News
There will be five big changes in the iPhone 16 series before the launch, see here
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
iPhone 15 vs iPhone 16 टेक दिग्गज कंपनी Apple ने iPhone 16 की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. Apple की इस घोषणा के साथ ही करोड़ों फैन्स का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है. नई iPhone सीरीज को 9 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. Apple अपकमिंग iPhone सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगा.
अगर आप भी iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बार Apple नई सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकता है। फैंस को डिजाइन से लेकर सॉफ्टवेयर तक कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone 16 सीरीज में आपको Apple Intelligence का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। आइए आपको लॉन्च से पहले iPhone 16 में होने वाले पांच बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं।
iPhone 16 में हो सकते हैं ये पांच बड़े बदलाव
- iPhone 16 सीरीज में इस बार सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में हो सकता है। Apple नई iPhone सीरीज को नए डिजाइन के साथ बाजार में उतार सकता है। इसके अलावा सीरीज के सभी फोन में पतले बेजल मिल सकते हैं। इस बार पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
- एप्पल ने आईफोन 15 की प्रो सीरीज में एक्शन बटन दिया था, लेकिन इस बार कंपनी आईफोन 16 सीरीज के बेस वेरिएंट से ही एक्शन बटन दे सकती है।
- iPhone 16 को लेकर आ रही लीक्स के मुताबिक, इस बार Apple नई सीरीज के सभी स्मार्टफोन को A18 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है। इससे पहले कंपनी सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही नए चिपसेट का सपोर्ट देती थी। A18 चिपसेट के साथ ग्राहकों को दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
- iPhone 16 सीरीज इस बार Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ बाजार में दस्तक दे सकती है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। यह सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव होगा।
- iPhone 16 सीरीज में कैमरा सेटअप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो iPhone 16 में ग्राहकों को वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है। सीरीज के प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी कैमरे के साथ AI फीचर्स भी जोड़ सकती है। कंपनी प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें: