SBI 400 Days FD Scheme Amrit Kalash deadline near, check interest rate, invest, eligibility and big benefits
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
SBI 400 Days FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक की इस 400 दिन की स्पेशल FD स्कीम की डेडलाइन कई बार बढ़ाई जा चुकी है और अभी भी 30 सितंबर 2024 तक इसमें निवेश कर फायदा उठाया जा सकता है।
हर कोई अपनी कमाई से कुछ रकम बचाकर ऐसी जगह निवेश करने की योजना बनाता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ-साथ मजबूत रिटर्न भी मिले। खास तौर पर वरिष्ठ नागरिक इसी बात को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं और इसी के अनुरूप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश के लिए बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है।
जब महंगाई चरम पर होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर लोगों पर बोझ बढ़ा दिया था, तब देश के कई बैंकों ने अपनी एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को राहत दी थी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम इस मामले में काफी लोकप्रिय है, जिसका नाम अमृत कलश स्कीम (एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम) है, जिसकी समय सीमा नजदीक है।
कितना ब्याज मिल रहा है?
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम है। जिसमें आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी की तगड़ी ब्याज दर ऑफर की जाती है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इसमें और भी ज्यादा फायदा होता है, क्योंकि उनके लिए ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा यानी 7.60 फीसदी तय की गई है। एसबीआई द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद से ही यह स्कीम लोकप्रिय हो गई और इसमें निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती गई।
ये भी पढ़ें- Blue Aadhaar: क्या है ब्लू आधार कार्ड? जानिए किसके लिए बना है ये कार्ड
समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है
इस 400 दिन की एफडी स्कीम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैंक को कई बार इसकी डेडलाइन बढ़ानी पड़ी है। गौरतलब है कि इसे सबसे पहले एसबीआई ने 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था और इसकी डेडलाइन 23 जून 2023 तय की गई थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 किया गया और फिर इसे 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया। यह डेडलाइन खत्म होने से पहले एसबीआई ने इस खास एफडी स्कीम की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी थी। यानी अब इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 22 दिन बचे हैं।
ब्याज से आय की गणना?
अगर आम निवेशक इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो उन्हें सालाना 7,100 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 7,600 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. यह स्कीम 400 दिनों में मैच्योर होगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों तक निवेश करना होगा. अमृत कलश स्पेशल एफडी में आप दो करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. अब मान लीजिए कोई निवेशक 10 लाख रुपये का निवेश करता है तो सालाना उसे ब्याज से 71,000 रुपये मिलेंगे, यानी हर महीने 5,916 रुपये की इनकम. वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने 6,333 रुपये अतिरिक्त मिल सकते हैं.
आपको ब्याज राशि कब मिल सकती है
अमृत कलश योजना में निवेशक मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर ब्याज पा सकते हैं। इस विशेष एफडी जमा पर परिपक्वता ब्याज टीडीएस काटने के बाद ग्राहक के खाते में जमा किया जाएगा। आयकर अधिनियम के तहत लागू दर पर टीडीएस लगाया जाएगा। इस योजना में निवेश करने के लिए आप एसबीआई के योनो बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप ब्रांच में जाकर भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
संबंधित आलेख:-
SBI Vs HDFC Vs ICICI Vs Axis Bank या कोई और? जानिए 1 से 3 साल की FD पर कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
SBI की 4 स्पेशल FD निवेशकों को देंगी मोटा मुनाफा, जानें कितना मिल रहा है ब्याज
SBI FD या KVP में 10 साल के लिए 5 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा मुनाफा? देखें कैलकुलेशन