Surana Solar Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक की जानकारी,सुराना सोलर शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2030

सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर के साथ विंड पावर में इलेक्ट्रॉनिक कंपाउंड बनाने वाली कंपनी सुराना सोलर लिमिटेड के फ्यूचर को लेकर Surana Solar Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी आज के इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले हैं।
Surana Solar Ltd
कंपनी की शुरुआत 1978 में भारत के हैदराबाद में हुई है यह कंपनी वर्तमान में सोलर पावर, विंड पावर ऐसे दो क्षेत्र में कंपनी काम करती है, कंपनी के अगर हम उनके कामकाज के बात करें तो कंपनी सोलर पावर मॉडल, सोलर लाइटिंग और सोलर लैंटर्न्स का काम करती है और साथ में कंपनी विंड पावर में टेलीकम्युनिकेशन और मेटल प्रोसेसिंग इन्फ्रा पर भी कंपनी काम करती है।
रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करने वाले इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 38% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 65% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 103% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही रिटर्न देती है, तो Surana Solar Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको ₹60 और दूसरा टारगेट ₹80 तक जा सकता है।
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 212.08 करोड़ का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 69.88% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 170.15% का दर्ज है और साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.31% की है, कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है तो भविष्य में कंपनी ऐसी ही कर्ज मुक्त रहती है, तो Surana Solar Share Price Target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹100 और दूसरा टारगेट ₹120 तक जा सकता है।
कंपनी ने दिसंबर 2023 में अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने 4.40 करोड़ के नेट सेल्स पर 11 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 13.90 करोड़ के नेट सेल्स पर 3 लाख का मुनाफा हासिल किया था और साथ में कंपनी के अगर हम दूसरे तिमाही में देखे तो सितंबर 2023 में कंपनी 2.77 करोड़ के नेट सेल्स पर एक करोड़ का घाटा दर्ज हुआ था, तो वर्तमान के जो नतीजे हैं वह काफी बेहतर नजर आ रहे हैं और भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही नतीजा निवेशकों के सामने पेश करती है तो Surana Solar Share Price Target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको ₹150 और दूसरा टारगेट 175 रुपए तक जा सकता है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अध्ययन करते हैं तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.31% की है तो पब्लिक के पास 37.65% की DII के पास 0.04% की FlI के पास 0% की होल्डिंग दर्ज है, देखा जाए तो प्रमोटर्स के होल्डिंग 62.31% की है, जो काफी अच्छी है भविष्य में भी इससे बरक़रार रखती है, या बढ़ोतरी करती है, तो साल Surana Solar Share Price Target 2030 में इसमें पहला टारगेट आपको ₹700 और दूसरा टारगेट 775 रुपए तक जा सकता है।
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 62.31% की है जो काफी अच्छी है।
- पिछले 1 साल में 103% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी के अगर हम पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 8.34% का है जो काफी कम है।
- कंपनी के पिछले तीन साल का ROE 2% का ही दर्ज है।
- 3 साल का ROCE जो 3.49% है, जो कम नजर आ रहा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
ireda share price target 2024,2025,2026,2030
sail share price Target 2024,2025,2026,2030
Trent share price Target 2024 2025 2026 2030
Praveg Share Price Target 2024,2025,2026,2030