RVNL में आई 5 दिन में 55% की तेजी, इस रेलवे शेयर ने निवेशकों को बना डाला करोड़पति
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर इन दिनों अपने टॉप पिक पर चल रहा है। पिछले लगातार पांच दिनों में लगभग 55 परसेंट की तेजी इस शेयर में देखने को मिली है। रिपोर्ट की माने तो यह शेयर 52 हफ्ते के अपने हाई पर पहुंच चुका है। अपर सर्किट लगाने के साथ ही यह शेयर फिलहाल 320.75 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल..
RVNL शेयर को लेकर अपडेट जारी
आपको बता दे की 5 दिन पहले इस शेयर की कीमत मात्र 207 रुपए के आसपास थी। इन पांच दिनों में शेयर ने 55 परसेंट की तूफानी तेजी दिखाई है और अब इसका दाम ₹320.75 रुपए तक पहुंच चुका है। रेल कंपनी के शेरों का 52 हफ्ते का लो लेवल ₹56.15 है। कंपनी के इस शेर के प्रति लोगों का आकर्षण काफी तेज दिखा है।
शेयर में दिखा तूफानी तेजी
यदि आप भी रेलवे स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो (RVNL) रेल विकास निगम लिमिटेड आपके लिए फर्स्ट प्रायरिटी चॉइस बन सकती है। अगर इस शेर की तुलना पिछले 6 महीना में करें तो इस शेयर ने करीब डेढ़ सौ परसेंट की तेजी दिखाई है। इसके साथ ही इस शेर ने पिछले 1 महीने में 172.40 से बढ़कर 320.75 रुपए तक पहुंच चुका है।
जबरदस्त ग्रोथ दे रही यह यह रेलवे शेयर
आपको बता दे कि यह शेयर पहले ऐसा नहीं था बल्कि पिछले कुछ सालों में रेलवे शेयर ने काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी है। पिछले 4 साल की यदि हम तुलना करें तो इस रेल कंपनी के शेयर ने 2400 परसेंट का मुनाफा निवेशकों का दिया है। वहीं पिछले दो सालों में 763 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। इस साल इस शेयर में अब तक मात्र 20 दिन में 76 परसेंट का मुनाफा देखने को मिला है।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।