Education

Sarkari Vakeel Kaise bane-आप भी ऐसे बन सकते हैं सरकारी वकील

Sarkari vakil kaise bane in hindi- क्या आप सरकारी वकील बनने का सपना देख रहे है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सरकारी वकील कैसे बने (How Become Government Advocate) तो इसके बारे में यंहा पर आपको कंप्लीट जानकारी मिलने वाली। अगर आप भी LLB Course कर रहे हैं या फिर करना चाहते है और इसके बाद आपको Sarkari Vakeel बनना है तो मेरी ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्फ़फुल वाली है।

Sarkari lawyer kaise bane इससे रिलेटेड आपके सारे सवालों का यंहा पर जबाब मिल जाएगा। जैसेकि इस फील्ड में कैरियर स्कोप क्या है। इसमे कैरियर बनाने के लिए किस Course की जरूरत होती है और इसकी फीस क्या होती है। इसके लिए Best Law College कौन से हैं और इनमे एडमिशन कैसे मिलता है। इन सभी के बारे में यंहा पर आपको जानने को मिलेगा। जिससे कि आप इस फील्ड को सही से जान और समझ पाएंगे और अपने कैरियर का सही डिसीजन ले पाएंगे। How Become a Government lawyer इसके बारे में अब जान लेते हैं।

Sarkari Vakeel kaise bane in hindi

फ्रेंड्स लॉ एक ऐसा कैरियर है जिसमे लॉजिकल स्किल और धौर्य को अति आवश्यक होती है। इस फील्ड में चंद दिनों में सफलता मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है। केश भी केश के प्रति बेहतरीन लॉजिकल स्किल और कॉम्युनिकेशन स्किल इस प्रोफेसन के लिए काफी मायने रखती है।

सरकारी लॉयर या वकील बनने के लिए कैंडिडेट को 12वीं के बाद लॉ में बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी। फिलहाल 12वीं के बाद आपको अगर sarakri vakeel बनने के लिए BA LLB Course करना होगा। जिसकी ड्यूरेशन 5 साल होती है। इसमे 10 सेमेस्टर होते हैं। इसके अलावा आप ग्रेजुएशन के बाद 3 बर्षीय LLB Course भी कर सकते हैं।

एलएलबी कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए विभिन्न यूनिवर्सिटीज Entrance Exam आयोजित करती हैं। आप इन एंट्रेंस एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं और इस एग्जाम को पास कर अच्छे Law College में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में आपको डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है।

Entrance Exam For LLB Course in Hindi

अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं तो आप इसके बाद आप Common Law एडमिशन टेस्ट (CLAT) एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं। यह एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है। यह एग्जाम LLB और LLM Course में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। क्लेट नेशनल लेवल का लॉ एंट्रेंस एग्जाम होता है। इसको पास करने के बाद स्टूडेंट 21 National Law यूनिवर्सिटी में से किसी मे एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

क्लैट एंट्रेंस एग्जाम कुल 2 घंटे का होता है। जिसमे 150 MCQ क्वेश्चन पूछे जाते हैं। क्लैट अंडर ग्रेजुएट एलएलबी के लिए कैंडिडेट को 12वीं कम से कम 45% अंको से पास होना चाहिए। वंही एससी/ एसटी उम्मीदवारों के 40% अंक होने आवश्यक हैं। इस एग्जाम में 12वीं क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, डिडेक्टिव रीजनिंग, करेंट अफ़ेयर, इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। गलत आंसर देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाते हैं।

क्लैट एग्जाम के अलावा भी अन्य एंट्रेंस एग्जाम भी Law Course में एडमिशन के लिए आयोजित किये जाते हैं। जैसे कि-

  • लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT)
  • आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET)
  • सिंबोसीस एंट्रेंस टेस्ट (SET)
  • जिंदाल ग्लोबल लॉ स्कूल टेस्ट

इस तरह से आप Law Course कर सकते हैं। जिसके बाद आपको Advocate के रूप में आपको बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकृत करना होगा। इसके बाद आप सरकारी वकील बनने के लिए गवर्नमेंट द्वारा आयोजित किये जाने वाले एग्जाम दे सकते हैं। जिनको क्वालीफाई करने के बाद आप Government Lawyer बन सकते हैं। गवर्नमेंट वकील आप दो तरह से बन सकते हैं। सरकारी वकील को अंग्रेजी में Prosecution Officer या Public प्रासीक्यूटर कहते हैं।

Sarkari Vakeel Entrance APO Exam

आगर आप LLB Course कर चुके हैं तो आप इसके बाद APO Exam देकर सीधे ही सरकारी वकील बन सकते हैं। Sarakri Lawyer बनने के लिए APO एग्जाम प्रत्येक बर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमे Law Greaduate स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस एपीओ एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपका Sarakri Vakeel kaise bane यानी कि सरकारी वकील बनने का सपना पूरा हो जाता है।

ये भी पढ़ें- कॉर्पोरेट लॉ में करियर कैसे बनायें

इस एग्जाम को पास करने के बाद जब आप Government Lawyer बनते हैं तो कोई भी सरकार आपको निकल नही सकती है। आपको बता दें कि APO Exam तीन पार्ट में होता है। पहला तो प्रारंभिक परीक्षा (प्रश्न वैकल्पिक प्रकार) और दूसरा एग्जाम मुख्य परीक्षा (लिखित परीक्षा) तथा तीसरा एग्जाम पर्सनालिटी टेस्ट (साक्षात्कार) होता है। इसके बाद ही आप Sarkari Advocate के तौर पर नियुक्त किये जाते हैं।

