TV Anchor kaise bane- एंकर बनना है तो ये स्किल जरुरी हैं..
फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि TV Anchor Kaise Bane। अगर आप भी TV एंकरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। टीवी एंकरिंग में कैरियर बनाने वाले युवाओं को ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट में मैंने TV Anchor Kaise bane इससे रीलेटेड हर जानकारी विस्तार से दी है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको TV Anchoring Career से जुड़ी हर तरह की इन्फॉर्मेशन मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से TV Anchor बन सकें।
TV Anchor kaise Bane
फ्रेंड्स अगर आप TV Anchor या News Anchor बनना चाहते हैं। तो इसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल स्ट्रांग होनीं चाहिए। बेझिझक बोलने का तरीका और कैमरे के सामने बोलने का साहस होना चाहिए। आपका लुक कैमरा फ्रेंडली हो। आपके बोलने के अंदाज से लोग आकर्षित हों। इसके साथ ही TV Anchor बनने के लिए आप मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े कोर्स करें।
जिससे आपको इस फील्ड के बारे में अच्छी जानकारी हो जाएगी। मीडिया से रीलेटेड आप डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट में से कोई कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स को करने के बाद आप किसी भी Media Production हाउस में TV Anchoring के फील्ड में इंटर्नशिप करें। इंटर्नशिप से ही आपको इस क्षेत्र का वास्तविक ज्ञान होगा। जोकि आपको एक अच्छा TV Anchor बनने में मदद करेगा।
इंटर्नशिप किसी अच्छे मीडिया प्रोडक्शन हाउस में ही करें। इसके साथ ही इंटर्नशिप के दौरान सीखने पर ज्यादा फोकस करें। अगर इंटर्नशिप के दौरान आपका काम आपके बॉस को पसन्द आ गया तो आपको यंही से जॉब मिल सकती है। बहुत से लोगों को इंटर्नशिप से ही जॉब आफर हो जाती है। इंटर्नशिप आपके पास बहुत अच्छा मौका होता है। जंहा पर आपको इस फील्ड की प्रैक्टिल जानकारी मिलती है।
जो आपके भविष्य में काम आएगी। इंटर्नशिप कंपलीट करने के बाद आप Media Houses में TV Anchor या News एंकर के तौर पर काम करने का मौका पा सकते हैं। TV Anchoring में जॉब पाने के लिए आप मीडिया प्रोडक्शन हाउस में अप्लाई करें। इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू में आपकी TV Anchor से रीलेटेड बौद्धिक क्षमता की जांच परख की जाती है। इसके बाद आप TV Anchor बन जाते हैं।
Career Scope as a TV Anchor
वर्तमान समय मे TV Anchoring में बेहतरीन कैरियर बनाया जा सकता है। आज के समय मे फ़िल्म और मीडिया इंडस्ट्री युवाओं की पहली पसंद है। क्योंकि इस क्षेत्र में दाम के साथ नाम भी होता हैं। अधिकांश लोग ग्लैमर को देख इस फील्ड में आ रहे हैं। इस समय टीवी एंकरिंग में भी बहुत से कैरियर के ऑप्शन खुल गए हैं। TV Anchoring में भी आप न्यूज़ चैनल में News Anchor बन सकते हैं।
इसके अलावा आप विभिन्न TV शो, रियलिटी शो होस्ट कर सकते हैं । कमर्शियल फिल्में, बॉलीवुड फिल्मों में भी आप कैरियर बना सकते हैं। आज के समय मे क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे प्रोग्राम काफी तेजी से बन रहे हैं। आप इनमें भी TV Anchor बन सकते हैं। मीडिया इंडस्ट्री में दिन- प्रतिदिन नए-नए प्रोजेक्ट बन रहे हैं। जंहा पर कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप बहुत आसानी से इस फील्ड में अच्छा मुकाम पा सकते हैं।
Career Option as a TV Anchor
- आप न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकरिंग कर सकते हैं।
- रियलिटी शो, टीवी शो में टीवी एंकर बनकर शो होस्ट कर सकते हैं।
- क्राइम पेट्रोल, दंगल, सावधान इंडिया जैसे प्रोग्राम में भी टीवी एंकरिंग कर सकते हैं।
- बॉलीवुड और एक्टिंग में भी कैरियर बना सकते हैं।
- वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।
- आरजे और वीजे के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।
- आजकल तो यूट्यूब पर भी न्यूज़ चैनल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। आप यूट्यूब न्यूज़ चैनल में भी न्यूज़ एंकर बन सकते हैं। अपना भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।
Skills for TV Anchor
