Education

Medical Course Me Career kaise banaye

Medical Course Me Career kaise bamaye- अगर आप मेडिकल के फील्ड में कैरियर बनाने की चाहत रखते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बतायेंगे कि आप कैसे मेडिकल के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि आप नीट एग्जाम के माध्यम से कैसे इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं और बिना नीट एग्जाम के माध्यम से कैसे इस सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं। (Medical courses after 12th without NEET) चलिये जान लेते हैं कि आप मेडिकल के फील्ड में कैरियर की शुरआत कैसे कर सकते हैं।

Medical ke liye qualification

अगर आप मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले ये जरूरी है कि आप 12वीं पीसीबी यानी कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से पास हो। वंही मेडिकल या पैरामेडिकल के सेक्टर में कुछ ऐसे भी कोर्स होते हैं। जिनके लिए कैंडिडेट अगर किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है तो उन कोर्स को कर सकते हैं। चलिये अब आगे विस्तार से जान लेते हैं कि इस फील्ड में career के लिए कौन-कौन से कोर्स किये जा सकते हैं। Medical ke Field में कैरियर बनाने के लिए आप निम्न कोर्स कर सकते हैं। जैसेकि

Bachelor Degree Medical courses list

MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)

BAMS ( Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

BHMS ( Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)

BNYS (Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences)

B Pharma (Bachelor of Pharmacy)

BSc Nursing

BOT ( Bachelor of Occupational Therapy)

BMLT ( Bachelor of Medical Laboratory Technology)

Bsc Radiology

Bsc Optometry

BDS Bachelor of Dental Suragry

BPT (Bachelor of Physiotherapy)

BSc in Cardiac Technology

BSc in Renal Dialysis Technology

Bsc Allied Health Services

BSc in Physiology

BSc in Critical Care Technology

BSc in Audiology

BSc in Ophthalmic Technology

BSc Radiography

Bsc Nuclear Medicine

Bsc In Operation Theatre Technology

BSc Respiratory Therapy Technology

Bsc in Radio Therapy

Paramedical courses list (12वीं के बाद करें ये डिप्लोमा मेडिकल कोर्स)

GNM

ANM

D Pharma

DNYS

Diploma in X Ray Technology

Diploma in Dental Hygienist

Diploma in Ophthalmic Technology

Diploma in CT Scan Technician

Diploma in Optometry

Diploma in Rural Health Care

Diploma in Medical Record Technology

Diploma in Hear Language and Speech

Diploma in Audiology

Diploma in Operation Care Technician

Diploma in Nursing Assistant

Diploma in Anaesthesia

Diploma in Medical Laboratory Technology

Diploma in Dialysis Technology

Diploma in Physiotherapy

Diploma in Cardic Care Technogy

Diploma in Dental Machenic

Diploma in ECG Technology

Diploma in MRI Technician

Diploma in Ayurvedic Nursing

10th ke baad Medical course (10वीं के बाद किये जाने वाले मेडिकल कोर्स)

Certificate in Nursing Care Assistant

Certificate in Home Based Health Care

Certificate in General Duty Assistant

Certificate in Home Health Aide

Certificate in X Ray Technogy

Certificate in MRI Technician

Certificate in Radiology Assistant

Certificate in Ophthalmic Assistant

Certificate in ECG Assistant

Certificate in Wellness Management Assistant

Certificate in Medical Lab Technology

Certificate in Operation Theatre Technology

Medical Course karne ke fayde

मेडिकल और पैरामेडिकल से रिलेटेड कोर्स करने का फायदा ये होता है कि इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है। बशर्ते आपको अपने कार्यक्षेत्र का काम आता हो। वंही अगर आप इंजीनियरिंग या अन्य field से रिलेटेड कोर्स करते हैं तो आपको जॉब पाने के लिए काफी मेहनत और स्ट्रगल करना पड़ता है। यही Medical या Paramedical से रिलेटेड कोर्स करने का फायदा होता है।

Career Scope in Medical Field

हेल्थ या मेडिकल के फील्ड में कैरियर के काफी अच्छे अवसर होते हैं। यंहा पर आपको जॉब के अलावा स्वरोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं। MBBS, BAMS, BUMS, BNYS, BDS जैसे कोर्स करके आप खुद का हॉस्पिटल, नर्सिंग होम या क्लिनिक स्टार्ट कर सकते हैं। इन कोर्स के बाद आप डॉक्टर बन कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। लेकिन इन कोर्स में एडमिशन के लिए आपको NEET Exam देना होगा। 12वीं PCB से पास कर चुके या 12वीं कर रहे स्टूडेंट्स इस एग्जाम को क्वालीफाई कर MBBS, BAMS, BUMS, BNYS, BDS जैसे कोर्स करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

वंही अन्य अगर आप मेडिकल फील्ड के कोर्स करते हैं तो आप हॉस्पिटल, क्लिनिक और नृसिंग होम, पैथोलॉजी लैब, NGO या हेल्थ सेंटर में जॉब कर सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button