Sarkari Vakeel बनने का दूसरा तरीका अनुभव के आधार पर

जी हां दोस्तो आप बिना APO Exam दिए सिर्फ अनुभव के आधार पर भी Sarkari Vakeel बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। जिसके लिए कम से कम 7 बर्ष का अनुभव वकालत का होना जरूरी होता है। इसके साथ ही उम्र कम से कम 35 बर्ष होना आवश्यक है। इसके लिए आपकी तर्क- वितर्क करने की क्षमता एकदम अच्छी होनी चाहिए। इस तरह से sarakri Lawyer बनने के लिए आपकी राजनीति में भी पकड़ होना चाहिए। जिससे कि सरकार आपका चयन सरकारी वकील के तौर पर करे।

देखिए फ्रेंडस अगर आप अनुभव के आधार पर Sarakri Advocate बनते हैं तो आपका चयन एक सरकार के द्वारा होता है। आप तब तक इस पद रहेंगे जब तक कि वह सरकार आपको रखेगी। वंही जब वह सरकार बदल जाएगी तो नई सरकार आपको हटा सकती है वह अपने किसी परिचित वकील को अपना वकील बना सकती है। इस तरह से अगर आप अनुभव के आधार पर Government Lawyer बनते हैं तो आपको ये नुकसान हो सकते हैं। वंही जब आप APO Exam पास करने के बाद Sarkari Vakeel बनते हैं तो आप हमेशा सरकारी वकील के तौर पर कार्यरत रहेंगे। जितना कि कार्यालय होता है। कोई भी सरकार आपको अपनी इच्छा से पदमुक्त नही कर सकती है। इस तरह से आप इनमे से कोई भी तरीका चुन कर सरकारी वकील बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लॉ में करियर कैसे बनायें

Sarkari Vakeel के कार्य

सरकारी वकील का मुख्य कार्य न्यायालय के कार्यों में सहयोग देना होता है।

सरकारी वकील राज्य सरकार के मुकदमो की पैरवी करते हैं। इसके साथ ही सरकारी वकील न्यायालय में सरकार के आदेश के अनुसार मुकदमे की कार्यवाही में भाग लेते हैं।

अगर न्यायालय में पीड़ित कोई भी शख्स वकील के खर्च को वहन करने में सक्षम नही है, तो न्यायालय द्वारा उसको वकील देने की सुविधा दी जाती है। जिसके बाद वह sarkari vakeel उस पीड़ित व्यक्ति के मुक़दमें की पैरवी करता है। जिसके लिये पीड़ित व्यक्ति से किसी भी तरह का कोई शुल्क नही बसूला जाता है।

एक पब्लिक प्रोसेक्यूटर (Sarkari vakeel) राज्य के जुडिशियरी या न्याय प्रक्रिया का अहम हिस्सा होता है। जोकि न्यायालय में मुकदमा, अपील तथा कानून से जुड़े अन्य प्रक्रियाओं में भाग लेता है।

सरकारी वकील का काम केस से जुड़े सभी जरूरी पहलुओं को अदालत के समक्ष प्रस्तुत करता है और अदालत के कार्य मे सहायता करता है।

जब किसी भी केस की जांच प्रक्रिया शुरू होती है तो इसके साथ ही पब्लिक प्रोसिक्यूटर यानिकि Sarkari Vakeel का कार्य शुरू हो जाता है। पब्लिक प्रोसिक्यूटर जांच के दौरन सबूतों को एकत्र करता है और न्यायालय के सामने प्रस्तुत करता है।

प्रस्तावित बिल और बहस की तैयारी में वरिष्ठ सरकारी कर्मचारियों को निर्देशित करने का कार्य।

कानूनी दस्तावेज लिखने का कार्य

अदालत में मामलों का बचाव या मुकदमा चलाने का कार्य

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बैठकों में सरकार का प्रतिनिधित्व करने का कार्य करना।

नागरिक और आपराधिक मुकदमे को संभालने का कार्य

इसके साथ ही पर्यावरण, रोजगार, कर, भेदभाव, और न्याय पर कानून सहित विभिन्न कानूनी मुद्दों पर सरकारी सदस्यों को सलाह देने का कार्य।

Sarakri Vakeel बनने के लिये स्किल्स

बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए

बौद्धिक क्षमता

तर्क और वितर्क की अच्छी क्षमता

प्रेजेंटेशन स्किल

राइटिंग स्किल्स

कानून का अच्छा ज्ञान

मुकदमेबाजी में कुशल होना

रचनात्मक समस्या को सुलझाने की क्षमता होनी चाहिए।

विश्लेषण करने की क्षमता

Government Lawyer Employment Sector

सरकारी वकीलों की नियुक्ति कई क्षेत्रों में की जाती है जैसे कि-

  • Judiciary
  • Railways
  • Public Infrastructure
  • Public Transit
  • Public Education
  • Municipal Corporations
  • Manufacturing
  • Roadways
  • Military
  • Real Estate
  • Health Care
  • Law Enforcement
  • Political Parties
  • Construction
  • Agriculture

Best College For LLB Course in India

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बैंगलोर
  • नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
  • साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टीडज एंड रिसर्च हैदराबाद
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ला पटियाला
  • वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरीडिसियल साइंस कलकत्ता
  • राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • सिम्बोसिस लॉ स्कूल पुणे
  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल सोनीपत
  • नेेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर
  • आईएलएस लॉ स्कूल पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी देहरादून
  • गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • गोवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक
  • पश्चिम बंगाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ
    ज्यूडिशियल साइंस कोलकाता
  • चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी
  • मुम्बई यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गोहाटी
  • ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुम्बई
  • कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी
  • मद्रास यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू कानपुर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई

उम्मीद है कि Sarkari Vakeel kaise bane in hindi ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Government Lawyer kaise bane इसके बारे में डिटेल में बताया है। जोकि आपके लिए बहुत ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन सबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button