Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा।
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली भारत की मशहूर Siemens Share कंपनी ने अपने निवेशकों को साल 2024 में प्रति शेयर 10 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साल 2023 में भी स्टॉक ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
Siemens Ltd
Siemens Share कंपनी का कामकाज
कंपनी की शुरुआत 1847 में इसके फाउंडर werner von Siemens ने की है, यह भारत की वर्तमान में आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सर्विस और प्रोडक्ट देने का काम करती है, कंपनी के अगर हम वर्तमान के कामकाज की बात करें तो कंपनी इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, ड्राइव टेक्नोलॉजी, एनर्जी, हेल्थ केयर, मोबिलिटी ,फाइनेंसिंग और कंज्यूमर प्रोडक्ट जैसे क्षेत्र के लिए कंपनी प्रोडक्ट और सर्विस देने का काम करती है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75%
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि Siemens Share कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के पास 7,217.90 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 52.94% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,46,146.41 करोड़ का है।
3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 36.14%
निवेशकों के लिए किसी भी कंपनी की रिटर्न की जानकारी अहम होती है, इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में 31.7% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी पिछले 3 साल में 34% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में भी 34% के रिटर्न इस स्टॉक ने निवेश को को प्राप्त करके दिए और साथ में Siemens Share कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 36.14% का दर्ज है जो काफी अच्छा माना जाएगा।
कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.24% का दर्ज है, तो Siemens Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड 2023 जनवरी महीने में दिया था और अब साल 2024 के लिए भी स्टॉक ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी जो एक्स डेट है, वह 30 जनवरी 2024 की रखी गई है तो रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2024 की है, मिलने वाला डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में दिया जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा
DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।
200 रुपए के नीचे सरकारी स्टॉक को 15,000 करोड़ का ऑर्डर
75 रुपए के नीचे स्टॉक को टाटा पावर से 7,15,00,000 का ऑर्डर