Education

Social Media Meaning in Hindi

Social Media Meaning in hindi- आज के समय में सोशल मीडिया काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। ऐसे में क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि Social Media kya hai और इसका meaning क्या होता है। अगर आपको नही पता है तो इस पोस्ट में हम आपको Social Media Meaning के बारे में तो बताएंगे ही, साथ मे सोशल मीडिया क्या होता है और इससे आप लाखों रुपए महीने घर बैठे कैसे कमा सकते हैं। इन सभी के बारे में इस पोस्ट में हम डिटेल में चर्चा करेंगे। अगर आप बेरोजगार हैं और घर बैठे ही सोशल मीडिया के जरिये अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। चलिये Social Media ka Meaning kya hota hai इसके बारे में हम सबसे पहले बताते हैं। इसके बाद आगे की जानकारी देंगे।

What is Social Media Meaning in hindi

सोशल मीडिया का हिंदी में मीनिंग सामाजिक मीडिया या सामाजिक माध्यम होता है।

Social Media ka Matlab kya hota hai

सोशल मीडिया का मतलब मीडिया के ऐसे प्लेटफॉर्म से है, जिसका समाज के सभी तरह के लोग समान रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं और उस पर अपने विचार- संदेश, ऑडियो व वीडियो पब्लिश कर सकते हैं। बशर्ते किसी भी तरह की विवादित पोस्ट नही होनी चाहिए।जैसेकि फेसबुक को ही ले लो। इस पर हर कोई अपना एकाउंट बनाकर दोस्तों से चैट कर सकते हैं और ऑडियो व वीडियो शेयर कर सकते हैं। देश- विदेश की घटनाओं के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा आज के समय मे व्हाट्सएप भी काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है।

Social Media Types (सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं?)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म कई तरह के होते हैं। जैसेकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स। जिसमे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन आदि आते हैं। इसके अलावा और भी social media के प्रकार होते हैं। जिसमे से यूट्यूब बहुत ही फेमस है।

यूट्यूब पर कोई भी यूजर तमामं तरह की इन्फॉर्मेशन वीडियो के रूप में देख सकता है और इस पर वीडियो अपलोड कर सकता है। इतना ही नही, वीडियो अपलोड़ करके अच्छी खासी इनकम भी कर सकता है। पिछले कुछ समय पहले टिकटाक भी काफी इंडिया में फेमस हुआ था। चलिय जान लेते हैं, सोशल मीडिया के कितने प्रकार होते हैं।

Social Media के प्रकार

सोशल नेटवर्किंग साइट्स

वीडियो होस्टिंग साइट्स

कम्युनिटी ब्लॉग

पॉडकास्टिंग साइट्स

डिस्कशन ब्लॉग

इमेजेज शेयरिंग साइट्स

सोसल रिव्यु साइट्स

Social Media se paise kaise kamaye

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप ये निश्चित करें कि आप किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाना चाहते हैं। सबसे ज्यादा एर्निंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ब्लॉगिंग साइट्स हैं।

आपको जिस भी प्लेटफॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी हो उसी पर काम करना स्टार्ट कर सकते हैं। जैसेकि आप अगर यूट्यूब के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप एक यूट्यूब चैनल बनाएं और इस पर वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू करें। जब आपके चैनल पर अच्छे व्यू आने लगेंगे तो आपकी इनकम लाखो रुपये महीने में हो सकती है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बनें
ये भी पढ़े- मीडिया रिपोर्टर कैसे बनें?

सोशल मीडिया के लाभ और हानि क्या है?

अगर किसी भी चीज के कोई फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं। इसी तरह से अगर सोशल मीडिया के कुछ फायदे हैं तो नुकसान भी हम लोगों को भुगतने पड़ते हैं।

Social Media Benefits

सोशल मीडिया से हम पूरी दुनिया के लोगों के संपर्क में रह सकते हैं और उनसे कम्युनिकेट कर सकते हैं। सेकेंड में पूरी दुनिया की खबरों से बाक़ीब हो सकते हैं। देश के अलावा विदेशों के लोगों से भी फ्रेंडशिप कर सकते हैं। अपनी भावनाओं और विचारों को दूसरों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

दूसरों के कल्चर, रीति- रिवाज, पहनावा, बोल- चाल, खानपान, भाषा इन सभी को सोशल मीडिया के जरिये जानने का मौका मिलता है।

सोशल मीडिया का फायदा ये भी है कि आप इससे अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते हैं। बस आपको इसका पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कैसे करना है, इसके बारे में मालूम होना चाहिए।

Social Media ke Nukshan

सोशल मीडिया का आज के समय मे काफी ज्यादा गलत इस्तेमाल भी होने लगा है। जिससे इसके काफी नुकसान भी होते हैं। पहली बात तो इसका सबसे बड़ा और गलत असर तो बच्चों पर होता है। बच्चे ज्यादा टाइम तो सोशल मीडिया पर दोस्तों से चैटिंग में बिताते हैं। जिससे कि उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।

इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये काफी ज्यादा धोखाधड़ी भी होती है। सोशल मीडिया की काफी लोगों को लत लग जाती है। इस तरह लोगों का काफी टाइम बर्बाद होता है। जिससे कामकाजी लोगों का काम प्रभावित होता है और बच्चों की स्टडी का टाइम। सोशल मीडिया पर निजता भी प्रभावित हो सकती है।

किशोरावस्था में किशोर का किशोरियों के प्रति और किशोरियों का किशोरों के प्रति आकर्षण बढ़ने लगता है। ऐसे में ये लोग सोसल मीडिया पर बॉयफ्रेंड व गर्लफ्रेंड्स की तलाश करते हैं। जिससे कि उनकी एजुकेशन काफी हद तक प्रभावित होती है।

इतना ही नही सोशल मीडिया पर तमामं तरह की वीडियोज भी उपलब्ध होते हैं, जिनका दिमाग पर गलत असर पड़ता है। जिसके फलस्वरूप आप या आपका बच्चा गलत रास्ते पर जा सकता है।

सोशल मीडिया का क्या अर्थ होता है?

सोशल मीडिया का अर्थ होता है, सामाजिक माध्यम। समाज के लोगों के लिये ऐसा माध्यम जिससे कि वे अपने विचारों, भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त कर सकें। ऐसा माध्यम सोशल मीडिया कहलाता है।

सोशल मीडिया क्या है तीन उदाहरण लिखिए?

सोशल मीडिया के सबसे बड़े और फेमस उदहारण फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट हैं।

सोशल मीडिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म कौन से हैं?

वैसे तो सोशल मीडिया के काफी ज्यादा प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं, लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा वीडियो के लिए सबसे ज्यादा फेमस प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट में फेसबुक और इमेज शेयरिंग साइट में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि Social Media Meaning in hindi ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैने Social Media kya hai और इससे आप कैसे इनकम कर सकते हैं, इसके बारे में भी बताया है।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button