Sanghvi Movers Share को 166 करोड़ का नया ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 75.4% रिटर्न।
भारत की क्रेन रेंटल में प्रमुख कंपनी Sanghvi Movers Share को 166 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह शेयर मार्केट में कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स में काम करता है,जिसने पिछले 6 महीने में 75% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Sanghvi Movers Ltd
Sanghvi Movers Share कंपनी की जानकारी
सांघवी मूवर्स लिमिटेड भारत की क्रेन रेंटल में एक प्रमुख कंपनी है, तो एशिया की 5 नंबर की लार्जेस्ट कंपनी मानी जाती है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस पुणे में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी हाइड्रोलिक और crawler पर काम करती है,जिसका इस्तेमाल इंडस्ट्रीज और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में किया जाता है और साथ में कंपनी पावर, स्टील, सीमेंट, फर्टिलाइजर्स, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाईनरीज, मेट्रोस जैसे क्षेत्र में भी क्रेन का इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,617.15 करोड़ का
स्टॉक बाजार में इस स्टॉक की स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी क्योंकि Sanghvi Movers Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,617.15 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.48% का दर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 47.25% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 182.77 करोड़ का कर्ज है, तो 21.16 करोड़ की राशि कंपनी के पास फ्री में अवेलेबल है।
पिछले 6 महीने में कंपनी ने 75% के रिटर्न
कंपनी ने निवेशकों को लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि Sanghvi Movers Share कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है, जिस कारण रिटर्न भी लगातार अच्छी ही दिए हैं क्योंकि कंपनी पिछले 5 साल में 49% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 99% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में 169% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 75% के रिटर्न दिए हैं।
कंपनी को 166 करोड़ का नया ऑर्डर
कंपनी में एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर है उसे 166 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है तो उसमें कंपनी को प्रोवाइडिंग क्रेन,WTG इंटर कार्टिंग इंस्टॉलेशन का काम है, जो Sanghvi Movers Share कंपनी को अगले दो साल में काम पूरा भी करना है, काम का कार्यकाल जनवरी 2024 से लेकर जनवरी 2026 तक चलेगा,कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 835.60 रुपए ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 888 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 228.25 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…
सरकारी कंपनी को मिला साल के अंत में 2,673 करोड़ का ऑर्डर
100 रुपए के नीचे स्टॉक को 27,70,00,000 रुपए का आर्डर