Tata Power Share कंपनी करेगी 700 बिलियन का इन्वेस्ट, पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 80.21%

टाटा समूह की पावर सेक्टर की Tata Power Share कंपनी ने भविष्य को लेकर 700 बिलियन का इन्वेस्ट की घोषणा कर दी गई है,असल में यह कंपनी साल 2023 में अच्छे खासी ग्रोथ के साथ एक साल में स्टॉक ने 65% के रिटर्न निवेशकों को दिए हैं और साल 2024 के लिए यह कंपनी की ओर से एक बड़ी खुशखबरी घोषणा है।
साल 2023 में निवेशकों अच्छे रिटर्न दिए
Tata Power Share जो साल 2023 में निवेशकों को कंपनी ने अच्छे रिटर्न दिए और साथ में जून महीने में 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की भी घोषणा कर दी गई थी, शुरू में यह स्टॉक जनवरी 2023 में 200 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, फिर उसके बाद उसने अगले 2 महीने में 182 रुपए का लो लेवल भी लगाया था, फिर उसके बाद एक अच्छी खासी रैली पकड़ते हुए दिसंबर के महीने आते आते यह से 340 रुपए के पार कर चुका था मतलब कंपनी निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए पिछले 1 साल में 65% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 50% के शानदार रिटर्न इन्वेस्टर को प्राप्त करके दिए हैं।
भारत में बिजली निर्माण और उसकी सप्लाई करने में भारत की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है, तो कंपनी की 18 दिसंबर 1919 में स्थापित किया गया है, कंपनी वर्तमान में भारत भर में 35 लोकेशन पर काम करती है, कंपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जेनरेशन का भी कंपनी काम करती है, कंपनी के वर्तमान के कामकाज की बात करें तो कंपनी की EV चार्जिंग सॉल्यूशन, पावर सप्लाई ट्रेडिंग और एक्सप्लोरेशन प्रोडक्शन के साथ नेचुरल गैस का भी कंपनी कामकाज संभालती है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,08,881.20 करोड़
वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,08,881.20 करोड़ का है, तो Tata Power Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 21,865.48 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.59% का, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 46.86% की दर्ज है, कंपनी के पास 295.92 करोड़ की फ्री कैश भी अवेलेबल है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 59.60% का दर्ज है।
तमिलनाडु में 700 बिलियन का निवेश
टाटा पावर कंपनी आने वाले 5 से 7 साल में तमिलनाडु में 700 बिलियन का निवेश करने वाली है, उसके तहत कंपनी सोलर और विंड यूनिट में 10 GW का बिजली का निर्माण करने वाली है, तो 2024 के लिए कंपनी ने निवेशकों को काफी अच्छी और बड़ी खबर दी है, इससे पहले दिसंबर में Tata Power Share कंपनी को राजस्थान सरकार की तरफ से 418 करोड़ का ऑर्डर और साथ में दिसंबर महीने में ही इंडियन ऑयल कंपनी के साथ भी एक बड़ी डील कंपनी ने की थी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा
25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर
10 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा