Nmdc Share Price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी,एनएमडीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030
शेयर बाजार की माइनिंग और मिनरल सेक्टर की कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के भविष्य को लेकर nmdc Share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होगी इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी की वर्तमान स्थिति, निवेशक को रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स, नेट प्रॉफिट की जानकारी और आने वाले समय में इस कंपनी की क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
NMDC Ltd
nmdc Share कंपनी की जानकारी
नवरत्न में शामिल इसकी शुरुआत भारत सरकार के स्टील मिनिस्ट्री गवर्नमेंट की तरफ से 1958 में इसकी शुरुआत की गई थी,आयरन का प्रोड्यूस करने में यह कंपनी दुनिया की छठी नंबर की तो भारत की एक नंबर की कंपनी मानी जाती है कंपनी के वर्तमान में iron ore,baila ROM,baila lump,DR CLO, baila fine,doni lump,doni fines, slimes जैसे प्रॉडक्ट शामिल है।
nmdc Share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 46,010.51 करोड़ का है,तो कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 60.79% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 415.98 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 7,048.04 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.23% का दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 31.96 % के, तो प्रॉफिट ग्रोथ -41.48% का दर्ज है,आपको देखा जाए तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 415.98 करोड़ का कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में कम करती है, तो nmdc Share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 175 रुपए और दूसरा टारगेट 195 रुपए तक जा सकता है।
nmdc Share price target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 6% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 22% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 56% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 40%,के रिटर्न दिए हैं, देखा जाए तो वर्तमान में कंपनी अच्छी ग्रोथ कर रही है, भविष्य में कंपनी ऐसी ग्रोथ करती है,तो nmdc Share price target 2024 में इसका पहला लक्ष्य आपको 220 रुपए और दूसरा लक्ष्य 250 रुपए तक जा सकता है।
nmdc Share price target 2025
कंपनी भारत का आयरन और ore प्रोडक्शन निर्माण करने में एक प्रमुख और मुख्य कंपनी मानी जाती है, लेकिन अपना प्रोडक्शन यह कंपनी स्टील कंपनियों को बेच देती है,लेकिन आने वाले समय में कंपनी अपना खुद का स्टील प्लांट लगाने वाली है, जिस कारण कंपनी निवेश भी कर रही है और अगर इसमें कंपनी पूरी तरह से सफल होती है, तो आने वाले दिनों में कंपनी में कमाल का प्रॉफिट नजर आएगा तो इस कारण nmdc Share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 275 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपए तक जा सकता है।
nmdc Share price target 2030
कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 60.79% की, DII के पास 17.73% की,पब्लिक के पास 13% की, तो FII के पास 8.32% की होल्डिंग दर्ज है, देखा जाए तो कंपनी की प्रमोटर्स के होल्डिंग 60.79% की है, जो काफी अच्छी मानी जाती है,आने वाले समय में कंपनी इसमें बढ़ोतरी या बरकरार रखने में भी कामयाब होती है, तो nmdc Share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 700 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपए तक जा सकता है।
nmdc Share की मजबूती
- प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.79% की दर्ज है।
- कंपनी के पास वर्तमान में 7,048.04 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है।
- पिछले 1 साल का सीएजीआर रिटर्न 56.3% का दर्ज है।
- कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 15% का दर्ज है।
nmdc Share की कमजोरी
- कंपनी के ऊपर वर्तमान में 415 करोड़ का कर्ज है।
- पिछले 5 साल में 6% के रिटर्न दिए हैं।
- कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 14% का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE- Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030
jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030