NBCC Share Price Target 2024,2025,2026,2030

भारत सरकार के नवरत्न में शामिल कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के भविष्य को लेकर NBCC Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी इस लेख में लेने वाले है।
National Buildings Construction Corporation limited
कंपनी को भारत सरकार द्वारा नवंबर 1960 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी भारत सरकार के नवरत्नों में भी शामिल है और भारत में यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है कंपनी के कामकाज के बात करें तो कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स में कंपनी रीडिवेलपमेंट, लैंडमार्क प्रोजेक्ट पर काम करती है, साथ में कंपनी इंजीनियर कंस्ट्रक्शन में कूलिंग टावर और पावर सेक्टर में आने वाले कामकाज भी करती है, रियल एस्टेट में रेजिडेंस कमर्शियल,गवर्नमेंट प्रोजेक्ट पर भी अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।
किसी भी निवशेक के लिए रिटर्न की जानकारी अहम होती है, इस कंपनी ने पिछले 5 साल में 24% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 73% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 383% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 6 महीने में इस कंपनी में 250% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, आने वाले समय में कंपनी ऐसी रिटर्न देती है, तो NBCC Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 200 रुपए और दूसरा टारगेट 250 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के पास 2,056.92 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.75% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 30,357 करोड़ का है, तो कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है कंपनी भविष्य में पूरी तरह से कर्ज मुक्ति रहती है और साथ में कंपनी प्रमोटर्स की होल्डिंग भी बरक़रार रखती है, या उसमें बढ़ोतरी करती है, तो साल NBCC Share Price Target 2025 में इसमें पहला टारगेट आपको 275 रुपए और दूसरा टारगेट 310 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी ने सालाना तौर मार्च 2023 में जो नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी को 6736.31 करोड़ के नेट सेल्स पर 231.13 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था, उससे पहले मार्च 2022 में कंपनी में 5546.62 करोड़ के नेट सेल्स पर 182.86 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था मतलब कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है, मार्च 2024 में कंपनी ऐसे ही नतीजे पेश करती है, तो साल NBCC Share Price Target 2026 तक इसके जो पहला टारगेट है वह आपको 350 रुपए और दूसरा टारगेट 385 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न के जब जानकारी लेते हैं, तो उसमें कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.75%, तो पब्लिक के पास 23.38% की DII के पास 10.4% की तो FII के पास 4.46% की हिस्सेदारी मौजूद है, देखा जाए तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग काफी अच्छी है, भविष्य में भी कंपनी इसमें बरकरार या इसमें बढ़ोतरी करती है तो आप को साल NBCC Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट 900 रुपए और दूसरा टारगेट 950 रुपए तक जा सकता है।
- कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.75% की है,जो काफी अच्छी है।
- कंपनी के पास 2056.92 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है।
- पिछले 1 साल में 383% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 42.51% का दर्ज है।
- तीन साल का जो रेवेन्यू ग्रोथ है वह 8.94% का दर्ज है,जो कम है।
- पिछले 5 साल एबिटडा 2.92% का ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
ireda share price target 2024,2025,2026,2030
sail share price Target 2024,2025,2026,2030
Trent share price Target 2024 2025 2026 2030
Praveg Share Price Target 2024,2025,2026,2030
salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030