Microfinance Me Career kaise banaye
Career in microfinance in hindi: क्या आप माइक्रोफाइनेंस के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं? अगर आप Microfinance Me Career kaise banaye इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम इस कोर्स से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि Microfinance के फील्ड में कैरियर स्कोप क्या है? इसके लिए आवश्यक योग्यता क्या है। इसके कौन सा कोर्स करें और कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं। इन सभी के बारे में डिटेल (Microfinance Course Details in Hindi) में जानकारी मिलेगी।
Microfinance Kya hai?
परंपरागत वित्तीय क्षेत्र के विपरीत माइक्रोफाइनेंस जरूरतमंदों गरीबों को वित्तीय ऋण (Loan) मुहैया कराता है। यह राशि 500 रुपये से 50,000 भी हो सकती है। इसके दायरे में छोटे आय वाले वह सभी व्यक्ति होते हैं, जिन लोगों को व्यवसाय चलाने के लिए छोटी रकम भी जुटा पाना मुश्किल होता है। चूंकि बैंकों से लोन लेना मुश्किल सा काम होता है, ऐसे में माइक्रोफाइनेंस संस्थान लोगों की पहचान करके उनको अपनी आजीविका को चलाने के लिए ऋण देते हैं और इसके अलावा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराते है। गैर-सरकारी संगठन भी इसके लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
भारत में 40 करोड से भी ज्यादा गरीब तबके के लोग हैं, जिनके लिए लगभग 3,60,000 करोड रुपये लोन की जरूरत है, जबकि वर्तमान समय में सक्रिय माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं के द्वारा 20,000 करोड रुपये के लगभग ही मिल पा रहे हैं। इस तरह देखा जाए, तो भारत में माइक्रोफाइनेंस के सेक्टर में कैरियर की संभावनाएं काफी है।
Microfinance Me Career Kaise Banaye
बैंकिंग और फाइनैंस या माइक्रोफाइनैंस सेक्टर में करियर बनाने के लिए कैंडिडेट को किसी भी संस्थान से डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री कोर्स, करना जरूरी होता है। पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनेंस’ और ‘एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग ऐंड फाइनैंस’ कोर्स करके भी इस सेक्टर में जॉब तलाश सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्स या बैचलर डिग्री के लिए कैंडिडेट 12वीं कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए है। वंही अगर कोई उम्मीदवार पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री कोर्स करना चाहता है तो उसको किसी भी संकाय से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों से ग्रेजुएट होना चाहिए।
Course For Career in Microfinance in Hindi
बैंकिंग और फाइनेंस के सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट इस फील्ड से संबंधित कोई भी कोर्स कर माइक्रोफाइनेंस के सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं। ये कोर्स निम्न हैं-
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
डिप्लोमा इन इंसोरेंस एंड फाइनेंस
एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
बीबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
Admission Process in Microfinance Course
बैंकिंग एंड माइक्रोफाइनेंस से संबंधित कोर्स में एडमिशन दो तरह से मिल सकता है। जिसमे पहला तो आप डायरेक्ट ही एडमिशन पा सकते हैं और दूसरा अगर आप बहुत ही अच्छे नामी और फेमस संस्थान से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो वंहा पर प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद ही प्रवेश मिलता है।
Career Scope in Microfinance Sector
आज के समय मे माइक्रोफाइनेंस में रोजगार के भरपूर अवसर हैं। कई तरह के जॉब भारत में आज के समय मे NABARD, SIDBI आदि विभिन्न बैंकों के द्वारा भी माइक्रोफाइनैंसिंग की सेवाएं दी जा रही हैं। अनेकों माइक्रोफाइनैंस कंपनियां (एमएफआई) ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से कार्यरत हैं, जैसे बंधन, माइक्रोक्रेडिट फाउंडेशन ऑफ इंडिया, एसकेएस, साधना माइक्रोफिन सोसाइटी, आदि। इनमें उम्मीदवार के लिए जॉब के अच्छे अवसर मिलते हैं।
माइक्रोफाइनेंस अभी भी प्रारंभिक अवस्था में है। इस कारण इसमें बेहतरीन भविष्य की ऑपर्चुनिटी है। पिछले कुछ वर्षों से माइक्रोफाइनेंस काफी चर्चा में आया है।
वर्ष 2006-07 में, जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट पॉलिसी में कई स्तरों पर बदलाव की घोषणा की थी। जिसमे राज्य स्तर पर काम करने वाले बैंको, समितियों को आदेश दिया गया कि राज्य के किसी भी एक जिले में सौ फीसदी लोगों के बीच इसकी पहुंच होनी चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में अनेक वित्तीय बैंक और निजी कंपनियां भी इस क्षेत्र में एंट्री कर चुकी हैं। भारत में यह प्रयोग सफल हो रहा है, जिसके कारण इस ओर अनेक लोग कैरियर को लेकर आकर्षित हो रहे हैं।
आज कई लोग इस क्षेत्र में भरपूर सहयोग दे रहे हैं। गैर-सरकारी संगठन भी बडी संख्या में सहयोग के लिए निरंतर आगे आ रहे हैं। इतना ही नही अनेक बैंक्स भी इस सेक्टर में अपनी सकारात्मक पहल कर रहे है। लोगों के जीवन स्तर को सुधारने, उनकी आजीविका के लिए ऋण प्रदान करने, उनको प्रशिक्षित करने जैसी व्यवस्था दी जा रही है।
भारत की एक बड़ी आबादी को अभी भी निम्न आय वाली है, जिनको काफी हद तक आर्थिक मदद की जरूरत है। इस तरह इस फील्ड में रोजगार के अवसरों की कमी नही है। जिस तरह से विभिन्न बैंक्स, मैक्रोफिनांस कंपनियां, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन तेजी से इस फील्ड में कदम बढ़ा रहे हैं, तो इसके लिए उंनको अपना बिजनेस ग्रोथ करने के लिए मिक्रोफाइनेंस प्रोफेशनल की भी डिमांड रहती है।
अगर आप सोशल सेक्टर और फाइनेंस के मिश्रित इस सेक्टर में कॅरियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो माइक्रोफाइनेंस (Microfinance) सेक्टर में बेहतर कॅरियर बना सकते है। यहां पर सेवा भी है, समर्पण भी है वंही इसके साथ ही आपके लिए आय का एक अच्छा जरिया भी है।
नोबेल पुरस्कार के विजेता बांग्लादेश के मोहम्मद युनुस या भारत के विक्रम अकूला इन दोनों ने माइक्रोफाइनेंस के जरिये न कि केवल लाखों गरीबों को जीवन जीने का जरिया मुहैया कराया है, बल्कि इसमें कई लोगों को रोजगार के मौके भी उपलब्ध करवाए है। इसके साथ-साथ अपने लिए दुनिया भर में शोहरत भी बटोरी है। अगर आप भी इनकी बनने की इच्छा रखते हैं। जिससे आपको दौलत और शोहरत दोनों ही मिलें तो आप माइक्रोफाइनेंस में कॅरियर बना सकते हैं।
Salary in Microfinance in Hindi
इस फील्ड में सैलरी 15-20 हजार रुपये से शुरू होते है। जैसे जैसे आपको इस फील्ड में अनुभव होता जाता है, आपकीं सैलरी भी बढ़ती रहती है।
Microfinance Course ke बाद जॉब कंहा मिलेगी।
माईक्रोफाइनेंस कंपनी
फाइनेंस कंपनी
इंश्यारेंस कंपनी
एनजीओ
बैंक
Entrance Exam for Microfinance Course
CAT
XAT
CMAT
CMAT
College For Microfinance Course in Hindi
इंडियन स्कूल ऑफ माइक्रोफाइनेंस फॉर वीमन अहमदाबाद
इंस्टीट्यूट फॉर फाइनेंशियल मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च चेन्नई
सिंबायॉसिस इंटरनैशनल मुंबई
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क
मणिपाल युनिवर्सिटी कर्नाटक
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भुवनेश्वर
इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट गुजरात
टीकेडब्लूएस इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग ऐंड फाइनैंस नई दिल्ली
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
इंटरप्राइज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट
उम्मीद है कि Microfinance Me Career Kaise banaye या microfinance Course details in hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैने इस फील्ड से जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन डिटेल में दी है।