Psychology me Career kaise banaye- Details
Career in Psychology- क्या आप साइकोलॉजी में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप ये जानना चाहते हैं कि Psychiatrist Kaise bane। अगर आप साइकोलॉजी के फील्ड में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
इस पोस्ट में आपको Psychology me Career kaise banaye इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिलेगी। इस पोस्ट के माध्यम से आपको Psychology Course की सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी। जोकि आपके Psychology Career के लिए काफी हेल्पफुल होगी। साइकोलॉजी कैरियर स्कोप, बेस्ट इंस्टीट्यूट, Psychology Course fees एंड जॉब इन सभी के बारे में बिस्तार से बताएंगे। All Details Information about Career in Psychology and Job in Psychology.
Psychology me Career kaise banaye
आज के समय मे लोगो की लाइफ स्टाइल काफी बदल गयी है। बदलती लाइफस्टाइल के कारण Psychology के फील्ड में Career की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। आज आप चाहें कोई भी फील्ड ले लें। हर फील्ड में साइकोलोजिस्ट की जरूरत होती हैं। Psychologist बनने के लिए आपको कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना चाहिए, धैर्यवान, सेंसटिव केयरिंग, सेल्फ कॉन्फिडेंस, क्लाइंट को हैंडल और संतुष्ट करने की योग्यता होनीं चाहिए।
साइकोलॉजी में कैरियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले बैचलर इन साइकोलॉजी, मास्टर इन साइकोलॉजी जैसे कोर्स कर इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। बैचलर कोर्स की अवधि 3 बर्ष मास्टर कोर्स की अवधि 2 बर्ष होती है। मास्टर डिग्री के बाद आप स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
Career Scope in Psychology
इस फील्ड में रोजगार की कमी नही है। इन दिनों में Psychology में बेहतर कैरियर बनाया जा सकता है। Psychologist को प्राइवेट और गवर्नमेंट हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, प्राइवेट इंडस्ट्री, कॉरपोरेट हाउस आदि जगहों पर आसांनी से रोजगार मिल सकता है। इसके अलावा आप Psychology में स्पेशलाइजेशन कर सकते है, जोकि आपके Psychology Career के लिए काफी अच्छा साबित होगा। आप निम्न क्षेत्रो में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। सोशल साइकोलॉजी, कंज्यूमर साइकोलॉजी, क्लीनिकल साइकोलॉजी, चाइल्ड साइकोलॉजी, इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी, आदि।
Social Psychology- सोशल साइकोलॉजी में सामाजिक तनाव, आदतों, नशा करने वाले लोगो को इनसे छुटकारा करना शामिल होता है। एनजीओ, सरकारी समाज कल्याण विभाग, समाज सुधारो से जुड़ी एजेंसी साइकोलोजिस्ट की मदद से ही ये काम संपन्न करती हैं। इसके लिए यंहा पर समय- समय पर Psychologist की भर्ती होती रहती है।
Industrial Psychology- इसके अंतर्गत किसी भी ऑर्गनाइजेशन में कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया में साइकोलोजिस्ट की अहम भूमिका होती है। इनका काम इंटरव्यू में आये कैंडिडेट्स के विहेवियर, पर्सनालिटी, कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन आदि का आकलन करना होता है।
Consumer Psychology- जब मार्किट में आता है, तो उससे पहले कंपनी कंज्यूमर सर्वे कराती हैं। जिससे उपभोक्ताओं के पसन्द, नापसन्द, जरूरत, बाइंग विहेवियर आदि को जानने का प्रयास किया जाता है।
इसके अलावा आप चाइल्ड साइकोलॉजी, क्लीनिकल साइकोलॉजी में भी स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
Course For Psychology
- बीए/बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी
- एमए/एमएससी इन साइकोलॉजी
- पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
Salary of Psychologist
इस सेक्टर में आपको शुरुआती सैलेरी 17 से 20 हजार तक मिल जाती है। अच्छा अनुभव होने पर 50 हजार से भी ज्यादा सैलेरी पा सकते हैं।
Best Institute for Psychology Course
- जामिया मिलिया इस्लामिया,
- नई दिल्लीप्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
- जीसस एंड मेरी कॉलेज, दिल्ली
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- सोफिया कॉलेज फ़ॉर वीमेन, मुम्बई
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा
- भीमराव अमेडकर कॉलेज, दिल्ली
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ
- माउंट कारमेल कॉलेज, बंगलोर
- लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क, मद्रास
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर