स्टॉक टारगेट

Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

आजकल इतनी ज्यादा कंपनी हो गई है कि उनके बारे में सही जानकारी मिलना मुश्किल हो गया है तो आज हम आपको Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2030 तक बताने वाले हैं जिससे आपको एक अनुमान मिल सके की आने वाले समय में इसके शेयर की क्या कीमत रहेगी और साथ ही कंपनी के फंडामेंटल्स और बिजनेस मॉडल के बारे में भी हम बात करेंगे

यह कंपनी एक मल्टी स्पेशलिटी केमिकल के क्षेत्र में काम कर रही है कंपनी ही कंपनी काफी दिनों से मार्केट में है और एक अच्छी तरीके से ग्रोथ देखने को मिल रही है लेकिन किया यही भविष्य में बरकरार रहेगी तो इसके बारे में भी हम बात करेंगे

Paushak कंपनी के बारे में

CEOAbhijit Joshi 
Market Cap₹1,914 Cr
Sectorchemical manufacturer
Founed1968
Official Websitewww.paushak.com

Business Model Paushak Ltd

एक निवेशक के तौर पर आपको यह पता होना बहुत जरूरी है कि आप किसी भी कंपनी में निवेश कर रहे हैं उसका बिजनेस मॉडल किया है क्योंकि इसी से हम भविष्य में कंपनी की ग्रोथ की संभावना को समझ सकते हैं

अभी के समय में है कंपनी एक chemical manufacturer करने का काम करती है या अलग-अलग तरह की केमिकल्स जैसे phosgene gas जैसे कई तरह के केमिकल्स बनाने का काम करती है यह एक तरह का केमिकल एजुकेशन के फॉर्म में आता है

इस तरह का केमिकल हर कोई कंपनी नहीं बन सकती है क्योंकि इसमें गवर्नमेंट की बहुत ज्यादा रूल्स होते हैं और हर किसी को आसानी से इसे बनाने का लाइसेंस भी नहीं मिलता है तो आसान भाषा में समझ है कंपनी केमिकल स्पेशलिस्ट कंपनी है जो इंडस्ट्रियल और विभिन्न प्रकार के केमिकल को बनाने का काम करती है

Paushak Share Price Target 2024

अगर हम आने वाले समय में बात करें तो यही कंपनी phosgene gas और इससे रिलेटेड अनेक प्रकार के प्रोडक्ट्स बनती है जिनकी डिमांड मार्केट में रहती है लेकिन यह बहुत ही महंगी बजती है इसके अलावा यही ऑक्सीजन आदि सप्लाई करने का भी काम करती है और जैसे कि आपको पता ही है

हमारे यहां ऑक्सीजन की काफी डिमांड रहती है तो पिछले कई दिनों का डाटा देखें तो इस कंपनी के शेयर की कीमतों में भी काफी बर्फ देखने को मिली है

भविष्य में बढ़ते बिजनेस के अफसर को देखते और केमिकल की डिमांड ऑक्सीजन गैस इसकी सप्लाई आदि के कारण Paushak Share Price Target 2024 में इसकी शेयर की कीमतों में एक जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है और इसका पहला शेयर टारगेट ₹8147 देखने को Shop सकता है और दूसरा टारगेट ₹9230 देखने को मिलेगा

Paushak Share Price Target 2024 Table

YearShare Price Target
2024 First₹8147
2024 Second₹9230

Paushak Share Price Target 2025

कंपनी के पास एक पर्याप्त कैपिटल होने के कारण यह अपने मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन को काफी ज्यादा बढ़ने पर काम करती हुई नजर आ रही है यह अभी अपनी मैन्युफैक्चरिंग पावर को 3 गुना अधिक बढ़ने का प्रयास कर रही है

इस काम को करने के लिए कंपनी काफी दिनों से प्रयास कर रही थी लेकिन इसमें गवर्नमेंट से बहुत ज्यादा परमिशन आदि लेना पड़ता है इसी इसी की वजह से इसे और कोई कंपनी इस सेक्टर में काम करना नहीं पसंद करती है इसीलिए Paushak कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसके कोई भी अन्य कंपीटीटर्स नहीं होंगे

जब कंपनी अपनी प्रोडक्शन पावर को एक अच्छी तरीके से बड़ा लेती है तो इसके शेयर की कीमतों में भी अचानक काफी उछाल देखने को मिलेगा Paushak Share Price Target 2025 तक इसका पहले शेयर टारगेट ₹11320 तथा दूसरा टारगेट ₹13200 रुपए देखने को मिलेगा

Paushak Share Price Target 2025 Table

YearShare Price Target
2025 First Target₹11320
2025 Second Target₹13200

Paushak Share Price Target 2030

यह कंपनी अभी Phosgene से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाने में नंबर भारत की नंबर वन कंपनी बनी हुई है जिसके कारण इसका कोई भी कंपीटीटर नहीं है

इसी की वजह से यह कंपनी अपनी बिजनेस को और जाना बढ़ाने के लिए नए-नए सेक्टर में घुसने का प्रयास कर रही है जैसे कि यह अभी Custom Synthesis के बिजनेस में जा रही है इसी यही जो भी प्रोडक्ट बनाएगी वह फार्मा और एग्रो केमिकल्स दोनों के क्षेत्र में काम आते हैं