टीवी एंकरिंग में कैरियर बनाने वाले युवाओं इन स्किल्स का होना बहुत जरूरी है।
गुड़ कंम्यूनकेशन स्किल
कैमरा फ्रेंडली होना
बेझिझक बोलने का अंदाज
हिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञान
समसामयिक मुद्दों की जानकारी
प्रेजेंटेबल पर्सनालिटी
सेल्फ कॉन्फिडेंस
स्क्रिप्ट राइटिंग
Course For TV Anchor
मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशनबैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कंम्यूनकेशनडिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशनएमएससी इन मास कम्युनिकेशनबीएससी इन मास कम्युनिकेशनपीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कंम्यूनकेशनबैचलर इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्मडिप्लोमा इन टीवी एंकरिंगसर्टिफिकेट इन टीवी एंकरिंग
Qualification For TV Anchor Course
टीवी एंकरिंग से रीलेटेड करने के लिए आप कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों।अगर आप मास्टर इन मास कंम्यूनकेशन या एमएससी इन मास कंम्यूनकेशन कोर्स करना चाहते हैं। तो आप बीएससी इन मास कंम्यूनकेशन या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन हों। इस कोर्स की फीस 40 से 90 हजार प्रतिबर्ष होती है। ये कोर्स 2 बर्ष का होता है।
इसी तरह बीएससी इन मास कम्युनिकेशन या बैचलर इन मास कम्युनिकेशन कोर्स की फीस 40 हजार से 80 हजार प्रतिबर्ष होती है। ये कोर्स 3 बर्ष का होता है। इसके लिए आवश्यक योग्यता 12वीं हैं।
डिप्लोमा इन मास कंम्यूनकेशन की अवधि 2 बर्ष होती है। इसकी फीस 40 से 50 हजार प्रतिबर्ष होती है। इस कोर्स को 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा इन मास कंम्यूनकेशन 1 बर्ष का कोर्स होता है। इसकी फीस भी 30 से 50 हजार होती है। इसके लिए आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन है।
सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा इन टीवी एंकरिंग के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इनकीं अवधि 1 बर्ष से 6 माह तक होती है। इनकीं फीस 50 हजार से 1 लाख तक होती है। चुकी ये स्पेशलाइजेशन कोर्स होता है। इसलिए इसकी फीस अधिक होती है।
ये भी पढ़े:
कैसे मिलेगा एडमिशन
गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। परीक्षा पास करने वालों को ही एडमिशन मिलता है।वंही प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन डायरेक्ट या मेरिट के आधार पर भी मिल जाता है।
TV Anchor सैलेरी
टीवी एंकर या न्यूज़ एंकर की सैलरी बहुत आकर्षक होती है। शुरआत में 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं। अनुभव होने के बाद लाखो करोड़ो रूपये सैलेरी मिलती हैं। इस क्षेत्र में पैसे की कमी नही है। बस टैलेंट आपके पास होना चाहिए।
Best Institute For mass communication and TV Anchoring course
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कंम्यूनकेशन, पुणे
दिल्ली यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
Isomes इंस्टीट्यूट ऑफ मास कंम्यूनकेशन, दिल्ली
MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
क्राफ्ट फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
लखनऊ यूनिवर्सिटी
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट
ऐशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नॉएडा
आरके फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
प्रांस मीडिया इंस्टिट्यूट, दिल्ली
गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
फ्रेंड्स इनके अलावा और भी बहुत सारे इंडिया में बेस्ट मीडिया कॉलेज है। आप किसी भी अच्छे कॉलेज से इन कोर्स को कर सकते हैं। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले अच्छी तरह जांच- पड़ताल कर लें। जिस कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट सही हो वंही से इस कोर्स को करें। मेरी राय माने तो आप गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इन कोर्स को करें।
फ्रेंड्स हमे उम्मीद है कि आपको हमारी ये जानकारी TV Anchor kaise bane पसन्द आयी होगी। अगर आपके मन मे फिर भी कोई डाउट है, तो हमे कॉमेंट करें। हम उसका समाधान करेंगे। अगर हमरीं ये पोस्ट अच्छी लगी है, तो कॉमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताएं। धन्यवाद