स्टॉक टारगेट

olectra greentech share price target 2023,2024,2025,2030 तक शानदार रिटर्न कमाने के मौके

आज हम olectra greentech share कंपनी की जानकारी लेने वाले हैं, जानकारी में हम देखेंगे कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसा है, कंपनी का विस्तार और कंपनी क्या-क्या प्रोडक्ट बनाती है साथ में भारतीय शेयर बाजार में इस शेयर ने अपने निवेशकों को कितने परसेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए और साथ में वर्तमान की इस शेयर की क्या स्थिति है और फ्यूचर को olectra greentech share price target 2024,2025,2026,2030 तक लेकर इसके अपने निवेशकों को क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी डिटेल जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

Olectra Greentech Ltd. कंपनी के बारे में जानकारी

पूरा लेख एक नजर में

कंपनी की शुरुआत 1992 में हैदराबाद में Goldstone Infratech Limited कंपनी से शुरू हुई थी उस समय कंपनी इलेक्ट्रॉनिक बस, इसके साथ डाटा एनालिस्ट, आईटी कंसलटेंट, Amorphous core-distribution transformers भी काम करती थी, इसकी शुरुआत Mr. Venkateswara Pradeep Karumuru की थी 2008 में इसका नाम बदलकर  Goldstone Teleservices Limited कर दिया गया था मौजूद है फिलहाल में जो कंपनी का नाम है वो 06 जुलाई 2018 से Olectra Greentech Limited कर दिया।

वर्तमान में polymer insulators और electrical buses मैन्युफैक्चर करने का काम करती है,कंपनी के वर्तमान बिजनेस की स्थिति बात करें तो कंपनी ने 1000 से अधिक बस भारत में मौजूद है और 40 से अधिक शहरों में इसका सफलतापूर्वक ट्रायल भी हो चुका है और कंपनी के कारण अब तक 180 करोड़ का फ्यूल की सेविंग हुई है साथ में कंपनी ने 8.5 करोड़ किलोमीटर का रास्ता बस ने तय किया है।

olectra greentech share price target 2023

olectra greentech share कंपनी का मार्केट का 14,880.42 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 165.72 करोड़ की है ,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.02% का है , कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 50.02% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी कंपनी के ऊपर  केवल 69 करोड का कर्ज है जो कंपनी अपने फ्री कॅश फ्लो जो 165.72 करोड़ से  कभी भी कम कर सकती है कंपनी का सेल्स ग्रोथ 93.18% परसेंट है तो प्रॉफिट ग्रोथ 98% का है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू  9,529.71करोड़ का है, तो कंपनी के नंबर ऑफ शेयर की बात करें तो 8.21 करोड के है,कंपनी का P/E 80.95 का है, तो कंपनी P/B 6.74 का है, फेस वैल्यू 4 रुपये का है और बुक वैल्यू 103.39 का है, कंपनी का ROE 4.68% का है, तो ROCE 7.67% का है।

कंपनी के ऊपर हमने फंडामेंटल एनएलएस किया तो कंपनी फंडामेंटल की तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी है, कंपनी के ऊपर केवल 65 करोड़ का कर्जा है और प्रमोटर होल्डिंग 50.02% की है तो भविष्य में अपने कर्ज को कम करके प्रमोटर होल्डिंग में भी थोड़ी बहुत अगर कंपनी बढ़ोतरी करती है तो olectra greentech share price target 2024 में आपको इसलिए अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसमें पहला टारगेट आपको 2000 रुपए और दूसरा टारगेट 2300 रुपए तक जा सकता है।

olectra greentech share price target 2024

कंपनी का पिछले 5 साल का नेट सेल्स से देखे तो मार्च 2018 में कंपनी ने 161.49 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 290.30 करोड के नेट  सेल्स से जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी 395.53 करोड के नेट सेल्स  जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 277.22 करोड के नेट सेल्स से जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 585.43 करोड के नेट सेल्स दर्ज करके दिए हैं।

कंपनी के ऊपर अपने पिछले 5 साल के नेट सेल्स कितने दर्ज हुए हैं उसकी जानकारी लिया अभी उसकी नेट सेल्स पर आधारित हम अब नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी में 8.89 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने -13.58 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 10.70 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 12.21 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए गए फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 35.70 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं।

कंपनी के ऊपर हम पिछले 5 साल के नेट सेल्स और  नेट प्रॉफिट देखे तो उसमें वर्तमान में कमाल की ग्रोथ नजर आई है लेकिन कंपनी के खर्च पर अधिक होने के कारण नेट प्रॉफिट अच्छे नहीं बन रहे लेकिन फिर भी अगर कंपनी भविष्य में नेट सेल्स में अच्छी खासी बढ़ोतरी करती है तो कंपनी को olectra greentech share price target 2025 में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते थे इसमें पहला टारगेट आपको 2500 रुपये और दूसरा 2700 रुपये तक जा सकता है।

olectra greentech share price target 2026

olectra greentech share कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 38.5% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और अगर हम पिछले 3 साल में देखें तो कंपनी ने 95.01% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और अगर अगर हम पिछले 5 साल में देखे तो कंपनी में 57.9% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक बस का निर्माण के सहित उससे अच्छी तरह से डिजाइन भी करती कर रही है, जिसमें V 2 E- bus, IX E- bus,X2 E- bus,CX E- bus ये मॉडल शामिल है,अपने बस मॉडल में कई नए फीचर लॉन्च किए हैं जो दूसरे बस से इसे खास बनाती है जिसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी बहुत ही खास है क्योंकि 2 hour की सिंगल चार्ज से आपको अच्छे लॉन्ग ड्राइव इससे कर सकते हैं।

