TRAI New Rule: These SIM cards will be blacklisted from September 1, know details
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
TRAI New Rule: अगर आप स्पैम कॉल से परेशान हैं तो जल्द ही आपको इस झंझट से राहत मिलने वाली है। ऐसे में सरकार एक नया नियम बनाने की तैयारी कर रही है। जिसे 1 सितंबर से लागू किया जा सकता है। इस नियम में पर्सनल नंबर से कॉल और मैसेज करके परेशान करने वालों का सिम कार्ड 2 साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।
1 सितंबर से देश में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक नया नियम लागू करने की तैयारी कर रही है। ट्राई की ओर से यह नया नियम फर्जी और स्पैम कॉल को रोकने और खत्म करने की कड़ी में लाया जा रहा है। दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नया अपडेट जारी किया है। दूरसंचार विभाग ने ट्राई के नए फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस नियम के लागू होने के बाद अनचाहे कॉल की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। इसके लिए सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि सरकार टेलीकॉम सेक्टर में अनचाहे कॉल के जरिए धोखाधड़ी को रोकने के लिए काफी समय से काम कर रही है। ट्राई की ओर से जारी यह नियम 1 सितंबर 2024 से लागू हो जाएगा। सरकार की ओर से देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं।
क्या हैं नए नियम
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई अपने पर्सनल मोबाइल नंबर से टेलीमार्केटिंग कॉल करता है तो उस मोबाइल नंबर को 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। दरअसल सरकार की तरफ से टेलीमार्केटिंग के लिए नई मोबाइल नंबर सीरीज जारी की गई है। दूरसंचार विभाग ने वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए नई 160 नंबर सीरीज शुरू की है। ऐसे में बैंकिंग और बीमा सेक्टर को 160 नंबर सीरीज से प्रमोशनल कॉल और मैसेज करने होंगे। ट्राई ने 8 अगस्त को टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल, जियो, बीएसएनएल, वीआई, एमटीएनएल समेत टेलीमार्केटर्स के साथ मीटिंग की थी। जिसमें मार्केटिंग कॉल और मैसेज को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
अनचाहे कॉल और मैसेज से मिलेगी मुक्ति
नए नियम के लागू होने के बाद लोगों को अनचाहे कॉल और मैसेज से परेशान नहीं होना पड़ेगा। नए नियम में ऑटोमेटिक जेनरेटेड कॉल/रोबोटिक कॉल और मैसेज को भी शामिल किया गया है। ट्राई के इस एक्शन प्लान के बाद अनचाहे कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी।