Ramco Cement Share Price Target 2024, 2025, 2030 | रैमको सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025
आज किस आर्टिकल में मैं आपको Ramco Cement Share Price Target 2024, 2025, 2030 तक इसकी फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताने वाला हूं जिससे आने वाले समय में कंपनी के शेयर की क्या कीमत रहने वाली है जिसका आपको अंदाजा लग जाएगा
अगर आप भी Ramco Cement में निवेश करना चाहते हैं या फिर आपने इसमें निवेश कर दिया है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि भविष्य में Ramco Cement के शेयर की क्या कीमत रहने वाली है
यह कंपनी सीमेंट उद्योग से संबंधित है इसी की वजह से लगातार अभी सीमेंट और कंस्ट्रक्शन की कार्य में वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से सीमेंट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है
जिसकी वजह से बहुत से लोग हैं जो इस कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या फिर नहीं तो जब आप एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो आप बड़ी आसानी से निर्णय ले पाएंगे
Ramco Cement Company के बारे में
जब आप रामको सीमेंट में निवेश करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको इसके वारे में जानकारी लेना जरूरी है
CEO | Venketrama Raja |
Market Cap | ₹23,855 Cr |
Founded | 1961 |
Headquarter | Chennai |
Official Website |
Ramco Cement Share Price Target 2024
Ramco Cement का पिछले पांच सालो का डाटा देखे तो इसने अभी तक 63.18% का एक अच्छा रिटर्न दिया है जो एक एवरेज रिटर्न के हिसाब से सही है
और पिछले 6 महीना का अगर हम डाटा देखें तो 6 महीने में इसलिए 44% का पैटर्न लिया है तो आने वाली समय में काफी अच्छी ग्रोथ इस कम्पनी ने की है
इसके अलावा कम्पनी का मुख्य बिज़नेस सीमेंट ही है और अब लगातार सीमेंट की मांग बढ़ती जा रही है और आने समय में इस कम्पनी के रिवेन्यू और प्रॉफिट में भी बृद्धि होती जा रही है
सीमेंट उद्योग ही भी अभी आने वाले समय में इसमें काफी जनरल ग्रुप की चार्ज है क्योंकि जिसे जैसे भारत डेवलप होगा डेवलप करने के लिए रोड बिल्डिंग आदि बनाने के लिए सीमेंट की बहुत जरूरी आवश्यकता पड़ती है
सीमेंट के बिना कोई भी काम शुरू नहीं किया सकता है कोई भी फैक्ट्री बनाने के लिए कोई जरूरी कंपनी के लिए कंस्ट्रक्शन के कार्य में सीमेंट की जरूरत पड़ती
आने वाले समय में सीमेंट की बढ़ती मांग के कारण Ramco Cement Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट 1430 रूपए और दूसरा टारगेट 1800 रूपए तक जा सकता है तब तक के लिए आप इसे होल्ड कर सकते है
Ramco Cement Share Price Target 2024 Table
Year | Share Price Target |
2024 First | ₹1430 |
2024 Second | ₹1800 |
Ramco Cement Share Price Target 2025 In Hindi
पिछले कुछ सालों में कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी बढ़िया चल रहा है अभी सीमेंट सेक्टर में है एक मजबूत कंपनियों में से एक है
इस कंपनी के ज्यादातर जो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है वह दक्षिण भारत में तमिलनाडु में ज्यादा है और पिछली 1 साल में कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन में भी काफी वृद्धि हुई है
अब कंपनी की मैनेजमेंट का पूरा फोकस रखना में बिजनेस को पूरी भारत में फैलाना है जिसके लिए कंपनी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को अलग-अलग जगह पर लगाएगी
जैसे-जैसे Ramco Cement अपने नए-नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बनाएगी और बिजनेस को पूरे भारत में फैलाएगी तो कंपनी के शेयर की कीमतों में भी वृद्धि होगी
इस प्रकार से आने वाले समय में Ramco Cement Share Price Target 2025 में इसका पहला टारगेट 1960 रूपए तथा दूसरा टारगेट 2310 रूपए जान जाने की पूर्ण सम्भावना है
Ramco Cement Share Price Target 2025 In Hindi Table
Year | Share Price Target |
2025 First | ₹1960 |
2025 Second | ₹2310 |
Ramco Cement Share Price Target 2030
भारत एक डेवलपिंग कंट्री है जिसमे कंस्ट्रक्शन के काम चलते रहते है जिसकी वजह से सीमेंट के डिमांड भारत में हमेशा बानी ही रहती है और आने वाले समय में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ेगी
इसलिए हर एक निवेश एक लम्बे समय के लिए इसमें निवेश करने की सोच रहा है क्योकि लम्बे समय में यह स्टॉक आपके लिए एक मल्टी बेगर साबित हो सकता है |
इस कम्पनी के मार्केट में 20 से अधिक प्रोडक्ट है जिनकी डिमांड काफी ज्यादा है जिसकी वजह से कम्पनी की रेवन्यू में बढ़त होती नजर आ रही है तथा इसके पास अभी काफी अच्छे डीलर्स और उप डीलर्स है जिससे इनके प्रोडक्ट आसनी से सप्लाई हो जाते है
इस प्रकार से Ramco Cement Share Price Target 2030 तक इसका पहला टारगेट 4520 रूपए तक जा सकता है और दूसरा टारगेट 5000 रूपए तक जाने की पूर्ण समभावना है और इससे अधिक भी जा सकती है
Ramco Cement Share Price Target 2030 Table
Year | Share Price Target |
2030 First | ₹4520 |
2030 Second | ₹5000 |
Ramco Cement Share Price Target 2024, 2025, 2030 Table
Year | Share Price Target |
2024 First | ₹1430 |
2024 Second | ₹1800 |
2025 First | ₹1960 |
2025 Second | ₹2310 |
2030 First | ₹4520 |
2030 Second | ₹5000 |
Financial Of Ramco Cement Share
Market Cap | ₹23,855 Cr |
P/E Ratio | 85.19 |
P/B Ratio | 3.48 |
Dividend Yield | 0.20% |
Industry P/E | 41.55 |
Debt To Equity | 0.66 |
ROE | 4.58% |
Book Value | 290.36 |
Face Value | 1 |
Shareholding Pattern Ramco Cement Limited
Ramco Cement के शेयर होल्डिंग पैटर्न के बात करे तो यह कम्पनी के प्रोमोटर्स के पास 42.11% है और म्यूच्यूअल फण्ड में 18.27% है इसके अल्वा अन्य के पास भी जो शेयर होल्डिंग है वह नीचे दी है
Ramco Cement Share Last 5 Year Chart
Future Of Ramco Cement Share
Ramco Cement के फ्यूचर की बात करे तो यह कम्पनी के शेयर में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी और इन्होने अभी के एक न्या प्लांट 2023 में चालू किया है |
और अलावा इसने 2021 में और 2022 में भी नई नई ग्राइंडिंग यूनिट्स को चालू किया है जिसे 22 एमटीपीए की सीमेंट उत्पादन की क्षमता के साथ यह भारत सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कम्पनियो में से एक है |
और कम्पनी के मेनेजमेंट का पूरा फोकस अपने प्रोडक्ट को पूरे भारत में पहुंचना है
Risk Of Ramco Cement Share
इस कम्पनी में सबसे बड़े रिस्क की बात करे तो यह कम्पनी को अगर अपनी रेवेन्यू और प्रॉफिट को और बढ़ाना है तो इसे नई नई यूनिट्स को चालू करना होगा क्योकि जब सीमेंट की डिमांड बढ़ेगी और यह जब पूर्ती नहीं कर पायेगी तो ऐसे नुकशान होगा
दुसरे रिस्क की बात करे तो इस कम्पनी का भी ज्यादातर बिजनिस दक्षिण भारत में है तो और इसके प्लाटस भी वही पर है तो इसे देश के अन्य हिस्सों भी नए नए प्लाट्स को बनने के जरूरत है जिसके लिए इसे वहुत पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी|
FAQs
What is the PE ratio of Ramco Cements?
Ramco Cement का PE Ratio 85.19 है
क्या हमें Ramco Cement में निवेश करना चाहिए
यही आप एक लॉन्ग टर्म के लिए इस कम्पनी में निवेश करना चाहते है तो आप निवेश करने के बारे में सोच सकते है
क्या रामको सीमेंट सरकारी कंपनी है?
नहीं यह एक गैर सरकारी कम्पनी है जो पिछले 60 से भी अधिक सालो से काम कर रही है
इस आर्टिकल में अपने Ramco Cement Share Price Target 2024, 2025, 2030 तक क्या है तथा इसके फंडामेंटल्स और टेक्निकल रिपोर्ट्स आदि सभी की जानकरी हमने आपको देने का प्रयाश किया है तो आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करना और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें जरूर बताना
Share To Help