कंपनी पूरा फोकस अपने इलेक्ट्रिक बस के निर्माण में कर रहा है उसके लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रहा है जिसके कारण यह कंपनी दूसरे EV बस से अलग परफॉर्मेंस दे रही है जिसके कारण 2026 में इसके आपको प्रोडक्शन में olectra greentech share price target 2026 तकअच्छी खासी ग्रोथ नजर आएगी उसके साथ इसके जो टारगेट है वह भी अच्छे खासे तक नजर आ सकते थे इसमें पहला टारगेट आपको 3200 रुपए और दूसरा टारगेट 3400 रुपए तक जा सकता है।

olectra greentech share price target 2030

भारत सहित दुनियाभर में जितने भी वाहन है वह पेट्रोल डीजल और सीएनजी पर ही चलते हैं लेकिन भविष्य लेकर सभी देशों की यही राय है कि वह EV में शिफ्ट होना चाहते हैं साथ में और olectra greentech share कंपनी भी बस निर्माण तेजी से कर रही है साथ में वह अलग अलग वाहन निर्माण में भी अपने कदम रख रहा है इसलिए कंपनियां थ्री व्हीलर पर भी अपना फोकस बना रही है,इससे कारण 2030 में कंपनी का विस्तार है वह आपको अच्छा खासा नजर आएगा साथ में प्रोडक्शन ग्रोथ भी अच्छी खासी नजर आएगी क्योंकि कंपनी पहले ही गुणवत्ता पूर्वक अपने प्रोडक्शन निर्माण करने में कंपनी भरोसा रखती है।

olectra greentech share कंपनी ISO 9001:2008 से प्रमाणित है और साथ में कंपनी अपने r&d सेंटर बढ़ाने की योजना बना रही है कि r&d सेंटर से उपभोक्ता को अपना जो प्रोडक्ट है वह अच्छी तरह से समझने कोशिश करेगी जिससे कारण भविष्य में इस कंपनी के जो प्रोडक्ट है उनकी ग्रोथ आसानी से बढ़ने में मदद होगी तो olectra greentech share price target 2030 में इसके टारगेट आपको जिसमें पहला टारगेट 8000 रुपए और दूसरा टारगेट 9000 रुपए तक जा सकता है।

RISK OF olectra greentech share

olectra greentech share कंपनी की रिस्क फैक्टर की बात यह है कि कंपनी 14,880.42 करोड का मार्केट कैप है अगर कंपनी के नेट सेल्स से देखे तो 300-400 के आसपास है मतलब कंपनी के जो प्रोडक्ट के सेल उसमें अधिक बढ़ोतरी की आवश्यकता है फिर भी अगर जग भर से ev सेक्टर में बात करें तो सभी ब्रांड कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं तो भविष्य में उनके सामने काम करना या उनसे अधिक अच्छा काम करना ये चैलेंजिंग का काम इस कंपनी के ऊपर रहेगा।

olectra greentech share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 66.67% के दर्ज किए हैं जो खास है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 26.34% का निवेशकों को दिया है।
  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 50% की है।

olectra greentech share की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में ROE 2.65% का दर्ज किया है जो इतना खास नहीं है।
  • कंपनी का पिछले 3 साल का ROCE 4.81% का है।
  • कंपनी का ट्रेडिंग PE 81.05 का है, जो हाई लेवल पर है।

मेरी प्रतिक्रिया 

पिछले 3 या 5 साल में olectra greentech share ने अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और कंपनी के जो प्रोडक्ट हैं वह भविष्य पर आधारित हैं जिनकी भविष्य में अच्छी ग्रोथ होगी जिनके कारण निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न इस शेयर से प्राप्त हो सकते हैं तो मेरी प्रतिक्रिया है कि इस शेयर में आप निवेश कर सकते हैं जिससे भविष्य में आपको अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त हो सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आप यहां पर निवेश करते हैं तो उससे पहले आप किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

FAQ

सवाल-Olectra Greentech owner कोण है?

जवाब-Olectra Greentech owner है, वो Rajam Laxmi Chilappagari है।

सवाल-Olectra greentech products क्या है?

जवाब- Olectra greentech products में बस मैनुफेक्चुरिंग और पावर ट्रंजमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन करना है।

निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की कंपनी olectra greentech share की ऊपर हमने पूरी जानकारी ली जानकारी में हमने कंपनी के प्रोडक्ट, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी का विस्तार और भविष्य को olectra greentech share price target 2024,2025,2026,2030 तक लेकर इसके क्या टारगेट बन सकते हैं इसकी जानकारी हमने लिए अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

ये भी पढ़े:-

vivanta industries share price target 2024,2025,2026,2030

BirlaSoft Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Irfc Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Suzlon Share Price Target 2024,2025,2026,2030

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button