Motherson Sumi Share Price Target By 2024, 2025, 2030 In Hindi सम्पूर्ण जानकरी
आज हम आपको इस आर्टिकल में Motherson Sumi Share Price Target By 2024, 2025, 2030 के वारे में जानकरी देंगे जिससे आपको भविष्य में इस कम्पनी के शेयर की क्या ग्रोथ रहेगी इसमें हमें निवेश करना चाहिए या फिर नही कम्पनी की फाइनेंसियल कडीशन क्या है आपको इनके वारे में भी जानकरी देंगे
जब हम किसी कम्पनी में निवेश करने के वारे में सोचते है तो हमारे मन में एक डाउट रहता है की इसमें निवेश करे या फिर नहीं तो इसके लिए हम आपको कंपनी की फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी देंगे जिससे संपूर्ण और सटीक जानकारी मिल जाएगी कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या फिर नहीं क्योंकि यह पता करने में बहुत ज्यादा समय लगता है
यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है जब कोई नया बिगनर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करता है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे तो आपके Motherson Sumi Share से जुड़े जितने भी सवाल है उनके जवाब आपको मिल जाएंगे
Motherson Sumi के बारे में जानकारी
CEO | Rajesh Thakur |
Founded | 1986 |
Sector | Automotive |
Headquarter | Noida |
Founder | Vivek Chaand Sehgal |
तो यह कुछ Motherson Sumi कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है क्योंकि आप इसी में निवेश करने के वारे में सोच रहे है
Motherson Sumi Share Price Target By 2024
यह कंपनी आटोमोटिव सेक्टर में कॉम्पोनेंट्स बनाने का काम करती है यह अलग-अलग तरह की आटोमोटिव कॉम्पोनेंट्स को मैन्युफैक्चरिंग करती है यह कंपनी पूरी दुनिया के आटोमोटिव सेक्टर में काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती है जिनकी डिमांड काफी ज्यादा मार्केट में रहती है यह कंपनी अपने सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में से एक है जिससे इन्हें फायदा हो रहा है
देखा जाए तो कुछ यह कुछ सालों में आटोमोटिव सेक्टर भी एक ऐतिहासिक वृद्धि हमें देखने को मिली जिसकी वजह से इस सेक्टर की जो भी कंपनियां है उनको काफी ज्यादा फायदा हो रहा है और जिससे कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में भी काफी अधिक वृद्धि हुई है जिसका सीधा इंपैक्ट यह पड़ा है कि उनके शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेंगे
जिस प्रकार से ऑटोमेटिक सेक्टर में वृद्धि होगी इस प्रकार से यह अपनी पकड़ इस सेक्टर में मजबूत करती जाएगी जिससे Motherson Sumi Share Price Target By 2024 तक इनका पहला शेयर टारगेट ₹110 दूसरा टारगेट ₹125 देखने को मिलेगा
Motherson Sumi Share Price Target By 2024 Table
Year | Share Target |
2024 First | ₹110 |
2024 Second | ₹125 |
Motherson Sumi Share Price Target By 2025 In Hindi
देखा जाए तो कंपनी का बिजनेस केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनिया के अलग-अलग देश में अपने बिजनेस को फैलाने का काम कर रही है जिसकी वजह से अगर हम अभी देखते हैं तो कंपनी का बिजनेस दुनिया के 41 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है और यह अपनी बिजनेस को अन्य देशों में फैलने पर भी काम कर रही है अभी तक कंपनी काफी कामयाब रही है
जैसे-जैसे कंपनी की पकड़ इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़ेगी तो इनकी सेल्स प्रॉफिट में भी वृद्धि होगी इनका अभी के समय में सबसे ज्यादा रिवेन्यू USA, Germany, China, India जैसे अलग-अलग देशों से आता है कंपनी का मैनेजमेंट का पूरा प्लान है कि आने वाले समय में अपने बिजनेस को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मजबूती से फैलाकर अपनी सेल्स को बढ़ाया जाए
तोजब इस प्रकार से कंपनी का बिजनेस दुनिया के बड़े-बड़े देशों में एक सही तरीके से सेटल हो जाएगा तो Motherson Sumi Share Price Target By 2025 में इनका पहला टारगेट ₹130 दूसरा टारगेट ₹150 देखने को मिलेगा
Motherson Sumi Share Price Target By 2025 Table
Year | Share Price Target |
2025 First | ₹130 |
2025 Second | ₹150 |
Motherson Sumi Share Price Target By 2030
Motherson Sumi कंपनी कस्टमर या पार्टनर की बात करें तो इनकी अभी दुनिया में भारत के अलावा बड़ी-बड़ी जो आटोमोटिव सेक्टर की कंपनी है वही इनके कस्टमर है जैसे की Audi, BMW, Mercedes जैसी कंपनी भी इनके कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल करती है
किसी भी गाड़ी में लगने वाला मटेरियल जैसे की Modules & Polymer, Vision System, Wiring, और बैटल प्रोडक्ट्स आदि सभी को मैन्युफैक्चरिंग करने का काम है कंपनी करती है जिसकी वजह से आए एक तरफा लीडिंग कंपनी बनी हुई है
अभी के समय में जितनी भी बड़ी जो आटोमोटिव कंपनियां है वह सभी इस कंपनी के बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ काफी लगातार बढ़ती जा रही है जिस प्रकार से इस सेक्टर में जो आश्चर्यजनक वृद्धि हमें देखने को मिल रही है उसी प्रकार से इस कंपनी के बिजनेस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी
यही कंपनी आटोमोटिव सेक्टर में नए-नए प्रोडक्ट की डेवलप के साथ यह अपने कस्टमर के साथ भी अच्छी तरीके से जुड़ी हुई है जिसकी वजह से इनका कस्टमर बेस भी बढ़ रहा है तो आने वाले समय में Motherson Sumi Share Price Target By 2030 इनका पहला शेयर टारगेट ₹320 और दूसरा टारगेट ₹400 तक जा सकता है तब तक के लिए आपसे होल्ड करके रख सकते हैं
Motherson Sumi Share Price Target By 2024, 2025, 2030 Table
Year | Share Target |
2024 First | ₹110 |
2024 Second | ₹125 |
2025 First | ₹130 |
2025 Second | ₹150 |
2030 First | ₹320 |
2030 Second | ₹400 |
Motherson Sumi Share Fundamentals
Market Cap | ₹59,294Cr |
P/ E Rato | 31.03 |
P/B Ratio | 2.63 |
Industry P/E | 38.54 |
ROE | 6.75% |
Face Value | 1 |
Book Value | 33.26 |
Debt To Equity | 0.97 |
EPS | 2.82 |
Dividend Yield | 0.74% |
Share Holding Motherson Sumi Share
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें तो आपको कंपनी की शेयर होल्डिंग पेटर्न के बारे में भी जाना काफी जरूरी है जो निम्न प्रकार से है
इस प्रकार से कंपनी की कुछ शेयर होल्डिंग पेटर्न है जिसमें सबसे ज्यादा होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है फिर इसके बाद म्युचुअल फंड और फौरन इंस्टीट्यूशंस के पास है
Motherson Sumi Share Future
कंपनी में अगर आप एक लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको इसमें काफी ज्यादा ग्रोथ के चान्सेस देखने को मिल जाएंगे क्योंकि यह कंपनी फंडामेंटल भी काफी स्ट्रांग कंपनियों में से एक है यही अपनी प्रोडक्ट को बेहतरीन से बेहतरीन बनाने पर काफी ध्यान दे रही है जिससे लेकिन कस्टमर भी काफी हैप्पी है और वह बढ़ते जा रही है
जिससे उनको यह फायदा होगा कि उनकी प्रोडक्ट सेलिंग भी काफी ज्यादा बढ़ाने के साथ उनकी ब्रांड वैल्यू भी मजबूत होती जाएगी तथा यह नए-नए प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रही है जिससे आने वाले समय में जो भी नयी टेक्नोलॉजी डेवलप होगी तो इन्हे भी फैयदा होगा
Motherson Sumi Share Risk
अगर हम इस कंपनी में रिस्क की बात करें तो कोरोना कल की बात से इनके शेयर की कीमतों में काफी गिरावट अभी तक देखने को मिल रही है इसके अलावा इनका जो ज्यादातर रेवेन्यू है वह कुछ खास कंपनियों से ही आता है तो इनमें से अगर कोई कंपनी छोड़कर जाती है तो इन्हें काफी ज्यादा नुकसान होगा
इसके अलावा अभी कुछ ऐसी कंपनियां है जो आटोमोटिव सेक्टर में अपनी पार्ट्स खुद ही बनाने का काम कर रही है तो यही भी एक रिस्क की बात है क्योंकि भविष्य में कंपनी अपने कस्टमर के हिसाब से खुद ही प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर भी करेगी तो इससे Motherson Sumi के बिजनेस में काफी नुकसान हो सकता है
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको आटोमोटिव सेक्टर से जुड़ी एक दमदार कंपनी Motherson Sumi Share Price Target By 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें इसके अलावा अगर आपको कोई डाउट रह गया हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं
Disclaimer:- हमने आपको जो भी जानकारी दिए सिर्फ एजुकेशन परपज के लिए दी गई है किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले आप अपनी खुद से रिसर्च कर ले या फिर अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले तभी निवेश करें
इन्हें भी पड़े:-
Bajaj Auto Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040
Dalmia Bharat Share Price Target 2024, 2025, 2030
त्रिवेनी टरबाइन शेयर प्राइस टारगेट 2025
Share To Help