sterling and Wilson share को विदेश से 2.2 अरब डॉलर का ऑर्डर,स्टॉक में लगा अपर सर्किट, दूसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर
स्टॉक मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली sterling and Wilson share कंपनी को विदेश से 2.2 अरब डॉलर का एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत स्टॉक में अपर सर्किट लगा है और साथ में कंपनी में दूसरे तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसके वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशक को रिटर्न की जानकारी और जो विदेश से 2.2 अरब डॉलर का नया ऑर्डर और दूसरे तिमाही नतीजे की जानकारी विस्तार से इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd
कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई है और यह कंपनी के मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी सोलर EPC सॉल्यूशन पर काम करती है ,तो उसमें कंपनी सोलर सॉल्यूशन, डिजाइनिंग ,इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस का भी कंपनी काम करती है, तो कंपनी के वर्तमान के अगर हम सर्विसेज की बात करें तो कंपनी उसमें यूटिलिटी स्केल, सोलर रूफटॉप, फ्लोटिंग सोलर, सोलर पीवी और एनर्जी स्टोरेज ऑपरेशन, मेंटेनेंस का भी कंपनी काम करती है।
sterling and Wilson share कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,271 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.56% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,840.18 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 58.73 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
दूसरी तिमाही के नतीजे भी बेहतर
कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे बहुत ही शानदार पेश किए हैं कि कंपनी पहली बार मुनाफे में दर्ज हुई है क्योंकि sterling and Wilson share कंपनी ने 642 करोड़ के नेट सेल्स पर 14.87 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, सितंबर 2022 में कंपनी ने 213 करोड़ के नेट सेल्स पर 55 करोड़ का घाटा दर्ज किया था और साथ में कंपनी के पहले तिमाही जो जून 2023 में आए थे वहां पर कंपनी 383 करोड़ के नेट सेल्स पर 22.80 करोड़ का घाटा दर्ज किया था, मतलब कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 6 महीने में 13% रिटर्न,पिछले 1 साल में 14% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 11% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 15% गिरावट दर्ज की है,तो साथ में कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ -203.88% का दर्ज है।
विदेश से 2.2 अरब डॉलर का ऑर्डर
स्टॉक मार्केट में यह स्टॉक एक दिन में 15 रुपए बढ़त के साथ 330 रुपए पर ट्रेड कर रहा हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 408 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 253 रुपए का है, sterling and Wilson share कंपनी को विदेश से 2.2 अरब डॉलर का एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर नाइजीरिया देश मिला है और यह आर्डर कंपनी की ज्वाइंट वेंचर कंपनी सन अफ्रीका एलएलसी के लिए मिला है और यह आर्डर 961 मेगा वाट सोलर पीवी जेनरेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आर्डर मिला है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर
70 रुपए की पेनी स्टॉक को 2,50,66,684 रुपए का ऑर्डर
7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर