Shikhar Dhawan Retirement: Shikhar Dhawan announced retirement from International and Domestic cricket, know details
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह अब आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है। उन्होंने क्रिकेट के इस सफर में साथ देने के लिए प्रशंसकों का आभार भी जताया। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए।
शिखर धवन ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, “मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य था, भारत के लिए खेलना। मैं इस मुकाम को हासिल करने में सफल भी रहा, जिसके लिए मैं कई लोगों का आभारी हूं।” धवन ने सबसे पहले अपने परिवार, फिर अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा का शुक्रिया अदा किया, जिनका अब निधन हो चुका है। उन्होंने मदन शर्मा का भी शुक्रिया अदा किया, जिनसे उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे। टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने अपने साथी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया।
मैं अपने क्रिकेट के सफ़र का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद! pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— शिखर धवन (@SDhawan25) 24 अगस्त, 2024
मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं…
शिखर धवन ने कहा, “कहते हैं, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है, मैं भी अब वही करने जा रहा हूं। मैंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं दिल से इस बात से संतुष्ट हूं कि मुझे अपने देश के लिए काफी मैच खेलने का मौका मिला। मैं बीसीसीआई और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।”
धवन ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी दुख नहीं है कि वह अब अपने देश के लिए नहीं खेल पाएंगे, बल्कि उन्हें इस बात की खुशी और गर्व है कि उन्हें इतने लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
भारत का आखिरी मैच
शिखर धवन ने आखिरी बार भारत का प्रतिनिधित्व साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए किया था। दुर्भाग्य से धवन अपनी आखिरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 8 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बना पाए। यह वही मैच था जिसमें ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। भारत ने वह मैच 227 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
यह भी पढ़ें-