इसमें कंपनी को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि यही कंपनी को अभी 20 से 30 साल का मार्केट का पूरा नॉलेज है इसकी कस्टमर बेस भी काफी अच्छा बना हुआ है जिससे इसे अपने प्रोडक्ट को सील करने में बहुत ही आसानी होती है और यह जिस प्रकार की केमिकल बनती है अन्य कोई कंपनी इसमें अभी इतनी ज्यादा काम नहीं कर रही है

कंपनी के भविष्य में बिजनेस की बहुत अधिक से अधिक संभावनाएं हैं और इस सेक्टर में आने वाले सालों में बहुत ज्यादा ग्रंथ भी है Paushak Share Price Target 2030 में इसका पहला शेयर टारगेट 22380 रुपए देखने को मिलेगा और दूसरा टारगेट ₹30000 तक जाने की संभावना है

परंतु एक लंबे समय के लिए शेयर टारगेट एक निश्चित तरीके से हम नहीं बता सकते क्योंकि इसमें बहुत सारे फैक्टर होते हैं जो इसकी कीमतों को ऊपर नीचे कर सके लेकिन अगर हमें आंकड़ा माने तो उसकी कीमत किसी के आसपास रहेगी

Paushak Share Price Target 2030 Table

YearShare Price Target
2030 First Target₹22380
2030 Second Target₹30000

Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2030 Table

YearPaushak Share Price Target
2024 First Target₹8147
2024 Second Target₹9230
2025 First Target₹11320
2025 Second Target₹13200
2030 First Target₹22380
2030 Second Target₹30000

Fundamental Of Paushak Ltd

Market Cap₹1,914 Cr
P/B Ratio5.41
P/E Ratio37.10
Industry P/E38.23
ROE15.27%
Dividend Yield0.28%
Book Value1147.57
Face Value10

Share Holding Pattern Of Paushak Ltd

Risk Of Paushak Share

अगर हम Paushak Share रिस्क की बात करें तो इसमें सबसे वायरस क्या रहता है कि कंपनी सेक्टर में काम कर रही है इसेगवर्नमेंट के बहुत सारे रूल्स को फॉलो करना होती है और ऐसी बहुत से नियम होती है जिसकी वजह से इसे अनेक प्रकार के केमिकल को बनाने पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है हो सकता है कि जो केमिकल अभी इसके अच्छे तरीके से मार्केट में सेल हो रहे हैं

अगर कोई गवर्नमेंट की पॉलिसी आती है तो इनको उसकी वजह से थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि कुछ ऐसे केमिकल्स भी होती है जिनको बिना गवर्नमेंट की परमिशन के नहीं बनाया जा सकता और इस कंपनी में कोई ज्यादा रिस्क की बात नहीं है

इसके अलावा अगर हम कुछ अन्य रिस्क की बात करें तो कंपनी को इंडिया में ज्यादा कंपटीशन नहीं है लेकिन उनको चीन से थोड़ा बहुत कंप्लीट करने की वजह से उनकी प्राइसिंग में इफेक्ट होता है और बना प्रोडक्ट को बनाने के लिए इन्हें रॉ मैटेरियल मांगना पड़ता है अगर इस रॉ मटेरियल की

की रूप में क्रूड ऑयल मांगना पड़ता है अगर इसकी कीमत बढ़ती है तो Paushak कंपनी के बिजनेस को इफेक्ट हो सकता है

Future Of Paushak Share

Paushak कंपनी की भविष्य की बात करें तो भविष्य में इसकी काफी अधिक संभावनाएं देखने को मिल रही है पिछली 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने 181.19% से का भी अधिक का रिटर्न दिया है और अगर बिजनेस इसी तरह बरकरार रहता है तो आने वाली समय में यही ग्रुप देखने को मिल सकती है

और इसमें दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि Paushak Ltd के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है जिस कंपनी को जो भी प्रॉफिट होगा वह आने वाले समय में अपने बिजनेस में लगा सकेगी

Paushak ltd last 5 year data

निष्कर्ष

तो अब आपको पता चल गया होगा की Paushak Share Price Target 2024, 2025, 2030 पता चल गए होंगे Paushak Ltd कम्पनी वहुत ही बढ़िया तरिके से मार्केट में डटी हुई है और इसको किसी भी कंपनी से कम्पटीशन करने के जरूरत भी नहीं है क्योकि इस सेक्टर में कोई भी नयी कम्पनी को गवर्नमेंट से वहुत है ज्यादा परमिशन लेनी पड़ती है

तो अगर आप Paushak Ltd Company के Share को खरीदना चाहते है तो आप इसमें जब करेक्शन देखने को मिले तो आप इसकी थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी काम मात्रा में ले सकते है फिर आपको जब इसमें फैयदा हो तो और भी क्वांटिटी को धीरे धीरे बढ़ा सकते है लेकिन जब भी आप वित्तीय निर्णय ले तो आप अपने वित्तीय सलाहकार से सलह जरूर ले या फिर खुद से रिसर्च करे नहीं तो आपको इससे नुकशान भी हो सकता है

Share To Help





careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button