Product Manager kaise bane- प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए करें ये कोर्स
Product Manager kaise bane- क्या आप प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आपको नही पता है कि Product Manager kaise bane तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि इस फील्ड में कैरियर स्कोप क्या है? जॉब कंहा मिलेगी? कौन सा कोर्स करना होगा और उसकी फीस क्या होंगी? कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? इन सभी के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल में बताएंगे। जिससे आपको अपने कैरियर के डिसीजन लेने में कोई दिक्कत नही होगी।
roduct Manager Kaise bane- (2020) Career scope, College, Course, Fees
Product Manager Kaise bane
प्रोडक्ट मैनेजमेंट काफी डिमांडिंग कैरियर ऑप्शन है। इस फील्ड में 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद कैरियर बनाया जा सकता है। इसमें आप एमबीए से लेकर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स कर Product Manager बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। एमबीए की अवधि 2 बर्ष और डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा 1 से 2 साल तक के होते हैं। जिनको किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट कर सकते हैं। एमबीए और पीजी डिप्लोमा के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के रूप में भी ये कोर्स उपलब्ध है। हालाँकि इस कोर्स के बाद आप Product Management के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं लेकिन ये कोर्स आप बीटेक के अंतर्गत आता है। इसके लिए आपको 12वीं पीसीएम से पास हों और इसकी अवधि 4 बर्ष होती है।
Course for Career in Product Management
प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए या प्रोडक्ट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए आप नीचे बताये गए कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फील्ड में अपने कैरियर को अंजाम दे सकते हैं। वंही अगर आप इस फील्ड में MBA करते हैं तो ये आप अपने कैरियर को काफी उचाईयों तक ले जा सकते हैं। वैसे तो अनेकों कॉलेजों में ये कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन अच्छे कॉलेज चुनिंदा ही हैं। जिनमे एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।
MBA in Product Management
MBA in Brand Management
PG Diploma in product Management
PG Diploma in Brand Management
Diploma in Product Management
PG Diploma in Product and Operations Management
PG Diploma in Product and Material Management
BTech in Production and Industrial Engineering
BE in Production Engineering
BTech in Production Engineering
Career Scope as a Product Manager
कैरियर विशेषज्ञों की मानें तो स्टार्टअप्स सेक्टर और मेक इन इंडिया जैसे अभियानों से आने वाले समय मे एंटरप्रेन्योर्स की संख्या और भी बढ़ेगी। जिससे मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों में प्रोडक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल की काफी डिमांड बढ़ेगी।
भले ही Product Management कैरियर के नये विकल्प के तौर पर उभरा है, लेकिन यंहा पर ग्रोथ काफी अच्छी है। एक सर्वे के मुताबिक 10 साल के कैरियर में एक एम्प्लोयी को 3 से 4 प्रमोशन मिलते हैं। इस फील्ड की कंपनी MBA, PGDM या BTech के बाद फाइनांस, एकाउंटिंग, कंसल्टिंग के ग्रेजुएट को प्राथमिकता देती हैं। यंही नही बीबीए और मार्केटिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी एसोसिएट ब्रांड मैनेजर या मार्केटिंग असिस्टेंट के तौर पर जॉब पा सकते हैं।
आपने देखा ही होगा कि बहुत से ऐसे ब्रांड होते है जोकि मार्किट में आते ही लोगों के दिलों- दिमाग में बस जाते हैं। यही नही कुछ प्रोडक्ट के आपको स्लोगन तक याद हो जाते हैं। इस सबके पीछे brand manager की अहम भूमिका होती है।
आप गूगल के सीओ सूंदर पिचाई को तो जानते ही होंगे जोकि इस फील्ड के काफी मानी-जानी हस्ती बन चुके हैं। ऐसे प्रोडक्ट मैनेजर लोगों के मूड को परखने में माहिर होते हैं। इनकी देखरेख में ही प्रोडक्ट बनते और लांच होते हैं। यही वजह है कि आज हर छोटी- बड़ी प्रोडक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में ब्रांड डेवलपमेंट विंग में यह जॉब इन दिनों काफी डिमांड में है।
Product Manager के तौर पर जॉब कंहा मिलेगी?
आज हर फील्ड के Product प्रोडक्शन एंड मैनुफैक्चरिंग में प्रोडक्ट मैनेजर के लिए जॉब के अवसर होते हैं। इसमे आप आईटी व आईटीईएस कंपनीज, इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, ऑटोमोबाइल कंपनीज, फ़ूड मैनुफैक्चरिंग कंपनीज, मोबाइल एंड गैजेट प्रोडक्शन कंपनियों, एप एंड सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी, हेल्थकेयर, पर्सनल केअर, फार्मास्युटिकल कंपनीज के अलावा और भी अनेको सेक्टर में जॉब के भरपूर अवसर रहते हैं।
Skills For Product Manager
किसी भी कंपनी में यह काफी जिम्मेदारी वाला पद होता है। प्लानिंग और आइडिएशन इस कैरियर का अहम गुण होता है। इसलिए Product Manager को इनोवेटिव सोच और क्रिएटिव होना आवश्यक है। फाइनांस और मैथ की अच्छी जानकारी जरूरी है। इसके अलावा टीम वर्क, मार्किट ट्रेंड की समझ, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप, एनालिटिकल एबिलिटी का होना जरूरी है।
Product Manager के काम
प्रोडक्ट मैनेजर का कार्य ब्रांडिंग और प्रोडक्शन से जुड़ा होता है। यह मैनेजमेंट के अन्तगर्त ही आता है। इसमें प्रोडक्ट क्रिएशन, प्लानिंग, रिसर्च, डिजाइनिंग, मैनुफैक्चरिंग, प्राइसिंग, पैकेजिंग, लेवलिंग, ब्रांडिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग जैसी तमाम प्रक्रियाएं शामिल होती हैं।
किसी भी कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर दो तरह की आमतौर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं। पहला ये है कि प्रोडक्ट या सर्विसेज को मार्किट में बनाये रखना तथा दूसरा नए प्रोडक्ट और सर्विस को डेवलप करना। इसलिए इनको कंज्यूमर रिसर्च और मार्किट रिसर्च की भी अच्छी जानकारी हो। बॉन्डिंग और प्रमोशन इस पद का अहम हिस्सा होता है। कंपनी में Product Manager की हैसियत एक मिनी CEO की तरह होती है।
Product Manager की सैलरी
यह फील्ड हाईएस्ट सैलरी पैकेज ऑफर करती है। आपको एंट्री लेवल पर 25 से 35 हजार तक सैलरी आसानी से मिल जाती है। कुछ साल का अनुभव होने पर 80 हजार से एक लाख रुपये मिलने लगते हैं। वंही डिप्लोमा धारक को असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर 25 से 30 हजार प्रतिमाह सैलरी मिल जाती है।
Best College for Product Management Course
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली
नेसनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई यूनिवर्सिटी ऑफ अन्ना, चेन्नई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट उड़ीसा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनिंग, पुणे
बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी, उड़ीसा
उम्मीद है कि Product Manager kaise bane ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।