भी विशेष रिपोर्ट या मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता होती है, उसका भुगतान पॉलिसीधारक द्वारा किया जाता है।
दावा न की गई राशि कितनी है?
कई बार खाताधारक विभिन्न समस्याओं के कारण प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं और पॉलिसी सरेंडर भी नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में उनका पैसा LIC के पास ही रह जाता है। वहीं अगर किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और नॉमिनी सालों तक रकम का दावा नहीं करता है तो ऐसे पैसे को एक निश्चित समय के बाद अनक्लेम्ड मान लिया जाता है। ऐसे अनक्लेम्ड पैसे को चेक करने की सुविधा भी आपको LIC की ओर से दी जाती है।
ऐसे चेक करें अनक्लेम्ड अमाउंट
अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद सबसे नीचे आएं और वहां दिए गए ऑप्शन में से Unclaimed Amounts of Policyholders पर जाएं और क्लिक करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें आपसे पॉलिसी नंबर, पॉलिसीधारक का नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा। ये जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आपका LIC में कोई पैसा है तो सबमिट पर क्लिक करते ही वह दिख जाएगा। इसके बाद आपको पैसे क्लेम करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
यह भी पढ़ें-