Power Mech Projects Share को मिला 2,192.41 करोड़ का ऑर्डर। स्टॉक में तेजी दर्ज
इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन में भारत के लीडिंग Power Mech Projects Share कंपनी को आंध्र प्रदेश से 2,192.41 करोड़ एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी का कुल मार्केट कैप अब बढ़कर 6,774.66 करोड़ का हो गया है।
Power Mech Projects Ltd
Power Mech Projects Share कंपनी का कामकाज
पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन में एक लीडिंग कंपनी के तौर पर उभरकर आई है, जिसकी शुरुआत हैदराबाद में 1999 में हुई थी कंपनी के अगर हम वर्तमान के कामकाज के बात करें तो कंपनी मेगा पावर प्रोजेक्ट, सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट, सब क्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट जैसे काम करती है साथ में कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश नेपाल नाइजीरिया सऊदी अरब वूमेन और अफ्रीकन जैसे देशों में भी कंपनी ने सफलतापूर्वक काम किए है।
प्रमोटर की होल्डिंग 64.0.5% की दर्ज
कंपनी के पास प्रमोटर की होल्डिंग 64.0.5% की दर्ज है, जो काफी अच्छी है, साथ में कंपनी को 473 करोड़ का कर्ज है और फ्री में कंपनी के पास 166 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,774.66 करोड़ का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.24% का दर्ज है,तो प्रॉफिट 48.46% का दर्ज है।
1 साल में 116% के रिटर्न
रिटर्न के मामले में भी कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है, कंपनी पिछले 6 महीने में 26% रिटर्न, पिछले 1 साल में 116% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 114% की रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 34% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 23.66%
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न देखते हैं, तो Power Mech Projects Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 64.05% की है, तो पब्लिक के पास होल्डिंग 17.26% की दर्ज है, DII के पास 14.53% की,तो फिर FII 4.16% होल्डिंग है और साथ में कंपनी में पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 23.66% का दर्ज किया है।
कंपनी को 2,192.41 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है
Power Mech Projects Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा 29 दिसंबर 2023 को जारी किया है, कि कंपनी को 2,192.41 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह दो आर्डर एक साथ प्राप्त हुआ है, पहले आर्डर आंध्र प्रदेश के तिरुपति के क्षेत्र में मीनाक्षी एनर्जी से 674.81 करोड़ का ऑर्डर और दूसरा आर्डर हरिद्वार देहरादून से प्राप्त हुआ है यह आर्डर नदी पर माइनिंग करना है, जिसके तहत कंपनी को 1517.60 करोड़ का आर्डर यह प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट
Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट
महिंद्रा से suzlon energy share को बड़ा ऑर्डर
100 रुपए नीचे PSU स्टॉक को मिला गुजरात से बड़ा ऑर्डर
अब कंपनी को मिला उत्तर प्रदेश सरकार से 445 करोड़ ऑर्डर